OLA Electric की जांच कर रहा सेबी, स्कूटरों की बिक्री के आंकड़ों में गड़बड़ी की बात आई है सामने

Ola Electric Mobility: मार्केट रेगुलेटरी बॉडी सेबी कंपनी के फरवरी के सेल्स के आंकड़े को वेरिफाई कर रही है. कंपनी की फरवरी के लिए नियामक फाइलिंग के अनुसार बिक्री में बड़े अंतर के कारण पूछे गए हैं. आज के कारोबार में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर फ्लैट नजर आए.

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर. Image Credit: Getty image

Ola Electric Mobility: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर मंगलवार 29 अप्रैल को फ्लैट नजर आए. इस बीच मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि मार्केट रेगुलेटरी बॉडी सेबी कंपनी के फरवरी के सेल्स के आंकड़े को वेरिफाई कर रही है. ओला इलेक्ट्रिक पहले भी सुखियों में रह चुकी है. वाहन पोर्टल के आंकड़ों से पता चला कि ऑटो ईवी प्रमुख ने फरवरी में 8,600 यूनिट की बिक्री की है, जिससे उसकी बाजार में हिस्सेदारी जनवरी 2025 के 25 फीसदी से घटकर 11.4 फीसदी रह गई. लेकिन स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में ओला इलेक्ट्रिक ने सुझाव दिया कि उसने फरवरी में 25,000 यूनिट बेचीं और बाजार हिस्सेदारी 28 फीसदी रही.

बिक्री के आंकड़ों में अंतर

इसके बाद, कंपनी को भारी उद्योग मंत्रालय और भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) से ईमेल प्राप्त हुए, जिसमें वाहन पोर्टल के अनुसार फरवरी में वाहन रजिस्ट्रेशन और कंपनी की फरवरी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार सेल्स में बड़े अंतर के कारण पूछे गए हैं. ओला इलेक्ट्रिक को अपने कुछ स्टोरों के लिए व्यापार प्रमाणपत्रों के संबंध में चार राज्यों में नोटिस भी मिले और कंपनी ने पहले सुझाव दिया था कि वह इसका जवाब देने की प्रक्रिया में है.

42 फीसदी टूट चुका है शेयर

मंगलवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर बीएसई पर 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 49.53 रुपये पर थे. शेयर ने 2025 में अब तक अपने मार्केट प्राइस का 42 फीसदी गंवा दिया है. ओला इलेक्ट्रिक ने बाद में प्रेस रिलीज में बताया कि उसकी बिक्री मजबूत रही और फरवरी में अस्थायी ‘बैकलॉग’ वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए जिम्मेदार विक्रेताओं के साथ उसकी बातचीत के कारण था. एक बयान में कंपनी ने कहा कि फरवरी 2025 के बिक्री के आंकड़े टोकन-राशि बुकिंग द्वारा नहीं, बल्कि वित्तीय प्रतिबद्धता द्वारा समर्थित वास्तविक कंज्यूमर डिमांड को दर्शाते हैं.

कंपनी ने कही ये बात

इनमें से लगभग 90 फीसदी ऑर्डर प्लेसमेंट के समय ही पूरे भुगतान कर दिए गए थे. उन्होंने कहा कि इसमें हमारे नए प्रोडक्ट्स, Gen 3 और Roadster X के लिए कंज्यूमर ऑर्डर शामिल हैं, जो फरवरी 2025 के दौरान पूर्ण खरीद (केवल प्री-बुकिंग नहीं) के लिए उपलब्ध हैं. ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि वाहनों की डिलीवरी को पूरी तरह से भुगतान के साथ वेरिफाई किए गए ऑर्डर के बाद सिक्वेंस किया जाता है. यह स्टैंडर्ड और यूनवर्सली प्रैक्टिस है.

ओला इलेक्ट्रिक ने पहले कहा था कि बुकिंग को फुली पेड ऑर्डर के साथ मिलाने का कोई भी प्रयास, या यह सुझाव देना कि डिलीवरी ऑर्डर से पहले या तुरंत बाद होनी चाहिए. ऑटोमोटिव उद्योग के कामकाज को गलत तरीके से दर्शाता है. यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कंपनी वाहनों के रजिस्ट्रेशन और डिलीवरी के पूरा होने पर ही रेवेन्यू को दर्ज करती है.

यह भी पढ़ें: इधर भारत से उलझा पाकिस्तान, उधर कराची के बाजार में आ गई भारी तबाही; चारों तरफ फैली बेचैनी