करोड़पति स्टॉक! 5 साल में ₹10 से 2900 पार निकला शेयर, मल्टीप्लेक्स कल्चर में कंपनी का अहम रोल

कंपनी के शेयरों ने बीते कुछ सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं और इसका ट्रेंड अभी भी मजबूत बना हुआ है. कंपनी ने देश में मल्टीप्लेक्स कल्चर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. यह WOW Cine Pulse ब्रांड नाम से मिनीप्लेक्स और मल्टीप्लेक्स ऑपरेट करती है

करोड़पति बनाने वाला शेयर. Image Credit: Canva

Multibagger Stock: स्मॉल कैप कंपनी City Pulse Multiventures हाल के दिनों में निवेशकों की नजरों में छा गई है. स्टॉक अपने 52-वीक हाई के आसपास ट्रेड कर रहा है और बीते कुछ महीनों से लगातार बेहतर प्रदर्शन करता आ रहा है. लॉन्ग टर्म में भी यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है और सेंसेक्स से कई गुना ज्यादा रिटर्न दे चुका है. पांच सालों में इसने 29,734 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. 21 सितंबर 2020 को यही शेयर 10 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहा था. यानी अगर किसी ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख लगाया होता तो उसका पैसा करीब 3 करोड़ हो गए होते.

शेयरों का हाल

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.66 फीसदी गिरकर 2,970.25 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, बीते एक हफ्ते में यह 3.15 फीसदी ऊपर गया है. पिछले तीन महीनों में इसमें 131 फीसदी की तेजी आई है, जबकि एक साल में स्टॉक ने 270 फीसदी का रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

कंपनी का मार्केट कैप 3,167.47 करोड़ रुपये है. हाल ही में घोषित Q1 FY25-26 में कंपनी की आय 1.14 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 0.55 करोड़ रुपये और EBITDA 0.93 करोड़ रुपये रही. वैल्यूएशन की बात करें तो PE रेशियो 2356.05 और PB रेशियो 35.01 है, जो काफी हाई माना जा रहा है.

लंबी अवधि की मजबूती

लॉन्ग टर्म चार्ट पर देखें तो कंपनी का प्रदर्शन और भी चौंकाने वाला है. पिछले तीन सालों में इसने 7,953.33 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पांच सालों में यह 29,734.10 फीसदी चढ़ा है. YTD आधार पर भी स्टॉक 211.66 फीसदी ऊपर है. स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेज (5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो बाजार में मजबूत अपट्रेंड की ओर इशारा करता है.

कंपनी का बैकग्राउंड

City Pulse Multiplex Limited की स्थापना साल 2000 में अहमदाबाद, गुजरात में हुई थी. शुरू में इसे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर रजिस्टर्ड किया गया था और 2018 में इसे पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदला गया.

कंपनी ने देश में मल्टीप्लेक्स कल्चर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. यह WOW Cine Pulse ब्रांड नाम से मिनीप्लेक्स और मल्टीप्लेक्स ऑपरेट करती है. इन मिनीप्लेक्स में लगभग 100 सीटों की क्षमता होती है और इन्हें मॉडर्न साउंड क्वालिटी के लिए जाना जाता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.