डिफेंस ऑर्डर बूस्ट! ₹100 से कम का स्टॉक बना हॉट पिक, भारी डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
मंगलवार को Kranti Industries का शेयर 4.50 फीसदी उछलकर 85.93 रुपये से 89.80 रुपये तक पहुंच गया. स्टॉक अपने 52-वीक लो 58.06 रुपये से 32 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, यह अभी भी 52-वीक हाई से 27.09 फीसदी नीचे है. इस शेयर ने 5 साल में 600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
100 रुपये से कम कीमत वाला Kranti Industries Ltd का शेयर मंगलवार को अचानक चर्चा में आ गया. कंपनी ने डिफेंस PSU AVNL–MTPF से कुल 87.13 लाख रुपये के नए ऑर्डर मिलने की जानकारी दी. यह डेवलपमेंट कंपनी की डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में मजबूत एंट्री और डाइवर्सिफिकेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. अभी भी यह शेयर 52-वीक हाई से 27.09 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.

मिले 20 नए डिफेंस मशीनिंग ऑर्डर
Kranti Industries Limited (KIL), जो BSE में लिस्टेड एक प्रिसिजन इंजीनियरिंग और ऑटो कंपोनेंट निर्माता है. अब इसने डिफेंस सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए AVNL–MTPF (Armoured Vehicles Nigam Limited – Machine Tool Prototype Factory) से कुल 20 नए मशीनिंग ऑर्डर हासिल किए हैं. ये ऑर्डर मिशन-क्रिटिकल डिफेंस कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए हैं.
कंपनी के मुताबिक, यह सफलता 8 दिसम्बर 2025 को घोषित की गई और यह उसकी नई डिफेंस-फोकस्ड बिजनेस लाइन को और मजबूती प्रदान करेगी. ऑर्डर मिलना कंपनी की तकनीकी क्षमता, अडवांस्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर और विश्वसनीय सप्लाई चेन का प्रमाण है.
ऑर्डर्स का कुल मूल्य और डिलीवरी टाइमलाइन
इन 20 ऑर्डर्स की कुल कीमत 87.13 लाख रुपये है और सभी कंपोनेंट्स की सप्लाई अगले तीन महीनों में पूरी की जाएगी. यह कदम कंपनी को ‘Atmanirbhar Bharat’ मिशन के अनुरूप घरेलू प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत बनाने में मदद करेगा.
कंपनी के बारे में
Kranti Industries Ltd (KIL) की स्थापना 1981 में पुणे में हुई थी. कंपनी प्रिसिजन कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चर करने में 40 साल से ज्यादा का अनुभव रखती है और ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट और EV सेक्टर को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सप्लाई करती है.
इसे भी पढ़ें- इन 6 नई लिस्टेड स्टॉक में मौका! इश्यू प्राइस से 56% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, रखें शेयरों पर नजर
शेयरों का हाल
मंगलवार को Kranti Industries का शेयर 4.50 फीसदी उछलकर 85.93 रुपये से 89.80 रुपये तक पहुंच गया. स्टॉक अपने 52-वीक लो 58.06 रुपये से 32 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, यह अभी भी 52-वीक हाई से 27.09 फीसदी नीचे है. इस शेयर ने 5 साल में 600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- FII का इन 3 स्टॉक पर तगड़ा दांव! लगातार चौथी तिमाही बढ़ाई हिस्सेदारी, 36% तक डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
कोहिनूर से कम नहीं ये 3 Mid Cap स्टॉक्स, पांच साल में 1 लाख बना ₹3600000, दे चुकी 3336% तक मल्टीबैगर रिटर्न
पेनी स्टॉक में दमानी की ‘हिडन बेट’, जीरो डेट, 45% ROCE और 40% डिस्काउंट! क्या बन सकता है अगला मल्टीबैगर?
इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज
