भयंकर सेल! इन 2 को छोड़ 44% तक टूटे ज्वेलरी स्टॉक्स, जानें किसने डुबाया पैसा और क्यों बिकवाली तेज?
हाल ही में लिस्ट हुए शेयरों की हालत भी कुछ खास नहीं रही. PN Gadgil करीब 15 फीसदी टूटा है. Bluestone Jewellery करीब 1 फीसदी नीचे है. Motisons Jewellers सबसे ज्यादा पिटा है और इसमें करीब 45 फीसदी की गिरावट आई है
एक तरफ सोने की कीमतें बीते एक साल में 70 फीसदी से ज्यादा उछल चुकी हैं, वहीं दूसरी तरफ ज्वेलरी सेक्टर के शेयर निवेशकों को निराश कर रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टॉप 10 जेम्स और ज्वेलरी कंपनियों में से 8 शेयर दलाल स्ट्रीट पर लाल निशान में हैं. Titan और Thangamayil Jewellery को छोड़ दें तो बाकी बड़े नामों के शेयरों में साल भर में 15 से 45 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. Titan का शेयर करीब 17 फीसदी और Thangamayil Jewellery का शेयर करीब 72 फीसदी चढ़ा है, जबकि बाकी सेक्टर सोने की तेजी का फायदा नहीं उठा पाया.
कौन से ज्वेलरी शेयर सबसे ज्यादा टूटे
- PC Jeweller इस लिस्ट में सबसे बड़ा पिछड़ू साबित हुआ है. शेयर एक साल में करीब 44 फीसदी टूट चुका है.
- Senco Gold का शेयर करीब 43.5 फीसदी गिरा है.
- Kalyan Jewellers में करीब 35 फीसदी की गिरावट आई है.
- Sky Gold and Diamonds का शेयर लगभग 38 फीसदी नीचे है.
हाल ही में लिस्ट हुए शेयरों की हालत भी कुछ खास नहीं रही. PN Gadgil करीब 15 फीसदी टूटा है. Bluestone Jewellery करीब 1 फीसदी नीचे है. Motisons Jewellers सबसे ज्यादा पिटा है और इसमें करीब 45 फीसदी की गिरावट आई है
कच्चा माल महंगा होने का दबाव
जानकारों का कहना है कि सोना ज्वेलर्स के लिए मुनाफे का जरिया नहीं बल्कि कच्चा माल है. जब सोने की कीमत तेजी से बढ़ती है तो ज्वेलरी कंपनियों की लागत और वर्किंग कैपिटल की जरूरत बढ़ जाती है. इससे मार्जिन पर दबाव आता है और ग्राहक भी महंगी कीमतों के चलते खरीद टालने लगते हैं.
वॉल्यूम ग्रोथ कमजोर
सोना महंगा होने पर ग्राहक हल्की ज्वेलरी खरीदते हैं या खरीद को टाल देते हैं. इससे बिक्री की मात्रा घटती है और कंपनियों की कमाई पर असर पड़ता है. शादी और त्योहारों के सीजन में यह असर और साफ नजर आता है क्योंकि इस दौरान ग्राहक कीमत को लेकर ज्यादा संवेदनशील होते हैं. Titan जैसी कंपनियां मजबूत ब्रांड, बेहतर प्राइसिंग पावर और सही हेजिंग की वजह से इस दबाव को दूसरों से बेहतर संभाल लेती हैं.
ग्राहकों के व्यवहार में भी बदलाव
इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि रिकॉर्ड ऊंचे दामों पर ग्राहक थोड़ा इंतजार की नीति अपना रहे हैं. कुछ लोगों को लगता है कि दाम आगे और बढ़ सकते हैं, इसलिए वे खरीदारी कर रहे हैं, जबकि कुछ कीमतें ठंडी होने का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- गोली की स्पीड से भागा ये स्टॉक! FIIs ने खरीदे करोड़ों शेयर, भाव 50 पैसे से कम; Adidas-FILA हैं क्लाइंट
रुपये की कमजोरी ने बढ़ाई मुश्किल
रुपये में कमजोरी की वजह से भारतीय बाजार में सोना और महंगा हो गया है. इससे ज्वेलर्स के लिए स्टॉक कब और कितना खरीदें यह तय करना और मुश्किल हो गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.