Kaynes Tech, Yes Bank, HUL, ICICI Prudentail AMC, Nifty Midcap, Nifty Smallcap पर खास बातचीत ?

शेयर बाजार में इन दिनों मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की सुस्ती निवेशकों को परेशान कर रही है. इसी मुद्दे पर Money9 के शो Market Masala में मार्केट एक्सपर्ट Vivek और Sandeep ने मौजूदा बाजार हालात पर विस्तार से बातचीत की है. चर्चा में यह समझाया गया है कि आखिर मजबूत कंपनियों के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दबाव में क्यों नजर आ रहे हैं.

इस बातचीत में HUL, Kaynes Technology, Yes Bank और ICICI Prudential AMC जैसे शेयरों पर भी नजरिया रखा गया है. साथ ही Nifty Midcap और Nifty Smallcap के आउटलुक पर चर्चा करते हुए बताया गया है कि किन ग्लोबल और घरेलू ट्रिगर्स पर अगले हफ्ते बाजार की नजर रहने वाली है. इसके अलावा आने वाले IPOs की लिस्टिंग, GDP डेटा, FII फ्लो और ग्लोबल संकेतों का बाजार पर क्या असर पड़ सकता है, इस पर भी विस्तार से बात की गई है. पूरी चर्चा जानने के लिए यह वीडियो जरूर देखें.