क्या CDSL को पीछे छोड़ पाएगा NSDL? 250 रुपये पर हुआ था लिस्ट, अब तक दे चुका 947 फीसदी का रिटर्न
NSDL vs CDSL: जिन निवेशकों को आईपीओ के जरिए एनएसडीएल के शेयर अलॉट हुए, थे उन्होंने जोरदार मुनाफा कमाया है. एनएसडीएल के शेयर को इसके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी CSDL की वजह से उछाल मिली है, क्योंकि CDSL के शेयर ने पिछले साल बंपर रिटर्न दिया था. क्या NSDL के शेयर CDSL को मात दे पाएंगे?

NSDL vs CDSL: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर ने सोमवार को 1,425 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंचकर कारोबारी सत्रों में अपने 800 रुपये के इश्यू प्राइस से लगभग 80 फीसदी की बढ़त हासिल कर ली. लेकिन इसके बाद शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. जिन निवेशकों को आईपीओ के जरिए एनएसडीएल के शेयर अलॉट हुए, थे उन्होंने जोरदार मुनाफा कमाया है. एनएसडीएल के शेयर को इसके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी CSDL की वजह से उछाल मिली है, क्योंकि CDSL के शेयर ने पिछले साल बंपर रिटर्न दिया था. निवेशकों की नजर भी अब इसी पैटर्न पर टिक गई है.
सीडीएसएल का बंपर रिटर्न
पहले सीडीएसएल के शेयर की बात कर लेते हैं. सीडीएसएल का आईपीओ 523.99 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू जून 2017 में आया था. सीडीएसएल का आईपीओ 19 जून 21 जून 2017 तक ओपन रहा था. प्राइस बैंड 149 रुपये था और लॉट में 100 शेयर शामिल थे.
शेयर 30 जून 2017 को एनएसई पर लिस्ट हुआ था. सीडीएसएल के शेयरों की लिस्टिंग 250 रुपये पर हुई थी. 100 रुपये से प्रति शेयर का लिस्टिंग गेन मिला. पहले दिन के कारोबार के दौरान शेयर 269.95 रुपये के हाई तक पहुंचे और 261.60 रुपये पर दिन के कारोबार का अंत किया.
947 फीसदी का रिटर्न
सोमवार 11 अगस्त को सीडीएसएल के शेयर 1561 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. अगर आईपीओ प्राइस से देखें, तो जून 2017 से लेकर अब तक यह शेयर 947 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. यानी निवेशकों ने इस स्टॉक से जमकर पैसा लगाया है.
NSDL के शेयर में क्या करें?
एनएसडीएल के शेयर सिर्फ 4 कारोबारी सेशन में लगभग 80 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब सवाल सभी के मन में यही है कि क्या ये CDSL को पीछे छोड़ते हुए जोरदार रिटर्न दे पाएगा. फिलहाल, एक्सपर्ट की सलाह एनएसडीएल के शेयर को बेचकर प्रॉफिट बुकिंग की सलाह दी है.
लॉन्ग टर्म में शेयर की चाल कैसी रहेगी, इस बारे एनएसडीएल के आने वाले तिमाही नतीजों के बारे में साफ हो जाएगा. क्योंकि इसके बाद उम्मीद है कि ब्रोकरेज इसे कवर करेंगे और रेटिंग देंगे.
एनएसडीएल का P/E रेश्यो वर्तमान में लगभग 79 है, जो इसके प्रतिद्वंद्वी सीडीएसएल से अधिक है, जिसका P/E रेश्यो वर्तमान में लगभग 66 है. सोमवार को एनएसडीएल के शेयर 1.80 फीसदी का गिरावट के साथ 1,276.95 रुपये पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Tejas और Make-in-India से HAL को मिलेगी नई ऊंचाई, ब्रोकरेज बुलिश, 32% भाग सकता है शेयर

BPCL Q1 Results: मुनाफा YoY 141% बढ़कर 6,839 करोड़ पहुंचा, क्या रिजल्ट देख बदलेगी शेयर की चाल?

Closing Bell: निफ्टी 24600 के ऊपर, सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ बंद; ऑटो-मेटल और फार्मा चमके
