5 साल में 1200% का रिटर्न! कंपनी को लगातार मिल रहा BHEL और HPCL से ऑर्डर, शेयर भाव 100 रुपये से कम
आज, आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. बीते 5 साल में शेयर ने 1,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, हालांकि बीते कुछ महीनो में भारी बिकवाली भी देखी गई. कंपनी के शेयर अपने 52-वीक हाई से 37 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहे हैं.
Tiger Logistics Share Price: 29 अप्रैल के कारोबारी सत्र में Tiger Logistics के शेयरों में तेजी देखी गई. कंपनी ने BHEL और HPCL जैसी बड़ी सरकारी कंपनियों से नए ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. जिसके बाद इसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला. बीते 5 साल में शेयर निवेशकों को 1,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर अपने एक साल के हाई से 37 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
कंपनी ने इस पर क्या कहा?
Tiger Logistics ने एक्सचेंज को बताया कि कंपनी ने PSU सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. कंपनी ने Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) के साथ बड़े प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं. Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) के साथ एक अहम एयर कार्गो प्रोजेक्ट के लिए अग्रणी दावेदार बन गई है.
BHEL से जुड़े ऑर्डर अपडेट्स
Tiger Logistics ने बताया कि उसका BHEL के साथ पुराना रिश्ता लगातार मजबूत हो रहा है. कंपनी BHEL के लिए कस्टम क्लीयरेंस, वेयरहाउसिंग, ट्रांसपोर्टेशन, FCL और LCL एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट, एयर एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट, ब्रेक बल्क और ओवर डायमेंशनल कार्गो (ODC) जैसे कार्यों को संभाल रही है.
हाल ही में, कंपनी ने इटली से निकलने वाले BHEL के पांच बड़े ODC प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं, जिनमें से दो अब ट्रांजिट में हैं. इसके अलावा, अर्जेंटीना से एक एयर कार्गो शिपमेंट भी प्रोसेस हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद रॉकेट बने ये शेयर, कंपनी ने दिया साढ़े सात रुपये का डिविडेंड
HPCL से जुड़े ऑर्डर अपडेट्स
Tiger Logistics ने बताया कि HPCL के साथ उसके सफल सहयोग का सिलसिला जारी है. कंपनी ने कहा कि वह HPCL के साथ एक बड़े एयर कार्गो प्रोजेक्ट के लिए L1 बोलीदाता यानी सबसे कम कीमत वाला बोलीदाता बन गई है. यह प्रोजेक्ट हर महीने भारी मात्रा में शिपमेंट्स की मांग करेगा.
Tiger Logistics के मल्टीबैगर रिटर्न्स
मंगलवार को Tiger Logistics के शेयर दोपहर ( 1 बजकर 30 मिनट पर ) 49.99 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
बीते एक महीने में शेयर ने 5 फीसदी की रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक साल में शेयर ने 4 फीसदी की रिटर्न दिया है. हालांकि लंबी अवधि में इसने निवेशकों को 1,000 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.