Stock Market: निफ्टी 22,500 से नीचे, सेंसेक्स 50 अंक गिरकर बंद; IT शेयर टूटे और ऑटो-बैंक चमके
शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है और Sensex 400 अंकों से ज्यादा गिर गया है. वहीं IndusInd Bank के शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है. इसके पहले यूक्रेन रूस के साथ 30 दिन के युद्ध विराम के लिए तैयार हो गया है. हालांकि अभी तक पुतिन ने इस ऐलान पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है. ऐसे में अगर पुतिन के तरफ से सकारात्मक संकेत आते हैं तो ग्लोबल लेवल पर पॉजीटिव संकेत जाएगा. जिसका असर शेयर बाजार पर सकारात्मक हो सकता है.

Summary
- फ्लैट बंद हुआ बाजार
- 3 बजे बाजार का हाल
- नारायण मूर्ति के परिवार की संपत्ति में 6,800 करोड़ रुपये की गिरावट, Infosys बियर मार्केट में फिसला
- ग्लोबल मार्केट अपडेट: एशिया बाजार का मिलाजुला प्रदर्शन, तो यूरोपीय बाजारों में तेजी
- Gensol Engineering के शेयर में लगातार गिरावट, 6वें दिन लगा लोअर सर्किट
Live Coverage
-
फ्लैट बंद हुआ बाजार
12 मार्च को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स फ्लैट बंद हुए.
सेंसेक्स 72.56 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 74,029.76 पर और निफ्टी 27.40 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 22,470.50 पर बंद हुआ. लगभग 1440 शेयरों में तेजी आई, 2383 शेयरों में गिरावट आई और 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयरों की लिस्ट में इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, नेस्ले, टीसीएस शामिल रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी रही.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.5 फीसदी की गिरावट आई. सेक्टोरल इंडेक्स पर, ऑटो, बैंक, फार्मा में 0.5 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि मेटल, आईटी, रियल्टी, टेलीकॉम, पीएसयू बैंक, मीडिया में 0.5-3 फीसदी की गिरावट आई.
-
3 बजे बाजार का हाल
सेंसेक्स 28.79 अंक या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 74,073.53 पर और निफ्टी 23.35 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 22,474.55 पर बंद हुआ. करीब 1367 शेयरों में तेजी आई, 2192 शेयरों में गिरावट और 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
-
नारायण मूर्ति के परिवार की संपत्ति में 6,800 करोड़ रुपये की गिरावट, Infosys बियर मार्केट में फिसला
बुधवार को Infosys के शेयरों में 5.5 फीसदी की गिरावट आई है, जिससे दो दिनों में इसके शेयरों में कुल 8 फीसदी से अधिक की गिरावट हो चुकी है. इस तेज गिरावट ने निवेशकों को झटका दिया और Infosys के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और उनके परिवार की संपत्ति में 6,875 करोड़ की कमी आ गई. Infosys का स्टॉक 1,563.80 रुपये के सत्र के निचले स्तर तक पहुंच गया है, जो दिसंबर 2024 में दर्ज किए गए अपने 52-सप्ताह के ऑल टाइम हाई 2,006.80 रुपेय से लगभग 22 फीसदी नीचे है.
-
ग्लोबल मार्केट अपडेट: एशिया बाजार का मिलाजुला प्रदर्शन, तो यूरोपीय बाजारों में तेजी
S&P 500 फ्यूचर्स 6:19 AM (लंदन समय) पर 0.3 फीसदी बढ़ा.
Nasdaq 100 फ्यूचर्स 0.3 फीसदी बढ़ा.
MSCI एशिया पैसिफिक इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा.
जापान का Topix 0.9 फीसदी बढ़ा.
हांगकांग का हैंग सेंग 0.4 फीसदी गिरा
शंघाई कंपोजिट में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है.
