Stocks to Watch: Swiggy, Tata Power से लेकर NALCO तक इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, रखें नजर!
आज के ट्रेड में कई दिग्गज और मिडकैप कंपनियां खबरों में रहने वाली हैं. निवेश, QIP, ऑर्डर विंस, साझेदारी और अधिग्रहण जैसे अहम अपडेट बाजार की दिशा पर असर डाल सकते हैं. आइए जानते हैं आज किस स्टॉक पर नजर रहेगी.
बीते कारोबारी दिन बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स 436 अंक की गिरावट के साथ 84,666 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 121 अंकों की गिरावट के साथ 25,840 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर में गिरावट और 8 शेयरों में तेजी रही थी. इसके अलावा, आज के कारोबार में कई ऐसे शेयर हैं खबरों के चलते एक्शन में रह सकते हैं.
Swiggy
फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने 9 दिसंबर को अपना QIP खोल दिया है. कंपनी ने QIP के लिए 390.51 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है. बोर्ड और शेयरधारक पहले ही 10,000 करोड रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे चुके हैं.
Highway Infrastructure
कंपनी को आंध्र प्रदेश में काजा फी प्लाजा के संचालन का काम मिला है. NHAI ने 328.8 करोड रुपये की यह LOA 9 दिसंबर को जारी की.
Zydus Lifesciences
कंपनी की UAE इकाई Zydus Lifesciences Global FZE ने Formycon AG के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. इसके तहत Keytruda (Pembrolizumab) के बायोसिमिलर FYB206 की US और कनाडा में लाइसेंसिंग और सप्लाई का एक्सक्लूसिव राइट मिलेगा.
IRB Infrastructure Developers
कंपनी का टोल कलेक्शन नवम्बर में 15.8 फीसदी बढ़कर 716.1 करोड रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 618.5 करोड रुपये था.
GPT Infraprojects
North Eastern Railway, उत्तर प्रदेश की प्रोजेक्ट में कंपनी L1 बिडर रही है. यह 199.17 करोड रुपये का ऑर्डर ब्रिज सबस्ट्रक्चर निर्माण के लिए है.
Godrej Industries
Godrej Agrovet की सब्सिडियरी कंपनी Creamline Dairy Products ने तेलंगाना सरकार के साथ 150 करोड रुपये के निवेश के लिए MoU साइन किया है. 40 एकड़ में डेयरी प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएगी. इसके साथ ही Godrej Industries ग्रुप का राज्य में कुल निवेश प्लान 10,000 करोड रुपये से अधिक हो गया है.
Tata Power
कंपनी ने 400 kV Koteshwar–Rishikesh ट्रांसमिशन लाइन को कमीशन कर दिया है. इससे उत्तराखंड के Tehri–Koteshwar हाइड्रो कॉम्प्लेक्स से 1,000 MW बिजली की आपूर्ति कई उत्तरी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संभव होगी.
National Aluminium Company (NALCO)
बोर्ड ने Pottangi Bauxite Mines के विकास और संचालन के लिए MDO कॉन्ट्रैक्ट Dilip Buildcon (L1 बिडर) को देने को मंजूरी दी है. बेस माइनिंग चार्ज 25 साल के लिए 423 रुपये प्रति टन तय हुआ है.
Graphite India
कंपनी ने Kivoro के साथ एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन और कॉमर्शियल पार्टनरशिप एग्रीमेंट साइन किया है. इसके तहत Kivoro की नई graphene आधारित Heat Transfer Additive (HTA) तकनीक को भारतीय पेपरबोर्ड उद्योग में लाया जाएगा.
Anupam Rasayan India
कंपनी ने Jayhawk Fine Chemicals Corporation (US) को 150 मिलियन डॉलर में पूरी तरह अधिग्रहित करने के लिए डिफिनिटिव एग्रीमेंट साइन किया है. यह सौदा कंपनी की EPS पर सकारात्मक असर डालेगा.
HG Infra Engineering
GST डिपार्टमेंट ने FY 2022–23 के शो-कॉज नोटिस पर निल डिमांड देते हुए मामले को बंद कर दिया है. पहले नोटिस में 220.03 करोड रुपये की GST देनदारी बताई गई थी.
HUDCO
बोर्ड 12 दिसंबर को बैठक में 2,500 करोड रुपये तक के NCDs जारी करने पर निर्णय लेगा.
इसे भी पढ़ें- FII का इन 3 स्टॉक पर तगड़ा दांव! लगातार चौथी तिमाही बढ़ाई हिस्सेदारी, 36% तक डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर
NRB Bearings
कंपनी के CFO Raman Malhotra ने 13 दिसंबर से प्रभावी इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह Dhara Dhedhi को 14 दिसंबर से अंतरिम CFO और KMP नियुक्त किया गया है, जब तक कि नया CFO चुन न लिया जाए.
इसे भी पढ़ें- इन 6 नई लिस्टेड स्टॉक में मौका! इश्यू प्राइस से 56% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, रखें शेयरों पर नजर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.