38,398% रिटर्न, FIIs ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी! अब OIL से मिले 280 करोड़ के ऑर्डर अपडेट से 6% उछला ये छुटकू स्टॉक

इस कंपनी के शेयर सोमवार को 6.73 फीसदी बढ़कर 46 रुपये पर पहुंच गए. कंपनी की सहायक Quippo Oil & Gas को Oil India से 280 करोड़ रुपये का ड्रिलिंग रिग चार्टर ठेका मिला है, जिससे HMPL की एनर्जी सेक्टर में मजबूत एंट्री हुई है. जानें क्या है ऑर्डर के डिटेल और कंपनी ने कितना दिया है रिटर्न.

शेयर बाजार Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Hazoor Multi Projects Ltd Share Surges: सोमवार, 11 अगस्त को Hazoor Multi Projects Ltd (HMPL) के शेयर 6.73 फीसदी की तेजी के साथ 46 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए, जो कि इसके पिछले बंद भाव 43.10 रुपये से ज्यादा है. कंपनी ने हाल ही में अपनी सहायक कंपनी Quippo Oil & Gas Infrastructure Ltd के जरिए एनर्जी सेक्टर में अपने कदम बढ़ाए हैं. अब उसी कंपनी को OIL से बड़ा ऑर्डर मिला है. आइए विस्तार से जानते हैं.

एनर्जी सेक्टर में HMPL की मजबूती

HMPL की सहायक कंपनी Quippo Oil & Gas Infrastructure Ltd को Oil India Limited से 280.08 करोड़ रुपये का बड़ा ठेका मिला है. इस ठेके के तहत Quippo को एक ड्रिलिंग रिग किराए पर देना है. Oil India Limited भारत सरकार की एक अहम पब्लिक सेक्टर की कंपनी है. यह ठेका HMPL के लिए एनर्जी सेक्टर में कदम रखने का बड़ा मौका है, खासकर भारत के अपस्ट्रीम तेल और गैस सेवा क्षेत्र में.

फोटो क्रेडिट- @BSE

HMPL का बिजनेस मॉडल हुआ मजबूत

इस ठेके के बाद HMPL अब सिर्फ एक EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, और कंस्ट्रक्शन) कंपनी नहीं रह गई है, बल्कि यह एक ऐसी कंपनी बन गई है जो भारी कैपिटल वाले क्षेत्रों में काम कर सकती है. Quippo के पास 14 आधुनिक ड्रिलिंग रिग और 400 से ज्यादा विशेषज्ञ कर्मचारी हैं, जो HMPL की सेवा क्षमता को मजबूत करते हैं. HMPL की यह रणनीति भारत की एनर्जी सेफ्टी और आत्मनिर्भरता की योजना से मेल खाती है, जिसके तहत देश 2030 तक $100 बिलियन से ज्यादा का निवेश एनर्जी सेक्टर में करना चाहता है.

वहीं, Quippo ने अब तक 125 से ज्यादा तेल और गैस कुएं को सफलतापूर्वक ड्रिल किया है, जिसमें भारत का सबसे गहरा ऑनशोर कुआं भी शामिल है. कंपनी की सेवाओं में डायरेक्शनल ड्रिलिंग, वर्क-ओवर ऑपरेशन्स, सीमेंटिंग, सिस्मिक सर्वे और इंटीग्रेटेड फील्ड डेवलपमेंट शामिल हैं.

कंपनी की आर्थिक स्थिति

सोमवार, 11 अगस्त को मार्केट बंद होने के बाद HMPL का मार्केट कैप 943 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही (Q4FY25) में 249 करोड़ रुपये की बिक्री और 17 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. वहीं, H2FY25 में 414 करोड़ रुपये की बिक्री और 20 करोड़ रुपये का प्रॉफिट रहा. पूरे वित्त वर्ष (FY25) में कंपनी ने 638 करोड़ रुपये की बिक्री और 40 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया. कंपनी ने FY25 के लिए प्रति शेयर 0.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है.

FII की बढ़ती रुचि और शेयर की परफॉर्मेंस

जून 2025 में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 8,08,983 शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी 19.72 फीसदी से बढ़ाकर 21.90 फीसदी कर दिया. कंपनी का PE अनुपात 24x है, जबकि संबंधित सेक्टर का PE 40x है. HMPL के शेयर ने पिछले 2 सालों में 225 फीसदी और 3 सालों में 850 फीसदी की जबरदस्त तेजी दर्ज की है. पांच सालों में इसके शेयर का भाव 38,397.86 फीसदी तक उछल गया है. सोमवार, 11 अगस्त को शेयर 43.75 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. 

ये भी पढ़ें- कर्ज रहित कंपनी को मिला ₹400000000 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में 82% रिटर्न दे चुका शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.