L&T को Adani Power से मिला 15000 करोड़ का ‘Ultra-Mega’ ऑर्डर, दोनों के शेयरों में उछाल, कितना और भागेंगे?

L&T को Adani Power से 15,000 करोड़ रुपये का 6,400MW ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर का असर दोनों कंपनियों के शेयर पर देखने को मिला है. सोमवार को अडानी पावार के शेयर में 3.48% का उछाल आया और शेयर 597 रुपये पर बंद हुआ. वहीं L&T के शेयर में 1.79% की तेजी आई और 3,672 अंक पर बंद हुआ.

अडानी पावर Image Credit: TV9 Bharatvarsh

लार्सन एंड टूब्रो (L&T) को Adani Power से 8 थर्मल यूनिट वाले 6,400 मेगावाट के नए पावर प्लांट के लिए तगड़ा ऑर्डर मिला है. ET की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ऑर्डर 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. L&T के लिए यह ऑर्डर जहां इसके रेवेन्यू और ऑर्डर बुक को मजबूत करेगा, वहीं अडानी पावर का आउटपुट भी बढ़ेगा. इस ऑर्डर के आने से आने वाले दिनों में L&T की पकड़ ऊर्जा क्षेत्र में और मजबूत होगी. वहीं, Adani Power, जो देश की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक कंपनी है, इस प्रोजेक्ट से अपनी ऊर्जा जनरेशन क्षमता और वितरण नेटवर्क को बेहतर कर पाएगी.

क्या है दोनों कंपनियों के बीच हुआ सौदा?

L&T ने अडानी पावर से मिले ऑर्डर को ‘Ultra-Mega’ कैटेगरी में रखा है, क्योंकि यह ऑर्डर 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. Adani Power ने यह ऑर्डर L&T की स्पेशलाइज्ड बिजनेस वर्टिकल कंपनी L&T Energy CarbonLite Solutions (LTECLS) को दिया है. इस ऑर्डर के तहत अडानी पावर के लिए 8 थर्मल यूनिट बनानी हैं. इनमें प्रत्येक यूनिट की कैपेसिटी 800 MW होगी, जिससे कुल कैपेसिटी 6,400 MW हो जाएगी.

क्या करेगी L&T?

L&T की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि इस ऑर्डर के तहत अडानी पावर के लिए उन्हें बॉयलर-टर्बाइन-जनरेटर (BTG) पैकेजों के साथ-साथ सहायक उपकरण और संबंधित मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन (C&I) सिस्टम का डिजाइन, इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग करनी है. इस ऑर्डर को लेकर कंपनी के डिप्टी MD सुब्रमण्यम सरमा ने कहा, “भारत में सस्ती बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है. अडानी समूह से मिला यह ऑर्डर देश के लिए अहम ऊर्जा ढांचे के निर्माण में एक भागीदार के रूप में हमारी भूमिका को मजबूत करता है.”

दोनों शेयरों में आया उछाल

इस डील के बाद दोनों कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला. एक तरफ जहां L&T की शेयर प्राइस में सोमवार को 1.79% की तेजी आई और यह 3,672 रुपये पर बंद हुआ, वहीं Adani Power की शेयर प्राइस में 3.48% का उछाल आया और शेयर 597 रुपये पर बंद हुआ.

L&T पर ब्रोकरेज और एनालिस्ट की राय

Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक, L&T को ट्रैक करने वाले 33 एनालिस्टों ने इस शेयर को रेट किया है. इनमें 28 ने ‘BUY’, 4 ने ‘Hold’ और 1 ने ‘Sell’ रेटिंग दी है. इसके अलावा, 12 महीने के लिए औसत कंसेंसस प्राइस टारगेट में 11% अपसाइड की संभावना है. वहीं, TradingView पर L&T के टेक्निकल एनालिसिस में बताया गया है कि L&T में 5 DEMA में bearish crossover बन रहा है.

Adani Power पर क्या है राय

TradingView पर अडानी पावर के फोरकास्ट में बताया गया है कि इस स्टॉक को ट्रैक करने वाले सभी तीन एनालिस्टों ने इसे Strong Buy रेटिंग दी है. TradingView डेटा के मुताबिक, कंपनी का औसत 12 महीने का प्राइस टारगेट 703.50 रुपये है, जो मौजूदा प्राइस 593.90 रुपये से करीब 18.45% ऊपर है, जबकि अधिकतम टारगेट 806 रुपये है, जो 37.71% अपसाइड की उम्मीद देता है. EPS ट्रेंड भी आने वाले क्वार्टर में मजबूत दिख रहा है, जिसमें Q2 FY25 से Q1 FY26 तक लगातार बढ़त का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड या IPO में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.