JP Morgan की सलाह इन मेटल दिग्गजों पर लगाएं दांव, कहा– ‘बारिश खत्म पर, मोरों का नाचना रहेगा जारी’
JP Morgan का कहना है कि मेटल सेक्टर की रैली अभी थमी नहीं है. ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को चुनिंदा दिग्गज मेटल स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है और 20-25% तक के तगड़े रिटर्न की उम्मीद जताई है. रिपोर्ट के मुताबिक नीतिगत सपोर्ट, मांग में तेजी और ग्लोबल प्राइस रिकवरी इस सेक्टर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है.
भारत के मेटल सेक्टर में तेजी का दौर जारी है. JP Morgan की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक निफ्टी मेटल इंडेक्स ने पिछले छह महीने में 20% का रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी सिर्फ 8% बढ़ा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि भले ही ‘बारिश खत्म हो चुकी है, लेकिन मोरों का नाचना जारी रहेगा.’ मोटे तौर पर ब्रोकरेज रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटल सेक्टर में कई पॉजिटिव बदलाव के चलते आई रैली, आगे भी जारी रहेगी. हालांकि, अब कुछ स्टॉक ही खासतौर पर ग्रोथ कर पाएंगे.
किन स्टॉक्स पर लगाएं दांव?
रिपोर्ट में कहा गया है कि अब पूरा मेटल सेक्टर रैली करेगा, यह नहीं कहा जा सकता है. लेकिन, Tata Steel और JSW Steel इस रैली के अगले लीडर हों सकते हैं. इसके साथ ही रिपोर्ट में निवेशकों को कोल इंडिया और NMDC को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
मेटल सेक्टर में मजबूती के संकेत
रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी नीतियों, GST कटौती और अंतरराष्ट्रीय डिमांड में सुधार के चलते भारत के मेटल सेक्टर ने जोरदार रैली की है. बहरहाल, चीन की तरफ से उत्पादन में कटौती और यूरोप में आयात कोटा घटाने की खबरों ने ग्लोबल प्राइस को सपोर्ट दिया है. JP Morgan का कहना है कि, इन्हीं स्थितियों को देखते हुए कहा गया है कि “बारिश थम चुकी है, लेकिन मोर अभी भी नाच रहे हैं”, यानी कुछ स्पेसिफिक स्टॉक्स में अब भी अपसाइड मोमेंटम बाकी है.
टाटा स्टील के दोनों हाथों मे लड्डू
ब्रोकरेज रिपोर्ट में Tata Steel को लेकर स्ट्रॉन्ग बुलिश सेंटिमेंट दिखाया गया है. इसके साथ ही टारगेट प्राइस को 180 रुपये से बढ़ाकर 195 रुपये कर दिया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि Tata Steel का यूरोप बिजनेस FY26 की चौथी तिमाही तक EBITDA ब्रेक-ईवन पर पहुंच सकता है. इसके साथ ही बताया गया है कि कंपनी को तीन बड़े ट्रिगर सपोर्ट कर रहे हैं.
- GST रेट कट से ऑटो सेक्टर में मांग बढ़ने से की वजह से कंपनी के 20-25% ऑटो एक्सपोजर को बूस्ट मिलेगा.
- इंडिया में स्टील सेफगार्ड ड्यूटी एक्सटेंशन की : अगले तीन साल तक घरेलू कीमतों को सपोर्ट मिलेगा.
- यूरोप में EU की तरफ से टैरिफ बढ़ोतरी से भी ग्लोबल मार्केट में कीमतों में और बढ़ोतरी संभव है.
जेएसडब्ल्यू स्टली वॉल्यूम ग्रोथ में आगे
JSW Steel का प्रोडक्शन FY26 में अब तक 16% बढ़ चुका है. जबकि, इंडस्ट्री ग्रोथ 12% रही है. JPMorgan ने JSW का टारगेट 1100 रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया है. इसके साथ ही कहा है कि कंपनी अपने साथियों की तुलना में ऊंचे मल्टीपल पर ट्रेड करती रहेगी. इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि हिंडाल्को के लिए घरेलू बिजनेस मजबूती दे रहा है. JPMorgan ने Hindalco का टारगेट प्राइस 715 रुपये से बढ़ाकर 810 रुपये कर दिया है.
Vedanta, NMDC और Coal India पर राय
ब्रोकरेज रिपोर्ट में वेदांता का टारगेट प्राइस 450 से बढ़ाकर 495 रुपये किया गया है. हालांकि, रेटिंग न्यूट्रल दी गई है. वहीं, NMDC के लिए 67 रुपये के टारगेट के साथ Underweight रेटिंगी दी गई है. जबकि, Coal India के लिए न्यूट्रल रेटिंग के साथ 420 रुपये का टारगेट दिया गया है. कोल इंडिया के सामने फिलहाल अंतरराष्ट्रीय कोयला कीमतों में कमजोरी और ऊंचा इन्वेंट्री लेवल चिंता का कारण है. इस तरह रिपोर्ट का साफ संदेश है कि मेटल सेक्टर में अभी अपसाइड बाकी है, खासकर Tata Steel और JSW Steel जैसे फ्रंटलाइन स्टॉक्स में. वहीं NMDC और Coal India जैसे माइनर्स पर फिलहाल निवेशक सतर्क रहें.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.