इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज

मंगलवार के कारोबार में यह शेयर 3.39 प्रतिशत चढ़कर 2,448 रुपये से बढ़कर 2,524 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि पिछले एक हफ्ते में स्टॉक में 3.63 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन पिछले तीन महीनों में यह 13.44 प्रतिशत चढ़ा है. साल भर की बात करें तो स्टॉक ने 93.13 प्रतिशत की शानदार रैली दी है.

कचोलिया स्टॉक का जलवा Image Credit: @Canva/Money9live

Shaily Engineering Plastics Share Price: पिछले एक साल में FIIs जिस प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते आ रहे हैं, वह स्टॉक मार्केट में इंवेस्टर्स की खास चर्चा में है. FIIs की बढ़ती दिलचस्पी इस बात की तरफ इशारा करती है कि कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत हो रहे हैं, बिजनेस की डिमांड स्थिर बनी हुई है, और आने वाले समय में कंपनी को इंडस्ट्री से मिलने वाले बड़े अवसरों का फायदा मिल सकता है. यही वजह है कि यह स्टॉक लंबी अवधि के निवेशकों के रडार पर है. सबसे अहम बात ये है कि कंपनी अपने कर्ज को भी कम कर रही है.

शेयरों का हाल

Shaily Engineering Plastics Ltd का मार्केट कैप लगभग 11,630.77 करोड़ रुपये है. मंगलवार के कारोबार में यह शेयर 3.39 प्रतिशत चढ़कर 2,448 रुपये से बढ़कर 2,524 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि पिछले एक हफ्ते में स्टॉक में 3.63 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन पिछले तीन महीनों में यह 13.44 प्रतिशत चढ़ा है. साल भर की बात करें तो स्टॉक ने 93.13 प्रतिशत की शानदार रैली दी है.

आशीष कचोलिया का भी लगा दांव

कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की भी मजबूत हिस्सेदारी है. वह कंपनी में 3.22 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं, जो करीब 14,78,980 शेयरों के बराबर है.

सोर्स-ट्रेंडलाइन

FIIs ने एक साल में 3 फीसदी से 11 फीसदी तक बढ़ाई हिस्सेदारी

सितंबर 2025 की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 43.72 प्रतिशत है, जबकि FIIs की हिस्सेदारी 11.30 प्रतिशत तक पहुंच गई है. दिलचस्प बात यह है कि पिछले एक साल में FIIs ने अपनी हिस्सेदारी 3.11 प्रतिशत से बढ़ाकर 11.30 प्रतिशत कर दी है. यह लगभग चार गुना बढ़ोतरी है.

फाइनेंशियल

कंपनी ने Q2 FY26 में बेहद मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया है. इस तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 257 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 33.9 प्रतिशत ज्यादा है. तिमाही आधार पर भी कंपनी की आय 247 करोड़ रुपये से बढ़कर 257 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA में भी शानदार उछाल देखने को मिला और यह 40 करोड़ रुपये से बढ़कर 79 करोड़ रुपये पहुंच गया, यानी करीब दोगुनी बढ़ोतरी.

डेट रिडक्शन

कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने लॉन्ग-टर्म कर्ज में बेहद कमी की है. मार्च 2022 में जहां कंपनी का कर्ज 102 करोड़ रुपये था, वहीं सितंबर 2025 तक यह घटकर 33 करोड़ रुपये रह गया है.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, DIIs ने लगाया बड़ा दांव, शेयर भाव ₹10 से कम

कंपनी के बारे में

Shaily Engineering Plastics Limited की स्थापना 1980 में वड़ोदरा में हुई थी. कंपनी प्रिसिजन इंजेक्शन-मोल्डेड प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाती है और इसका उपयोग फार्मा, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर गुड्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम प्रोडक्ट्स जैसे कई सेक्टर में किया जाता है.

इसे भी पढ़ें- इन 6 नई लिस्टेड स्टॉक में मौका! इश्यू प्राइस से 56% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, रखें शेयरों पर नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.