Market Outlook 8 August: क्या होगा बाजार का रुख, क्या है एक्सपर्ट की राय और सपोर्ट-रेजिस्टेंस लेवल?

Nifty और Bank Nifty लगातार तेजी के बाद अब रुकावट के संकेत दिखा रहे हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Nifty के लिए 25,000 का स्तर अहम सपोर्ट है, जबकि 25,330 के ऊपर क्लोजिंग मिलने पर नई रैली शुरू हो सकती है. वहीं, Bank Nifty को 56,500–56,700 पार करना होगा तभी तेजी बरकरार रहेगी.

शेयर मार्केट Image Credit: freepik

शेयर बाजार मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ, लेकिन दिन के आखिर में तेज प्रॉफिट बुकिंग से सेंटीमेंट थोड़ा कमजोर दिखा. चौथे दिन की तेजी के बाद Nifty में 25,220 के पास सेलिंग प्रेशर देखने को मिला, जबकि Bank Nifty भी टॉप लेवल पर लड़खड़ाता हुआ दिखा. अब सवाल ये है कि कल बाजार किस दिशा में जाएगा, ऊपर की उड़ान जारी रहेगी या फिसलन का दौर शुरू होगा. जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय?

मुनाफावसूली से बदला सेंटिमेंट

HDFC Securities के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदिश शाह का कहना है कि Nifty ने चौथे दिन भी बढ़त बनाए रखी, लेकिन 2:15 बजे के बाद प्रॉफिट बुकिंग शुरू हुई, जिससे इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तरों से फिसल गया. अब इंडेक्स का इमीडिएट रेजिस्टेंस 25,220 और 25,330 पर है, जबकि सपोर्ट ऊपर खिसककर 24,930 पर आ गया है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बाजार की नजरें H2 FY26 कॉर्पोरेट अर्निंग्स, FOMC मिनट्स, IPO एक्टिविटी और इंडिया-US ट्रेड डील पर रहेंगी.

शूटिंग स्टार पैटर्न ने बढ़ाई बेचैनी

HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने बताया कि Nifty ने Shooting Star जैसा कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जो रिवर्सल का संकेत देता है. अगर इंडेक्स 25,000 से नीचे जाता है, तो शॉर्ट टर्म करेक्शन की शुरुआत हो सकती है. लेकिन 25,200 के ऊपर बने रहने पर तेजी का सिलसिला जारी रहेगा.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 25,450 के ऊपर टिके रहना शॉर्ट टर्म में एक नई रैली का संकेत हो सकता है.

24,900 के ऊपर तो चिंता नहीं

LKP Securities के टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा ने बताया कि तीन दिन की लगातार तेजी के बाद Nifty ने 25,200–25,250 पर सेलिंग प्रेशर दिखाया है. हालांकि, जब तक इंडेक्स 24,900 के ऊपर है, ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा. 50-day EMA भी इसी स्तर पर सपोर्ट दे रहा है. अगले सेशन में Nifty 24,950–25,300 की रेंज में रह सकता है.

डिप पर खरीदारी का मौका

Bajaj Broking रिसर्च की रिपोर्ट कहती है कि कि Nifty ने पिछले चार दिनों में करीब 600 अंकों की रैली के बाद अब प्रॉफिट बुकिंग देखी है. अगर इंडेक्स 25,220 के ऊपर बंद होता है, तो यह तेजी 25,400–25,500 तक बढ़ सकती है. वहीं, 24,700–25,200 के बीच कंसोलिडेशन भी संभव है. हमारी राय में गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए.

बुलिश मोड जारी, पर सतर्कता जरूरी

SAMCO Securities के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट ओम मेहरा का कहना है कि Bank Nifty ने लगातार छठे दिन मजबूती दिखाई और 56,239.35 पर 0.24% की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि, इंडेक्स ने Inverted Hammer कैंडल बनाई है, जो ऊंचे स्तरों पर हिचकिचाहट का संकेत देती है. बहरहाल, Bank Nifty में RSI 64 के आसपास है और MACD अभी भी बुलिश सिग्नल दे रहा है. लेकिन 56,500–56,700 के बीच बड़ा रेजिस्टेंस है. सपोर्ट 55,800 और 55,500 पर है. फिलहाल ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन हाई लेवल्स पर सावधानी जरूरी है.

बैंक निफ्टी में सकती है नई रैली

SBI Securities के टेक्निकल और डेरिवेटिव्ज रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि Bank Nifty ने आज 56502 के हाई को छूने के बाद 260 अंक की गिरावट दिखाई. फिलहाल 56500–56600 का स्तर अहम रेजिस्टेंस है. अगर यह पार होता है, तो 57100 तक नई रैली संभव है. वहीं, 55800–55700 का जोन मजबूत सपोर्ट रहेगा.

एनालिस्ट / ब्रोकरेजNifty सपोर्टNifty रेजिस्टेंसव्यू
Nandish Shah (HDFC Securities)24,93025,330पॉजिटिव
Nagaraj Shetti (HDFC Securities)25,00025,450साइडवेज से पॉजिटिव
Vatsal Bhuva (LKP Securities)24,90025,300बुलिश बायस
Bajaj Broking24,70025,500गिरावट पर खरीदारी
Sudeep Shah (SBI Securities)55,70057,100पॉजिटिव
Om Mehra (SAMCO Securities)55,50056,700बुलिश कॉशस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories