आधी कीमत पर मिल रहे ये 2 शेयर, डॉली खन्ना ने इनमें लगा रखा है 15 करोड़ का दांव, आपकी रडार में आए क्या!

मशहूर निवेशक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में प्रकाश पाइप्स और KCP शुगर दो ऐसे स्टॉक हैं जो 50–60% तक टूट चुके हैं. मजबूत बिजनेस मॉडल और सेक्टर संभावनाओं के चलते निवेशक इसे अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं. आइये जानते हैं कि ये स्टॉक अभी किस कीमत पर ट्रेड कर रहे हैं.

आधी कीमत पर मिल रहे ये शेयर Image Credit: canva

बाजार में गिरावट के बीच कई निवेशक उन शेयरों में अवसर तलाशते हैं जो जिनके फंडामेंटल मजबूत होते हैं क्योंकि वे बड़े डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे होते हैं. हम आपको दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो के कुछ ऐसे लो-प्राइस स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जो हाल के महीनों में काफी टूटे हैं लेकिन बिजनेस फंडामेंटल और इंडस्ट्री आउटलुक के आधार पर फिर से उभरने की क्षमता रखते हैं. trendlyne के मुतबिक, खन्ना फिलहाल सार्वजनिक रूप से 10 स्टॉक्स होल्ड करती हैं जिनकी कुल नेट वर्थ ₹288.5 करोड़ से अधिक है. आज हम उनके पोर्टफोलियो के दो ऐसे स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं 50 से 60 प्रतिशत के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं.

Prakash Pipes Ltd

प्रकाश पाइप्स लिमिटेड उच्च गुणवत्ता वाले PVC पाइप्स और फिटिंग्स का निर्माण करती है और कृषि, निर्माण तथा इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में इसकी व्यापक मांग है. कंपनी का ध्यान इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और वॉटर मैनेजमेंट सॉल्यूशंस पर केंद्रित है.

मजबूत बिजनेस मॉडल, पाइप उद्योग में बढ़ती डिमांड और सरकार की इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं से कंपनी को लंबी अवधि में लाभ मिल सकता है. पाइप इंडस्ट्री में बढ़ता प्रतिस्पर्धा दबाव निकट अवधि में जोखिम बना रह सकता है, लेकिन वैल्यू इन्वेस्टमेंट थीम के तहत इस स्टॉक को निवेशक अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

KCP Sugar & Industries

KCP शुगर एंड इंडस्ट्रीज शुगर इंडस्ट्री का एक पुराना और प्रमुख नाम है. कंपनी की गतिविधियां चीनी उत्पादन, डिस्टिलरी और पावर जनरेशन तक फैली हैं, साथ ही सस्टेनेबिलिटी प्रैक्टिसेज को लेकर कंपनी इंडस्ट्री में सक्रिय भूमिका निभाती है.

शुगर सेक्टर चक्रीय होने के कारण कीमतों में उतार-चढ़ाव आम है, लेकिन एथेनॉल ब्लेंडिंग, रिन्यूएबल एनर्जी और डिस्टिलरी सेगमेंट में विस्तार जैसी नीतियां KCP Sugar के लिए भविष्य में अवसर पैदा कर सकती हैं. गिरावट के बाद यह स्टॉक कम कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन इसके रिटर्न की क्षमता सेक्टर की गति पर निर्भर रहेगी.

चार्ट सोर्स: Groww

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.