चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 60 डॉलर प्रति औंस के पार, फेड नीतियों ने बढ़ाई बाजार में हलचल
सोने की तरह अब चांदी की कीमतें भी आसामान छू रही हैं. यही वजह है कि ये आजकल हर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. भारतीय बाजार के अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी चांदी नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है. तो कीमतों में कितना हुआ इजाफा देखें डिटेल.
Silver Price: भारत में सोना-चांदी उछाल पर है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सिल्वर नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. सिल्वर ने नया हाई बनाते हुए पहली बार 60 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई है. स्पॉट सिल्वर 4.1% उछलकर 60.535 डॉलर पर कारोबार करती नजर आई, जो पिछले हफ्ते बने रिकॉर्ड से भी आगे निकल गई है.
चांदी में तेजी की वजह
चांदी में आई शानदार रैली दो वजहों से जोर पकड़ रही है. पहली ये कि बाजार लगभग पक्का मान चुका है कि फेडरल रिज़र्व 9-10 दिसंबर की बैठक में ब्याज दरों में 0.25% की कटौती करेगा. वहीं दूसरी वजह यह है कि दुनिया भर में सिल्वर की तंग सप्लाई, खासकर लंदन, चीन और भारत में बढ़ती मांग ने इसे बढ़ावा दिया है.
टैरिफ चिंताएं रहीं हावी
अक्टूबर में लंदन मार्केट में सिल्वर की भारी कमी देखने को मिली थी, जब भारत और सिल्वर-ETF की मांग अचानक उछल गई. हालांकि अब कुछ राहत मिली है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक TD सिक्योरिटीज का कहना है कि नवंबर के अंत तक लंदन के फ्री-फ़्लोटिंग स्टॉक्स लगभग 202 मिलियन औंस तक पहुंच गए हैं. लेकिन चीन में सिल्वर इन्वेंटरी अभी भी दशक के सबसे निचले स्तर पर हैं. पिछले दिनों कॉमेक्स में अचानक फ्यूचर्स और ऑप्शन ट्रेडिंग रुकने से मार्केट में लिक्विडिटी कम हो गई थी, जिससे कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला. इसके अलावा टैरिफ की चिंताओं के कारण कई ट्रेडर सिल्वर को US से बाहर भेजने से बच रहे हैं, क्योंकि सिल्वर को हाल ही में अमेरिका की ‘क्रिटिकल मिनरल्स लिस्ट’ में जोड़ा गया है. इससे अमेरिकी बाजार में अतिरिक्त दबाव बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: एलन मस्क की कंपनी ला रही सबसे बड़ा IPO! 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा जुटाने का प्लान, ये है SpaceX की तैयारी
सोना भी चढ़ा
चांदी के अलावा सोना भी चढ़ा है. गोल्ड 0.7% उछल गया क्योंकि ट्रेडर फेड की पक्की दर-कटौती और 2026 की ईजिंग पॉलिसी के संकेत का इंतजार कर रहे हैं. फिच की यूनिट BMI ने चेतावनी दी है कि अगर फेड रेट कट्स पर रोक लगाने के संकेत देता है, तो गोल्ड की रैली थम सकती है और कीमत 4000 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ सकती है.
Latest Stories
Dhurandhar Box Office Collection Day 5: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर का जलवा बरकरार, पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा
सोना 1000 रुपये टूटा, चांदी में 4500 रुपये की गिरावट फेड के फैसले से पहले ट्रेडर सतर्क, मांग भी हुई कमजोर
IndiGo Crisis पर सरकार सख्त, 200 फ्लाइट घटाने के साथ, सभी प्रभावितों को फुल रिफंड देने का निर्देश
