जापान की दिग्गज निवेश फर्म ने Ola Electric में घटाई 2% हिस्सेदारी, स्टॉक पर बरसा कहर, 3 महीने में 22.5% टूटा
एक प्रमुख निवेशक के हालिया फैसले ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर के एक स्टॉक को फिर चर्चा में ला दिया है. लगातार दबाव में चल रहे शेयर में बिकवाली बढ़ी है, जिससे निवेशकों के बीच हिस्सेदारी, भरोसे और आगे की दिशा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
Ola Electric Stock: शेयर बाजार में पहले से दबाव झेल रही Ola Electric Mobility Ltd को एक और झटका लगा है. कंपनी में शुरुआती निवेशक रहे जापान की दिग्गज निवेश फर्म SoftBank ने अपनी हिस्सेदारी का एक और हिस्सा बेच दिया है. इस बिक्री का असर सीधे शेयर की कीमत पर दिखा, जहां Ola Electric का स्टॉक फिसलकर 39 रुपये के आसपास आ गया.
SoftBank ने कितनी हिस्सेदारी बेची
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, SoftBank ने अपनी निवेश इकाई SVF II Ostrich (DE) LLC के जरिए Ola Electric में 2.15 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. इस दौरान कुल 9.46 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर बाजार में उतारे गए. ये बिक्री 3 सितंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 के बीच अलग-अलग चरणों में की गई. 5 जनवरी 2026 को हुई बिक्री SEBI के 2 फीसदी थ्रेशहोल्ड को पार कर गई, जिसके बाद इसकी जानकारी सार्वजनिक की गई.
इस लेनदेन के बाद Ola Electric में SVF II Ostrich (DE) LLC की हिस्सेदारी 15.68 फीसदी से घटकर 13.53 फीसदी रह गई है. इससे पहले भी SoftBank ने साल 2025 में जुलाई से सितंबर के बीच करीब 9.49 करोड़ शेयर बेचकर अपनी हिस्सेदारी 17.83 फीसदी से घटाकर 15.68 फीसदी कर दी थी. यानी लगातार बिक्री से SoftBank की पकड़ कंपनी में कमजोर होती जा रही है.
शेयर पर क्या पड़ा असर
SoftBank के इस फैसले का असर Ola Electric के शेयर पर साफ दिखा. खबर के बाद शेयर में 2.67 फीसदी की गिरावट आई और भाव 39.43 रुपये पर बंद हुआ. यह गिरावट नई नहीं है. बीते तीन महीनों में ही Ola Electric का शेयर करीब 22.5 फीसदी टूट चुका है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ी है.
मौजूदा समय में Ola Electric का मार्केट कैप करीब 17,851 करोड़ रुपये के आसपास है. लगातार हिस्सेदारी बिक्री और कमजोर शेयर प्रदर्शन ने निवेशकों के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं. बाजार इसे शुरुआती निवेशकों के आंशिक एग्जिट के तौर पर देख रहा है, लेकिन इससे स्टॉक पर दबाव जरूर बना है.
यह भी पढ़ें: भारत का 8 GW डेटा सेंटर सपना! पावर कंपनियों पर दारोमदार, 2 स्टॉक्स कतार में सबसे आगे, RoCE-RoE काफी हाई
SoftBank जैसी बड़ी निवेशक के कदम को बाजार हमेशा गंभीरता से लेता है. ऐसे में आने वाले दिनों में Ola Electric के शेयरों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. निवेशकों के लिए जरूरी है कि वे कंपनी के फंडामेंटल्स, बिक्री के आंकड़े और भविष्य की रणनीति पर नजर बनाए रखें, क्योंकि फिलहाल स्टॉक सेंटीमेंट कमजोर दिखाई दे रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.