25,129 का ऑलटाइम बनाकर गिरा निफ्टी, सेंसेक्स में 73 अंक की बढ़त, IT, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में दिखी तेजी
निफ्टी ने आज 25,110 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. 1 अगस्त के बाद निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर बनाया.
Summary
- 25,129 का ऑलटाइम बनाकर गिरा निफ्टी, सेंसेक्स में 73 अंक की बढ़त, IT, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में दिखी तेजी
- टाटा के इस शेयर लगाई, 2 दिन में 25 फीसदी की छलांग
- इस कंपनी ने आईपीओ के लिए फाइल किए दस्तावेज
- एसबीआई को मिला नया चेयरमैन
- ऑर्डर मिलते ही यह शेयर बना रॉकेट
Live Coverage
-
25,129 का ऑलटाइम बनाकर गिरा निफ्टी, सेंसेक्स में 73 अंक की बढ़त, IT, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में दिखी तेजी
निफ्टी ने आज, 28 अगस्त को 25,129 का नया ऑलटाइम हाई बनाया. वहीं, सेंसेक्स 73 अंक की तेजी के साथ 81,785 के स्तर पर बंद हुआ.
-
टाटा के इस शेयर लगाई, 2 दिन में 25 फीसदी की छलांग
टाटा इंवेस्टमेंट के शेयर्स पिछले 2 दिन में 25 फीसदी की छलांग लगाई है. यह स्टॉक 5 महीने के उच्चतम स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. दरअसल जैसे ही यह खबर के बाद आई कि टाटा संस ने करीब 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज चुका दिया है वैसे ही टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर आज कारोबार के दौरान 9.33 फीसदी की तेजी के साथ 8,074.25 रुपये के स्तर तक पहुंच गया.
-
इस कंपनी ने आईपीओ के लिए फाइल किए दस्तावेज
Zappfresh कंपनी ने IPO के लिए सेबी को दस्तावेज फाइल किए. इस आईपीओ के जरिए 59.06 लाख शेयरों का फ्रैश इश्यू होगा.
-
एसबीआई को मिला नया चेयरमैन
भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक, एसबीआई के नये चेयरमैन के रुप में सीएस शेट्टी ने कार्यभार सम्भाला.
-
ऑर्डर मिलते ही यह शेयर बना रॉकेट
आज जेबीएम ऑटो के शेयरों में 5 फीसदी का उछाल देखा गया. दरअसल JBM Auto की सब्सिडियरी कंपनी जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने 200 इलेक्ट्रिक इंटरसिटी लक्जरी बसों की सप्लाई के लिए LeafyBus के साथ समझौते पर साइन किया है. अभी (दोपहर के 2 बजकर 50 मिनट पर) यह शेयर 3.49 फीसदी के साथ 1967 रुपये पर कारोबार कर रही है.
-
आज इन शेयरों में दिख रही सबसे ज्यादा वॉल्यूम
आज के कारोबारी दिन में सबसे ज्यादा वॉल्यूम वोडाफोन आइडिया, एनबीसीसी और यस बैंक में दिख रही है. अभी (दोपहर के 2 बजकर 2 मिनट) पर इनमें वोडाफोन आइडिया लाल निशान में वहीं एनबीसीसी और यस बैंक हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं.
-
जीआरएम ओवरसीज ने 'रेज कॉफी' में ली बड़ी हिस्सेदारी
जीआरएम ओवरसीज ने ‘रेज कॉफी’ में बड़ी हिस्सेदारी हासिल की है. रेज कॉफी के ब्राड एंबेसडर भारत के जाने माने क्रिकेटर विराट कोहली है.
-
इस शेयर में 16 फीसदी की उछाल
आज कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी का शेयर रॉकेट बन गया है. शेयर अभी ( दोपहर के 1 बजकर 35 मिनट पर ) 16.66 फीसदी की तेजी के साथ 207.14 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसकी वजह, कंपनी ने घोषणा किया है कि 31 अगस्त, 2024 को होने वाली बोर्ड की बैठक में इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.
-
अशोक लेलैंड की यह सब्सिडियरी कंपनी दिवालिया घोषित
अशोक लेलैंड की यूके बेस सब्सिडियरी कंपनी ओएचएम इंटरनेशनल मोबिलिटी ने खुद को दिवालिया घोषित किया है.
-
हुंडई मोटर करेगी शेयरों का बायबैक
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई मोटर शेयरों का बायबैक करने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार 2025-2027 के बीच हुंडई मोटर 4 ट्रिलियन शेयरों का बायबैक करने वाली है.
-
यूबीएस टेलीकॉम के इन कंपनियों पर है बुलिश
विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस का मानना है कि टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों में पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है. यूबीएस ने वोडाफोन आइडिया, इंडस टॉवर और भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों के टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है. तीनो शेयर अभी हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहें हैं. यूबीएस ने एयरटेल का टारगेट प्राइस 1530 रुपये से बढ़ाकर 1595 रुपये, इंडस टावर्स का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 405 रुपये से 440 रुपये, और वोडाफोन आइडिया का टारगेट प्राइस 18 रुपये से बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया है.
