₹667047 करोड़ का ऑर्डर बुक, मल्‍टीबैगर रिटर्न, अब L&T को SAIL से मिला 10000 करोड़ तक का ठेका, शेयरों ने बनाया नया हाई

L&T को SAILसमेत दूसरे क्‍लाइंट्स से 5,000 से 10,000 करोड़ रुपये तक के बड़े EPC ऑर्डर मिले हैं, जिनमें बर्नपुर और बोकारो स्टील प्लांट के विस्तार और आधुनिकीकरण का काम शामिल है. इन प्रोजेक्ट्स से भारत की स्टील उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और L&T की मजबूत ऑर्डर बुक व लंबी अवधि की ग्रोथ को और सहारा मिलेगा.

Larsen & Toubro order Image Credit: money9 live AI image

Larsen & Toubro new orders: इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Larsen & Toubro के शेयरों में शुक्रवार 2 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कारोबार के दूसरे सत्र में शेयर करीब 1 प्रतिशत चढ़कर ₹4,172.90 के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्ते का नया हाई है. शेयरों में यह उछाल कंपनी को मिले एक बड़े ऑर्डर की खबर के बाद देखने को मिला.

Larsen & Toubro ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उसके मिनरल्स एंड मेटल्स (M&M) बिजनेस को स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी SAIL और कुछ अन्य ग्राहकों से बड़े ऑर्डर हासिल हुए हैं. कंपनी के मुताबिक ये ₹5,000 करोड़ से ₹10,000 करोड़ के बीच के ऑर्डर हैं. इसके जरिए कंपनी अब स्‍टील सेक्‍टर में अपना जलवा कायम करेगी.

बर्नपुर स्टील प्लांट का विस्तार

इन ऑर्डर्स का सबसे अहम हिस्सा पश्चिम बंगाल के बर्नपुर में स्थित IISCO स्टील प्लांट के बड़े विस्तार से जुड़ा है. SAIL इस प्लांट की कच्चे स्टील की क्षमता को 2.5 मिलियन टन प्रति वर्ष से बढ़ाकर 6.5 मिलियन टन प्रति वर्ष करना चाहती है. इस मेगा प्रोजेक्ट के तहत L&T को कोक ओवन बैटरी, बाय-प्रोडक्ट प्लांट और बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस जैसी अहम इकाइयों के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो नए स्टील कॉम्प्लेक्स की रीढ़ मानी जाती हैं.

बोकारो प्लांट में भी बड़ा काम

बर्नपुर के अलावा झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट में भी L&T को बड़ा ऑर्डर मिला है. यहां कंपनी Sinter Plant नंबर-2 स्थापित करेगी, जो अपस्ट्रीम मॉडर्नाइजेशन का अहम हिस्सा है. इसके साथ ही L&T को देश के अलग-अलग औद्योगिक ग्राहकों से स्टैकर रिक्लेमर और वैगन टिपलर जैसे विशेष मटीरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट के कई घरेलू ऑर्डर भी मिले हैं.

यह भी पढ़ें: ये छुटकू कंपनी 10 पर 1 शेयर देगी फ्री, रिकॉर्ड डेट के ऐलान से स्‍टॉक में तूफानी तेजी, 5 दिन में 60% उछला

कंपनी की मजबूत बुनियाद

L&T इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर, हाइड्रोकार्बन, डिफेंस और EPC सॉल्यूशंस की प्रमुख कंपनी है. इसके साथ ही कंपनी आईटी सर्विसेज, रियल एस्टेट और फाइनेंशियल सर्विसेज में भी सक्रिय है. कंपनी का मार्केट कैप 572641 करोड़ रुपये है. अब ये स्‍टील सेक्‍टर में अपनी पकड़ बना रही है. सितंबर 2025 तक L&T का ऑर्डर बुक ₹667,047 करोड़ दर्ज किया गया.

शेयरों का हाल

Larsen & Toubro के शेयर की वर्तमान कीमत 4163 रुपये है. 6 महीने में ये 15 फीसदी से ज्‍यादा चढ़े हैं. जबकि 3 साल में इसने 99 फीसदी और 5 साल में 219 पर्सेंट का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Vi, Yes Bank और Ola में है निवेश का सही समय? बजट से पहले रेलवे स्टॉक्स में भी दिख सकता मौका; जानें एक्सपर्ट्स की राय

Titan या कल्‍याण नहीं ये हैं ज्‍वेलरी सेग्‍मेंट के 2 छुपे-रुस्‍तम, रेवेन्‍यू और ग्रोथ दमदार, अंडरवैल्‍यूड शेयर बना सकते हैं मालामाल

अगले हफ्ते ये 4 शेयर करेंगे एक्‍स डेट पर ट्रेड; बोनस, स्टॉक स्प्लिट और बायबैक से मचेगी हलचल, रखें नजर

BEML, BEL, ZEN Tech समेत डिफेंस शेयरों में 56% तक की तेजी बाकी, इंफ्रा, EMS स्टॉक्स में भी 64% तक अपसाइड, जानें एक्सपर्ट्स क्यों हैं बुलिश

छोटी कंपनियों का बड़ा कमाल, मिड-कैप IT स्टॉक्स ने TCS, Infosys और Wipro को ग्रोथ की रेस में छोड़ा पीछे

आधे दाम पर मिल रहे हैं कचरा रीसायकल करने वाली इन 3 कंपनियों के शेयर, कर्ज जीरो, 5 साल में 1020% तक रिटर्न