कर्ज रहित कंपनी को मिला ₹400000000 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में 82% रिटर्न दे चुका शेयर

पिछले एक साल में शेयर ने 82 फीसदी की तेजी दिखाई है. अब इस कंपनी को 40 करोड़ का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर लैब-ग्रोन डायमंड से बनी गोल्ड ज्वेलरी के लिए है. कंपनी फरवरी 2025 में आखिरी बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड हुई थी, जब प्रति शेयर 1:1 बोनस दिया गया था. Goldiam पहली बार 2001 में डिविडेंड दे चुकी है.

कंपनी को मिला 40 करोड़ का ऑर्डर Image Credit: Canva

Goldiam International Share Price: मल्टीबैगर स्टॉक Goldiam International Limited ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न देने के बाद अब एक और बड़ी खबर दी है. कंपनी को मिडिल ईस्ट, इजरायल और अमेरिका से 40 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर लैब-ग्रोन डायमंड से बनी गोल्ड ज्वेलरी के लिए है, जिसे 30 अक्टूबर 2025 तक या उससे पहले पूरा करना है. इस कंपनी पर कर्ज भी कोई ज्यादा नहीं है.

शानदार रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड

11 अगस्त तक इसके शेयरों का भाव 363 रुपये था.

  • पिछले 1 महीने में शेयर 4 फीसदी चढ़ा
  • 1 साल में 82 फीसदी की तेजी
  • 2 साल में 183 फीसदी और 5 साल में 1493 फीसदी का रिटर्न
  • 52-वीक हाई 569 रुपये और लो 186.20 रुपये
  • मार्केट कैप 3,846.76 करोड़ रुपये
सोर्स-TradingView

डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का इतिहास

कंपनी फरवरी 2025 में आखिरी बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड हुई थी, जब प्रति शेयर 1:1 बोनस दिया गया था. Goldiam पहली बार 2001 में डिविडेंड दे चुकी है. 2022 में शेयर का फेस वैल्यू 10 से घटाकर 2 रुपये किया गया था और 5 हिस्सों में स्टॉक स्प्लिट किया गया था.

कंपनी का फंडामेंटल

Goldiam International Limited का मार्केट कैप 3,847 करोड़ रुपये है. कंपनी का पी/ई रेशियो (TTM) 32.86 और पी/बी रेशियो 5.20 है, जबकि इंडस्ट्री का पी/ई 63.25 है. डेब्ट टू इक्विटी रेशियो सिर्फ 0.04 है, जो बताता है कि कंपनी पर कर्ज का बोझ बेहद कम है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 15.81 फीसदी है और प्रति शेयर आय (EPS) 10.96 रुपये है. डिविडेंड यील्ड 0.56 फीसदी है. कंपनी की बुक वैल्यू 69.30 रुपये और फेस वैल्यू 2 रुपये है.

इसे भी पढ़ें- कमाई का पावरहाउस! इन 5 कंपनियों का मुनाफा 800% तक पहुंचा, निवेशक इनके शेयरों पर रखें नजर!

क्या करती है कंपनी?

Goldiam International हीरे जड़े हुए सोने और चांदी के आभूषणों के निर्माण और निर्यात के कारोबार में है. इसके कुछ प्रमुख उत्पादों में सोने और हीरे जड़ी अंगूठियां, हल्के वजन की अमेरिकन क्लस्टर रिंग्स, कॉकटेल रिंग्स, चैनल सेट बैंड्स, पेंडेंट, हीरे और रंगीन पत्थरों से जड़ी कंगन, झुमके आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.