लॉन्च हुई Oppo K13 Turbo 5G सीरीज, गेमर्स और पावर यूजर्स को मिलेंगे दमदार फीचर्स; देखें पूरी डिटेल्स

Oppo ने भारत में K13 Turbo 5G और K13 Turbo Pro 5G लॉन्च किए हैं. ये स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 4 और Dimensity 8450 प्रोसेसर, 6.8-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 7,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. जानें क्या है फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.

Oppo K13 Turbo सीरीज लॉन्च Image Credit: @Oppo.com

Oppo K13 Turbo 5G Series Launched: Oppo ने भारत में अपनी नई K13 Turbo 5G सीरीज लॉन्च की है, जिसमें K13 Turbo 5G और K13 Turbo Pro 5G मॉडल शामिल हैं. इन्हें खासतौर पर गेमर्स और पावर यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. कंपनी ने इसमें हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, एडवांस कूलिंग सिस्टम और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए हैं. आइए विस्तार में इस फोन के स्पेसिफिकेशन से लेकर इसकी कीमत और सेल शुरू होने की तारीख तक की जानकारी देते हैं.

दमदार होगा गेमिंग परफॉर्मेंस

डिजाइन की बात करें तो दोनों फोन रेसिंग-थीम से प्रेरित हैं और इनमें Oppo का “Storm Engine” तकनीक मौजूद है, जो गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है. K13 Turbo Pro 5G में क्वालकॉम Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है, जबकि K13 Turbo 5G में मीडियाटेक Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया गया है. दोनों में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मौजूद है, जो तेज और स्मूथ परफॉर्मेंस देता है.

डिस्प्ले और कूलिंग सिस्टम

दोनों मॉडल्स में 6.8-इंच का LTPS फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. लंबे समय तक गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 7,000mm² वेपर कूलिंग सिस्टम और स्टॉर्म इंजन तकनीक दी गई है.

कैमरा और बैटरी

कैमरा सेटअप में 50MP का मेन सेंसर (OV50D40) और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए दोनों फोन में 7,000mAh की बैटरी है, जिसे स्मार्ट चार्जिंग इंजन 5.0 और 80W सुपर फ्लैश चार्ज का सपोर्ट मिलता है, जिससे बैटरी तेजी से चार्ज होती है और ज्यादा देर चलती है.

सॉफ्टवेयर और कीमत

सॉफ्टवेयर के मामले में, ये फोन ColorOS 15 पर चलते हैं, जो Android 15 पर आधारित है. कंपनी ने दो बड़े OS अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है. कीमत की बात करें तो Oppo K13 Turbo 5G (8GB+128GB) की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि Oppo K13 Turbo Pro 5G (8GB+256GB) की कीमत 37,999 रुपये है, जिसे लॉन्च ऑफर के तहत 34,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

कलर ऑप्शन्स और सेलिंग डेट

कलर ऑप्शन में K13 Turbo 5G नाइट व्हाइट, फर्स्ट पर्पल और मिडनाइट मार्वियर में मिलेगा, जबकि K13 Turbo Pro 5G सिल्वर नाइट, पर्पल फैंटम और मिडनाइट मैवरिक में उपलब्ध होगा. इनकी बिक्री 15 अगस्त से Flipkart, Oppo की ऑनलाइन स्टोर और ऑफिशियल रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- अब WhatsApp पर भी Instagram जैसा मोशन पिक्चर फीचर, फोटो में मिलेगा ऑडियो का तड़का