पेनी स्टॉक में दमानी की ‘हिडन बेट’, जीरो डेट, 45% ROCE और 40% डिस्काउंट! क्या बन सकता है अगला मल्टीबैगर?

Advani Hotels एक रेयरपेनी स्टॉक है, जिस पर राधाकिशन दमानी ने लगभग 10 साल से भरोसा जताया है. कंपनी का Zero Debt, 45% ROCE, 3.4% Dividend Yield और 95.9% Dividend Payout इसे बेहद मजबूत बनाते हैं. पिछले 5 वर्षों में Sales, EBITDA और Net Profit लगातार तेजी से बढ़े हैं.

दमानी दिसंबर 2015 से इस कंपनी में हिस्सेदारी रखते हैं. Image Credit: money9live

Advani Hotels: आमतौर पर पेनी स्टॉक को निवेशक दूर से ही सलाम करते हैं. ट्रांसपेरेंसी की कमी, कॉरपोरेट गवर्नेंस में कमजोरियां और फाइनेंशियल क्लैरिटी का अभाव इन्हें जोखिम भरा बना देता है. लेकिन जब कोईपेनी स्टॉक बिना किसी कर्ज के, बेहद मजबूत कैपेसिटी यूटिलाइजेशन कैपेसिटी और लगातार बढ़ते डिविडेंड के साथ सामने आता है, जिसपर राधाकिशन दमानी जैसे दिग्गज निवेशक ने दांव लगाया है तो, तब तस्वीर पूरी तरह बदल जाती है. ऐसा ही एक छुपा हुआ स्टॉक है Advani Hotels एंड रिजॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड , जिसे दमानी 10 साल से अपने पोर्टफोलिया में शामिल किए हुए हैं.

कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

Advani Hotels गोवा में कारवेला बीच रिजॉर्ट जैसी प्रीमियम लग्जरी बिजनेस चलाती है, भले ही इसका मार्केट कैप केवल 509 करोड़ रुपये हो, लेकिन इसके वित्तीय आंकड़े इसे एक रेयरपेनी स्टॉक बना देते हैं. कंपनी पूरी तरह जीरो डेट पर काम करती है और विस्तार की योजना भी बिना उधार के आगे बढ़ाने की तैयारी में है.

इसका ROCE 45% है, जबकि इडस्ट्री का औसत केवल 12% है. इसके अलावा, कंपनी 3.4% का डिविडेंड यील्ड दे रही है. सबसे बड़ा आकर्षण इसका 95.9% का डिविडेंड पेआउट रेशियो है, यानी कंपनी अपनी कमाई का लगभग पूरा हिस्सा निवेशकों को लौटा देती है.

दमानी का दशक भर का भरोसा

दमानी दिसंबर 2015 से इस कंपनी में हिस्सेदारी रखते हैं और आज भी उनकी 4.2% भागीदारी बनी हुई है.पेनी स्टॉक में किसी बड़े निवेशक का इतना लंबा होल्ड बहुत ही कम देखने को मिलता है.

पिछले 5 वर्ष का प्रदर्शन

कंपनी के वित्तीय आंकड़े खुद इसकी मजबूती बयान करते हैं. पिछली 5 वर्ष में बिक्री 9 फीसदी की सालाना ग्रोथ रेट से से ₹70 करोड़ से बढ़कर ₹107 करोड़ तक पहुंच गई है. कंपनी का ऑपरेशनल प्रॉफिट 16 फीसदी की सालाना ग्रोथ रेट से ₹17 करोड़ से बढ़कर ₹35 करोड़ हो गया है. नेट प्रॉफिट 20 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ ₹11 करोड़ से बढ़कर ₹26 करोड़ रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें- इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज

क्या अंडरवैल्यू है स्टॉक्स

Advani Hotels का शेयर दिसंबर 2020 में ₹28 था, जो 9 दिसंबर 2025 तक बढ़कर ₹55 हो गया. इसके बावजूद यह अपने ₹92 ऑल टाइम हाई से अब भी करीब 40% कम पर कारोबार कर रहा है. इसके वैल्यूवेएशन के संकेत भी इसी ओर इशारा करते हैं. इसका वर्तमान प्राइस अर्निंग रेशियों 21x तो इंडस्ट्री का एवरेज 37x है, जबकि कंपनी का 10 वर्ष का औसत 27x रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.