Euro Stoxx 50 फ्यूचर्स 1.1 फीसदी बढ़ा है. -
Gensol Engineering के शेयर में लगातार गिरावट, 6वें दिन लगा लोअर सर्किट
Gensol Engineering Ltd. के शेयर की कीमत बुधवार, 12 मार्च को एक और 5 फीसदी लोअर सर्किट में पहुंच गई, जिससे यह लगातार छठे सत्र में गिरावट दर्ज कर रही है. पिछले 12 ट्रेडिंग सत्रों में शेयर 50 फीसदी से अधिक गिर चुका है, जिनमें से 6 सत्रों में लोअर सर्किट लगा है.
-
USA पर जवाबी टैरिफ लगाएगा EU
यूरोपीय आयोग ने बुधवार को एक बयान में घोषणा की कि यूरोपीय संघ अगले महीने से 26 अरब यूरो (28.33 अरब डॉलर) मूल्य के अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ लगाएगा, जो स्टील और एल्युमीनियम पर अमेरिकी शुल्क के जवाब में होगा.
-
IT शेयरों का बुरा हाल
-
Infosys के शेयर हुए धड़ाम
इन्फोसिस के शेयर 12 मार्च को करीब 4% लुढ़क गए. शेयरों में गिरावट की वजह मॉर्गन स्टैनली की ओर से कंपनी की रेटिंग को
-
एयरटेल ने अपनी शुरुआती बढ़त गवाई
एयरटेल ने बाजार खुलने के साथ जो बढ़त हासिल की थी, वह अब खो दी है. कंपनी के शेयरों में 0.54 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
-
शेयर बाजार में 200 अंकों की गिरावट
शेयर बाजार में शुरूआती तेजी के बाद से ही गिरावट जारी है. अब तक इसमें 200 अंकों की गिरावट आ चुकी है. इसके अलावा Nifty IT में 3 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
-
शेयर बाजार में आज इंडेक्स कैसा कर रहे हैं परफॉर्म
-
टाटा मोटर्स में तेजी, यहां पहुंचा शेयर
बुधवार को टाटा मोटर्स के शेयर्स में तेजी दिख रही है. शेयर 10 बजे के करीब 3 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 668.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.इसके पहले टाटा मोटर्स के शेयर मंगलवार को 648.05 रुपये पर बंद हुए थे.
-
फिर रुपये में गिरावट, 7 पैसे टूटा
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटकर 87.28 पर आया. इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के चार माह के निचले स्तर पर पहुंच गया था. वहीं कच्चे तेल की कीमतें नरम हुई थीं.जिससे रुपया शुरुआती नुकसान से उबरकर 10 पैसे की बढ़त के साथ 87.21 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
-
IndusInd Bank के शेयर में तेजी, निवेशकों का भरोसा बढ़ा!
IndusInd Bank के शेयरों में आज 4 फीसदी तक की बढ़त देखी गई, हालांकि फिलहाल यह 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. कल प्रमोटरों के आश्वासन के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. इससे पहले, बैंक के शेयरों में 27 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई थी. -
भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड Jio और Starlink में साझेदारी
मुकेश अंबानी की Jio Platforms Ltd. (JPL) और एलन मस्क की SpaceX ने भारत में Starlink की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के लिए समझौता किया है. इस साझेदारी से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में उपग्रह आधारित इंटरनेट कनेक्टिविटी आसान होगी. Jio, दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर, और Starlink, अग्रणी लो-अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट ऑपरेटर, मिलकर भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगे.
-
सुर्खियों में रहेंगे Godrej Agrovet के शेयर
आज Godrej Agrovet के शेयर सुर्खियों में रहेंगे क्योंकि कंपनी ने Hyderabad स्थित Creamline Dairy Products (CDPL) में बची हुई 48.06 फीसदी हिस्सेदारी 930 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की है. इस फैसले से Creamline, जो Godrej Jersey ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पाद बेचती है, Godrej Agrovet की पूरी तरह स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी.