फार्मा सेक्टर के ये 3 शेयर बनेंगे रिटर्न के बादशाह, जेफरीज ने बता दी मजबूती और कमजोरी, जानें- टारगेट प्राइस
भारतीय कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CRDMO) की जर्नी एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां बड़ी फार्मा कंपनियों से लेकर ग्लोबल कैपिटल और पब्लिक मार्केट तक का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर टारगेट दिया है. आइए टॉप कंपनियों के शेयरों का आउटलुक देख लेते हैं.
CRDMO Share Target: भारतीय कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CRDMO) की जर्नी एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां बड़ी फार्मा कंपनियों से लेकर ग्लोबल कैपिटल और पब्लिक मार्केट तक का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. भारतीय CRDMO अब 40-50 अरब अमेरिकी डॉलर के मार्केट कैप का उद्योग है. इसमें इन संगठनों की ज्वाइंट CRDMO सेल्स 3 अरब अमेरिकी डॉलर है. एक दशक पहले, भारतीय CDMO को अर्ध-रासायनिक/विशिष्ट-केमिकल फर्म माना जाता था और आज की तुलना में बहुत कम मल्टीपल पर कारोबार होता था. जबकि भारतीय CRO मुख्य रूप से डीएमपीके और बायो-इक्विलैंस स्टडी करने वाले संगठन थे. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर टारगेट दिया है. आइए टॉप कंपनियों के शेयरों का आउटलुक देख लेते हैं.
डिविज लैब्स
अपने ट्रैक रिकॉर्ड और घरेलू निवेशकों के बीच अच्छी पकड़ के कारण, यह इस सेक्टर का सबसे पसंदीदा नाम है. एंट्रेसो की बिक्री का क्या होगा और इसे कैसे पूरा किया जा सकता है, इस बारे में कुछ शॉर्ट टर्म भविष्य की चिंताएं (अगली 4 तिमाहियाँ) हैं. अधिकांश निवेशक इस बात से सहमत हैं कि डिविज में मिड से लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावना सबसे अच्छी है. लेकिन कुछ चिंताएं भी जताई गईं कि क्या सभी ग्रोथ कीमतें पहले ही तय हो चुकी हैं और नेगेटिव अनुमान इतने अधिक हैं कि उन्हें पूरा नहीं किया जा सकता.
जेफरीज ने डिविज लैब्स पर बाय रेटिंग के साथ 7,150 रुपये का टारगेट दिया है. यानी शेयर में 19 फीसदी से अधिक उछाल की संभावना है. डिविज लैब्स के शेयर शुक्रवार 12 सितंबर को 6,049.00 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
साई लाइफ
अच्छे नतीजों ने इस नाम पर भरोसा जगाया है और प्रोजेक्ट विजिबलिटी पिछली कुछ तिमाहियों में काफी बेहतर हुई है, जो ग्रोथ को गति दे सकती है. निवेशक इस सेक्टर में साई को एक प्रमुख विकल्प के रूप में स्वीकार कर रहे थे, लेकिन उन्हें आसान रिटर्न मिलने की उम्मीद है और ज्यादातर रिवैल्यूएशन पीछे छूट चुका है. कई निवेशकों ने सवाल उठाया कि क्या आगे भी मजबूत नतीजे देखने को मिल सकते हैं या फिर पहली तिमाही एकमुश्त बिक्री से प्रेरित थी.
जेफरीज ने साई लाइफसाइंसेज पर बाय रेटिंग के साथ 1,100 रुपये का टारगेट दिया है. यानी शेयर में आने वाले दिनों में 27 फीसदी का उछाल आ सकता है. शुक्रवार को यह शेयर 877.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
पिरामल फार्मा
सबसे बड़ा सवाल है कि कंपनी का प्रमुख प्रोडक्ट नूरटेक (जेफ रिसर्च के अनुसार) कब वापसी करेगा, जिसका स्टॉक कम किया जा रहा है और क्या इसके बारे में निश्चितता है कि यह वित्त वर्ष 27 में 40-60 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बिक्री तक पहुंच जाएगा. निवेशकों को यह साफ नहीं है कि नूरटेक के लिए कौन सा बाजार किस सीआरडीएमओ द्वारा ऑपरेटेड है. क्योंकि एक अन्य भारतीय सीआरडीएमओ भी नूरटेक बनाती है. सबसे बडी चिंता लगातार कम रिटर्न रेश्यो, बैलेंस शीट और कैशफ्लो गाइडेंस के पालन न करने को लेकर हैं.
जेफरीज ने पिरामल फार्मा पर बाय रेटिंग के साथ 260 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर में 30 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है. शुक्रवार को पिरामल फार्मा के शेयर 199.84 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.