-
भारती एयरटेल नये शिखर पर
टेलिकॉम सेक्टर की जानी-मानी कंपनी भारती एयरटेल अपने ऑल टाइम हाई पर कारोबार करते नजर आ रही है. शेयर अभी ( 12 बजकर 16 मिनट पर ) 1541 पर कारोबार करता नजर आ रहा है.
-
आईटी के 2 शेयर रिकॉर्ड हाई पर
आज इंफोसिस और टेक महिन्द्रा रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार करते नजर आ रहें हैं. अभी (12 बजकर 7 मिनट पर) इंफोसिस 2.34 फीसदी तेजी के साथ 1945 रुपये पर वहीं टेक महिंद्रा 1.16 फीसदी तेजी के साथ 1644 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा है.
-
निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा
निफ्टी ने आज 25,105 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. 1 अगस्त के बाद निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर बनाया. निफ्टी अभी 11 बजकर 43 मिनट पर) 25,099 पर कारोबार करता नजर आ रहा है.
-
निफ्टी ऑटो आज लाल निशान में
आज निफ्टी ऑटो दबाव में कारोबार करता नजर आ रहा है. अगर इस सेक्टर के एडवांस-डिक्लाइन की बात करें तो 7 शेयर ऊपर तो 9 शेयर नीचे कारोबार करते नजर आ रहे हैं. सबसे ज्यादा दबाव हीरो मोटर के शेयरों में देखा जा रहा है.
-
पेटीएम के शेयरों आज में उछाल
आज पेटीएम के शेयरों में हरियाली दिख रही है. पेटीएम अभी (11 बजकर 27 मिनट पर) लगभग 2 फीसदी उछाल के साथ 554.70 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा है. पिछले एक हफ्तों में शेयर ने लगभग 4 फासदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
-
जीआरएम ओवरसीज इस कंपनी में लेगी 44 फीसदी की हिस्सेदारी
जीआरएम ओवरसीज, Swmabhan Commerce Private Limited में 44 फीसदी का हिस्सेदारी लेगी. जीआरएम इस हिस्सेदारी को प्राइमरी इन्फ्यूजन और सेकेंडरी बायआउट के जरिए लेगी.
-
निफ्टी आईटी में 1.55 फीसदी की तेजी
आज निफ्टी आईटी के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. फिल्हाल निफ्टी आईटी में 1.55 फीसदी की उछाल नजर आ रही है.
-
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का शेयर 40.78 फीसदी प्रीमियम के साथ हुआ लिस्ट
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ NSE पर 40.78 फीसदी प्रीमियम के साथ 290 रुपये प्रति शेयर NSE पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 206 रुपये था.
-
सुजलॉन एनर्जी में बड़ी ब्लॉक डील
सुजलॉन एनर्जी में 11 लाख शेयरों का बड़ा सौदा ब्लॉक डील के जरिए हुआ है. जिससे इस शेयर में तेजी देखी जा रही है. अभी( 10 बजकर 30 मिनट पर) यह शेयर 78.30 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा है.
-
रिलायंस पॉवर में आज 3 फीसदी की तेजी
एक हफ्ते बाद रिलायंस पॉवर के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है.अभी ( 10 बजकर 23 मिनट पर) यह शेयर 32.94 पर कारोबार करता नजर आ रहा है. पिछले एक हफ्तों में इस शेयर ने लगभग 11 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
-
आज इन शेयरों में दिख सकती है हलचल
खबर के दम पर आज जियो फाइनेंसियल सर्विस, यूपीएल,किर्लोसक्र ब्रदर,एसबीआई,एनबीसीसी इंडिया और विप्रो शामिल हैं.
-
सेबी के एक्शन के बाद फिसला राणा शुगर्स के शेयर
सेबी के एक्शन के बाद राणा शुगर्स के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेबी ने राणा शुगर्स और उसके प्रोमोटर्स पर लगाया 2 साल का बैन और 65 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था, जिसके बाद आज कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. फिल्हाल ये शेयर 7.76 फीसदी की गिरावट के साथ 21.53 पर कारोबार करता नजर आ रहा है.
-
निफ्टी बैंक और निफ्टी मेटल दबाव में
शुरुवाती कारोबार में निफ्टी बैंक और निफ्टी मेटल दबाव में कारोबार करते नजर आ रहें हैं.
-
अदाणी एंटरप्राइजेज नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए जुटाएगी 800 करोड़
अदाणी एंटरप्राइजेज नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी कर 800 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें 400 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन भी शामिल है.
-
बाजार फ्लैट खुला सेंसेक्स 0.9% चढ़कर 81,786 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 0.03% चढ़कर 25,024 पर कारोबार कर रहा है.
बाजार फ्लैट खुला. सेंसेक्स 0.9 फीसदी की तेजी से 81,786 पर कारोबार कर रहा है.वहीं
निफ्टी 0.03 फीसदी की तेजी से 25,024 पर कारोबार कर रहा है. -
ब्रेंट क्रूड 0.47 फीसदी का बढ़ोतरी
ब्रेंट क्रूड 0.47% बढ़कर $79.92 /बैरल पर पहुंच गया है.
