फार्मा स्टॉक्स में बड़ी बिकवाली: 52-वीक हाई से 44 फीसदी तक टूटे शेयर, विदेशों तक फैला इनका धंधा
US FDA जैसी रेगुलेटरी एजेंसियों की सख्ती, प्लांट अप्रूवल और नए प्रोडक्ट लॉन्च को लेकर अनिश्चितता, सप्लाई चेन में दिक्कतें और कच्चे माल की बढ़ती लागत ने सेक्टर पर दबाव डाला है. नतीजा यह है कि कुछ फार्मा शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 44 फीसदी तक टूट चुके हैं.
साल 2025 में फार्मा सेक्टर में जबरदस्त उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कई वजहों से निवेशक अलर्ट हुए हैं. इसका असर फार्मा शेयरों पर साफ नजर आ रहा है. US FDA जैसी रेगुलेटरी एजेंसियों की सख्ती, प्लांट अप्रूवल और नए प्रोडक्ट लॉन्च को लेकर अनिश्चितता, सप्लाई चेन में दिक्कतें और कच्चे माल की बढ़ती लागत ने सेक्टर पर दबाव डाला है. पहले आई तेज तेजी के बाद कई शेयरों में मुनाफावसूली भी देखने को मिली. नतीजा यह है कि कुछ फार्मा शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 44 फीसदी तक टूट चुके हैं.
Marksans Pharma
Marksans Pharma रिसर्च, मैन्युफैक्चरिंग और ग्लोबल मार्केट में जेनेरिक दवाओं की मार्केटिंग के कारोबार में है. कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स को US FDA, UK MHRA और ऑस्ट्रेलियन TGA जैसी बड़ी रेगुलेटरी एजेंसियों से मंजूरी मिली हुई है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो कार्डियोवैस्कुलर, सेंट्रल नर्वस सिस्टम, एंटी डायबिटिक, पेन मैनेजमेंट, गैस्ट्रो और एंटी एलर्जी जैसे सेगमेंट में फैला हुआ है.
22 दिसंबर 2025 तक Marksans Pharma का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 44 फीसदी टूट चुका है. फिलहाल शेयर करीब 187.26 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 4.42 फीसदी गिरा है. तिमाही आधार पर इसमें 2.83 फीसदी की तेजी है, जबकि सालाना आधार पर शेयर करीब 42.69 फीसदी नीचे है.
Akums Drugs and Pharmaceuticals
Akums Drugs and Pharma देश की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी यानी CDMO है. कंपनी अब तक 4100 से ज्यादा कमर्शियल फॉर्मुलेशंस डेवलप कर चुकी है. इसके प्रोडक्ट्स 60 से ज्यादा डोज फॉर्म्स में उपलब्ध हैं. कार्डियो डायबिटीज, न्यूरोलॉजी, गायनेकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंटी इंफेक्टिव, रेस्पिरेटरी और मल्टी विटामिन जैसे कई सेगमेंट में कंपनी की मजबूत मौजूदगी है.
22 दिसंबर 2025 तक Akums Drugs and Pharma का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 38 फीसदी टूट चुका है. शेयर फिलहाल करीब 441 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले तीन महीनों में शेयर करीब 10.34 फीसदी नीचे है और एक साल में करीब 25.35 फीसदी गिर चुका है.
Piramal Pharma
Piramal Pharma के पास 17 ग्लोबल डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं और कंपनी 100 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है. यह Piramal Group का हिस्सा है, जिसकी मौजूदगी फार्मा के साथ साथ फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल एस्टेट में भी है.
22 दिसंबर 2025 तक Piramal Pharma का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 38 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. फिलहाल शेयर करीब 178 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले तीन महीनों में शेयर करीब 17 फीसदी टूटा है और सालाना आधार पर इसमें करीब 36.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
इसे भी पढ़ें- गोली की स्पीड से भागा ये स्टॉक! FIIs ने खरीदे करोड़ों शेयर, भाव 50 पैसे से कम; Adidas-FILA हैं क्लाइंट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.