अब WhatsApp पर भी Instagram जैसा मोशन पिक्चर फीचर, फोटो में मिलेगा ऑडियो का तड़का
WhatsApp जल्द ही एक नया मोशन पिक्चर फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके जरिए यूजर्स अपनी फोटो में ऑडियो और मूवमेंट इफेक्ट्स जोड़कर दोस्तों को भेज सकेंगे. फिलहाल यह फीचर एंड्रॉइड के बीटा वर्जन 2.25.22.29 में टेस्टिंग के चरण में है और इंस्टाग्राम की तरह चलती तस्वीरें बनाने की सुविधा देगा.

WhatsApp and Motion Picture Feature: WhatsApp अपने करोड़ों एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक बेहद दिलचस्प फीचर लाने की तैयारी में है. जल्द ही यूजर्स को ऐसा टूल मिलेगा, जिससे वे सिर्फ फोटो नहीं, बल्कि ऑडियो के साथ मोशन पिक्चर (चलती तस्वीर) भी बना और भेज सकेंगे. यह फीचर कुछ हद तक इंस्टाग्राम के मोशन वीडियो या बूमरैंग जैसे एक्सपीरिएंस देगा, लेकिन इसे सीधे WhatsApp चैट में भेजा जा सकेगा.
फीचर की टेस्टिंग शुरू
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर फिलहाल एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.25.22.29 में स्पॉट किया गया है. बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर यूजर्स ही अभी इसे टेस्ट कर पा रहे हैं. गूगल प्ले से इस बीटा वर्जन को डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन पब्लिक लॉन्च से पहले इसे सीमित यूजर्स के साथ ट्रायल किया जा रहा है. इसके साथ ही, WhatsApp लंबे समय से एक और बहुप्रतीक्षित यूजरनेम फीचर पर भी काम कर रहा है. इसके आने के बाद यूजर्स को किसी का मोबाइल नंबर सेव किए बिना भी केवल यूजरनेम से पहचानने और चैट करने की सुविधा मिलेगी.
कैसे काम करेगा मोशन पिक्चर फीचर?
WABetaInfo के मुताबिक, जब यूजर WhatsApp पर गैलरी से कोई फोटो चुनेंगे, तो उन्हें इमेज सेलेक्शन स्क्रीन पर टॉप राइट कॉर्नर में एक नया आइकन दिखाई देगा. इस आइकन पर टैप करके फोटो को मोशन पिक्चर में बदला जा सकता है और उसमें ऑडियो भी जोड़ा जा सकेगा. इस मोशन पिक्चर के ऊपर एक प्ले बटन होगा, जिससे रिसीवर को यह समझ आ जाएगा कि यह सामान्य फोटो नहीं, बल्कि मोशन पिक्चर है. फिलहाल, यह फीचर कुछ फ्लैगशिप एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स (जैसे सैमसंग और गूगल के डिवाइस) में सपोर्टेड है, लेकिन उम्मीद है कि आगे चलकर इसे और भी डिवाइस में लाया जाएगा.
भारत में WhatsApp का बड़ा एक्शन
इसी बीच, WhatsApp ने भारत में नियमों के उल्लंघन और अफवाह फैलाने जैसे कारणों से जून महीने में 98 लाख अकाउंट्स पर बैन लगाया है. यह जानकारी कंपनी ने अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट में दी. यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी WhatsApp ने लाखों अकाउंट्स भारत में ब्लॉक किए हैं ताकि प्लेटफॉर्म पर गलत जानकारी और दुरुपयोग को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- OnePlus Nord 5: 30,000 रुपये से कम में शानदार गेमिंग फोन, 144Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 से लैस
Latest Stories

आपके नाम पर चल रहा फर्जी सिम कार्ड का गोरखधंधा! Sanchar Saathi पोर्टल पर ऐसे करें चेक वरना घर पहुंच सकती है पुलिस

OnePlus Nord 5: 30,000 रुपये से कम में शानदार गेमिंग फोन, 144Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 से लैस

OpenAI ने सबसे एडवांस AI मॉडल GPT-5 किया लॉन्च सबको मिलेगा फ्री, जानें क्या है नए फीचर्स
