
भारत-पाक जंग के बीच Jefferies की आई बड़ी Warning!
Jefferies के विश्लेषकों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण शेयर मार्केट में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है. लेकिन वो गिरावट काफी लंबे समय तक नहीं चलेगी. अगर आपको एक उदाहरण के तौर पर बताएं तो जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई साल 2016 में और फिर एयर स्ट्राइक हुई थी साल 2019 में तो उस समय मार्केट में थोड़ी अस्थिरता आई थी लेकिन बाद में रिकवर हो गया था. Jefferies के विश्लेषक कहते हैं कि भारत-पाकिस्तान तनाव से शेयर मार्केट में अल्पकालिक गिरावट संभव है। हालांकि, यह लंबे समय तक नहीं रहेगी. उदाहरण के तौर पर, 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की एयर स्ट्राइक के दौरान मार्केट में अस्थिरता आई, लेकिन बाद में यह रिकवर हो गया.
More Videos

IGL, Adani, Swiggy, Paras Def, YES Bank, Tata Motors, Paytm, Bharat Forge में बड़ी हलचल

India Pak War से सहमेगा Share Market, Samir Arora ने बताया जंग हुई तो बाजार का क्या होगा?

भारत-पाक संघर्ष और ग्लोबल टैरिफ की टेंशन के बीच क्या रहेगा बाजार का रुख, किस सेक्टर में करें निवेश?
