कल्याण ज्वैलर्स से Titan तक, टैरिफ वॉर के बीच गोल्ड के किस स्टॉक पर लगाएं दांव? जानें- कहां मिलेगा मुनाफा
सोने की बढ़ती-घटती कीमतों के बीच आप सोने के कारोबार से जुड़ी कंपनियों के शेयर में निवेश कर मुनाफा कमा सकते हैं. अमेरिकी टैरिफ के चलते दुनियाभर के मार्केट में हलचल है और मंदी की आशंका बढ़ रही है. इस बीच आपके लिए किस गोल्ड स्टॉक पर दांव लगाना सही रहेगा, जान लीजिए.
Gold Stocks Outlook: अमेरिकी टैरिफ के चलते दुनियाभर के मार्केट में हलचल है और मंदी की आशंका बढ़ रही है. इस वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने की खरीदारी कर रहे हैं. इसी वजह से गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिला है और भारतीय बाजार में भाव 90 हजार प्रति 10 ग्राम के भाव को पार कर गया है. सोने की बढ़ती-घटती कीमतों के बीच आप सोने के कारोबार से जुड़ी कंपनियों के शेयर में निवेश कर मुनाफा कमा सकते हैं. अब सभी की निगाह ज्वैलरी कंपनियों के आउटलुक और नतीजें पर टिकी है. तो आइए 4 ज्लैवरी कंपनियों और उनके शेयरों का हिसाब किताब समझ लेते हैं.
तिमाही में कैसा रहेगा प्रदर्शन
साल दर साल आधार (YoY) पर ग्रोथ देखने को मिलेगी. हालांकि, तिमाही दर तिमाही (QoQ) में मुनाफे में गिरावट देखने को मिलेगी. हाल के समय में सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से फरवरी और मार्च के महीने में डिमांड घट गई. जनवरी के महीने में डिमांड अच्छी थी. इसलिए तिमाही के नतीजे इस वजह से प्रभावित होंगे. ज्यादातर कंपनियों की सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ करीब 10% से ज्यादा देखने के लिए मिलेगी.
मार्जिन पर दबाव
गोल्ड मेटल लोन दर बढ़ने से मार्जिन पर दबाव आएगा. टाइटन और कल्याण ज्वैलर्स के मार्जिन में कमी आएगी. पीएन गाडगिल और सेनको गोल्ड के मार्जिन में ग्रोथ देखने को मिल सकती है. यह क्वार्टर मार्जिन के लिहाज से मिक्स रहेगा.
टाइटन और पीएन गाडगिल
आईडीबीआई कैपिटल के ब्रिजेश अली ने कहा कि टाइटन में सेंटीमेंट बन रहा है कि आपको टाइटन 3200 रुपये के ऊपर देखने को मिलेगा. अगर मोमेंटम सही रहा अगर मार्केट ने भी स्ट्रेंथ पकड़ लिया तो मुझे लग रहा है टाइटन में आपको एक ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है, जो 3300 रुपये के आसपास हो सकता है. उन्होंने कहा कि इन चारों शेयरों में से किसी में से एग्जीट मैं नहीं करना चाहूंगा.
हालांकि, पीएन गाडगिल में थोड़ा सा डाउन ट्रेंड है लेकिन कल्याण ज्वैलर्स और सेनको गोल्ड के स्टॉक्स बेस बनाकर पुलबक की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टाइटन में आप ये करंट प्राइस पर ट्रेड इनिशिएट कर सकते हैं.
बीएनके सिक्योरिटीज के HoR रचित खंडेवाल ने कहा कि टाइटन के आंकड़े सुधरे हैं और निवेशक टाइटन पर दांव लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पीएन गाडगिल से किनारा कर सकते हैं. क्योंकि ये परफॉर्म करता हुआ नजर नहीं आ रहा है. साथ ही दो हायर लेवल से करेक्ट हो चुका है. लेकिन अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि ये कहीं ना कहीं 440 रुपये के आसपास अपना सपोर्ट बनाता हुआ नजर आ रहा है.
कल्याण ज्वैलर्स और सेनको गोल्ड
कल्याण ज्वैलर्स पर ब्रजेश ने कहा कि इसमें फिलहाल फ्रेश खरीदारी करने की सलाह नहीं है. हालांकि , जिनके पोजीशन फंसे हुए हैं वो फिलहाल होल्ड कर सकते हैं और अगर 550 के लेवल पर इससे एग्जीट कर सकते हैं.
सेनको गोल्ड पर रचित खंडेवाल ने दूरी बनाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मार्केट में अभी अनिश्चितता बनी हुई है. इसलिए सेनको गोल्ड से दूरी बनाए रखें. मार्केट्स और इस सेक्टर में स्टेबिलिटी आए उसके बाद ही इसमें कोई पोजीशन बनाने की सोचें.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.