कोहिनूर से कम नहीं ये 3 Mid Cap स्टॉक्स, पांच साल में 1 लाख बना ₹3600000, दे चुकी 3336% तक मल्टीबैगर रिटर्न
क्या आपने कभी सोचा था कि 10 हजार रुपये महज 5 साल में 3.5 लाख बन सकते हैं? तीन मिडकैप कंपनियों ने यह चमत्कार कर दिखाया है. 34 से 36 गुना रिटर्न, 50-100% सालाना कंपाउंडिंग और मजबूत बिजनेस ग्रोथ ने निवेशकों को मालामाल किया है. ये कोई छोटी-मोटी कहानियां नहीं, बल्कि असली मल्टीबैगर हैं जो अभी भी दौड़ में सबसे आगे हैं.
Mid cap Multibagger Stocks: शेयर बाजार में एक जादुई दुनिया है जहां सही समय पर सही मिडकैप स्टॉक चुन लिया तो आपकी पूरी जिंदगी बदल सकती है. इस रिपोर्ट में आप तीन ऐसी मिडकैप कंपनियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने पिछले सिर्फ 5 साल में निवेशकों का पैसा 34 से 36 गुना तक बढ़ा दिया. 1 लाख का निवेश आज 34 लाख से 36 लाख तक पहुंच चुका है. ये कंपनियां न तो बहुत बड़ी हैं और न इतनी छोटी कि रिस्क बेकाबू हो. ये बिल्कुल उस स्पॉट में हैं जहां तेज रफ्तार और भरोसा दोनों साथ-साथ चलते हैं.
HBL Engineering
HBL इंजीनियरिंग बैटरी और पावर सॉल्यूशंस के जरिए डिफेंस, रेलवे और टेलीकॉम सेक्टर को मजबूती देती है. कंपनी को लगातार मजबूत ऑर्डर मिल रहे हैं और इसका नतीजा यह है कि पिछले 5 साल में इसका मुनाफा (PAT) 60% से ज्यादा की दर से बढ़ा है. कंपनी के इस ग्रोथ के कारण सिर्फ 10,000 रुपये का निवेश आज बदल चुका है 3.44 लाख रुपये में. 5 साल का सालाना रिटर्न रहा शानदार 102.9%. अगर निवेशक इस कंपनी के शेयर में साल 2020 में 1 लाख रुपये का निवेश किए होंगे तो आज उनके पास 34 लाख रुपये के शेयर मौजूद होंगे.

यह भी पढ़ें: कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन महारत्न कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, Coal India भी लिस्ट में शामिल
Gravita India
ग्रैविटा इंडिया लीड, एल्यूमिनियम और अन्य नॉन-फेरस मेटल्स की रिसाइक्लिंग में स्पेशलिस्ट है और ग्लोबल कमोडिटी साइकिल का शानदार फायदा उठाया है. कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स पिछले 5 साल में 54% सालाना की दर से बढ़ा है. 10,000 रुपये का निवेश आज लगभग 3.45 लाख रुपये बन चुका है. बीते पांच साल में इस कंपनी के शेयर में 3336 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.

PG Electroplast
PG इलेक्ट्रोप्लास्ट देश के बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस ब्रांड्स के लिए कंपोनेंट्स तैयार करती है. करीब 60% रेवेन्यू सिर्फ रूम AC सेगमेंट से आता है और गर्मियों की बढ़ती डिमांड ने इसे रॉकेट बना दिया. पिछले 5 साल में स्टॉक ने 36 गुना छलांग लगाई. यानी 10,000 रुपये आज पूरे 3.64 लाख रुपये बन गए. बीते पांच साल में कंपनी के शेयरों में3313 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.

नोट: इस रिपोर्ट को तैयार करने में Value Research के डेटा का इस्तेमाल किया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 4 शेयरों का RSI 30 से नीचे, लिस्ट में Waaree Energies-IREDA जैसे स्टॉक, रिवर्सल पर रखें नजर!
पेनी स्टॉक में दमानी की ‘हिडन बेट’, जीरो डेट, 45% ROCE और 40% डिस्काउंट! क्या बन सकता है अगला मल्टीबैगर?
इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज
