ट्रंप टैरिफ से लेकर ट्रेड वॉर तक इस स्टॉक के सामने सब बेअसर, 5 साल में दिया 3700 फीसदी रिटर्न; 1 लाख को बना दिया 38 लाख
Synthiko Foils ने शेयर बाजार की उथल पुथल, ट्रंप टैरिफ, ट्रेड वॉर और जियोपॉलिटिकल तनाव के बावजूद निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर चौंका दिया है. पिछले 1 साल में शेयर ने 676 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया, जबकि 5 साल में करीब 3733 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इस दौरान 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर करीब 38.64 लाख रुपये हो गया.
Multibagger stock: पिछले कुछ समय से भारत समेत दुनियाभर के मार्केट में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. हालांकि कुछ चुनिंदा शेयर ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने टैरिफ, ट्रेड वॉर और जियोपॉलिटिकल टेंशन को पीछे छोड़ते हुए निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. इन्हीं में से एक नाम Synthiko Foils का है, जिसने बीते एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न देकर बाजार को चौंका दिया है. साल 1994 में स्थापित Synthiko Foils एल्युमिनियम पैकेजिंग फॉइल के निर्माण, सप्लाई और निर्यात के कारोबार में सक्रिय है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के लिए फूड-ग्रेड एल्युमिनियम का इस्तेमाल करती है, जिसे वह अधिकृत वेंडरों से खरीदती है.
एक लाख को बनाया 7 लाख
वैश्विक स्तर पर व्यापारिक तनाव, मिडिल ईस्ट में बढ़ता हंगामा और घरेलू स्तर पर बजट के बाद की अनिश्चितताओं के बीच अधिकांश शेयरों में दबाव देखने को मिला. इसके बावजूद Synthiko Foils के शेयरों ने पिछले एक साल में 676 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसका सीधा मतलब यह है कि अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो उसकी वैल्यू बढ़कर करीब 7.76 लाख रुपये हो गई होती.
एकतरफा तेजी ने बनाया मल्टीबैगर
कंपनी के शेयरों में अप्रैल 2025 से एकतरफा तेजी देखने को मिली, जो अब तक जारी है. इस अवधि में शेयर 455.60 रुपये से बढ़कर 1,855 रुपये तक पहुंच गया. इस दौरान इसने 2,610 रुपये का नया ऑल-टाइम हाई भी छुआ. सिर्फ 10 महीनों में से 9 महीनों में शेयर ने पॉजिटिव क्लोजिंग दी, जो इसकी मजबूत डिमांड और निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है.
5 साल में एक लाख बना 38 लाख
इस शानदार रैली का असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी साफ दिखा. Synthiko Foils का मार्केट कैप अब बढ़कर 2,593 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. बीते पांच सालों की बात करें तो यह शेयर करीब 3,733 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. इस दौरान शेयर 48 रुपये से उछलकर 1,855 रुपये तक पहुंचा. इस तरह अगर किसी ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू करीब 38.64 लाख रुपये हो गई होती.
पिछले पांच कैलेंडर वर्षों में से तीन सालों में शेयर ने पॉजिटिव क्लोजिंग दी और तीन बार मल्टीबैगर रिटर्न दिया. साल 2025 इस लिहाज से सबसे खास रहा, जब शेयर में 320 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इससे पहले 2021 और 2022 में क्रमशः 149 फीसदी और 147 फीसदी का रिटर्न मिला था.
रिटेल निवेशकों को मिला सबसे ज्यादा फायदा
इस तेजी का सबसे बड़ा फायदा रिटेल निवेशकों को मिला है. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर तिमाही के अंत तक कंपनी में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 34.2 फीसदी थी. इनमें से 2 लाख रुपये से ज्यादा निवेश करने वाले रिटेल निवेशकों के पास 13.16 फीसदी हिस्सेदारी है.
यह भी पढ़ें: Gold-Silver Rate Today 30-01-2026: सोना ₹14000 और चांदी ₹20000 टूटी, एक दिन में आई रिकॉर्ड गिरावट; अब क्या है भाव?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.




