घूंघट में दुल्हन नहीं, छिपा हो सकता है साइबर ठग; प्यार-शादी के झांसे देकर खाली कर सकता है बैंक अकाउंट

ऑनलाइन मैट्रिमोनी ऐप्स पर प्यार का जाल अब ठगी का हथियार बन गया है. फर्जी आर्मी ऑफिसर, NRI और हाई-सैलरी प्रोफेशनल बनकर साइबर ठग पहले दिल जीतते हैं, फिर भावनाओं में उलझाकर बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. साइबर दोस्त ने चेतावनी दी है हर चमकती प्रोफाइल सच नहीं होती. घूंघट में दुल्हन नहीं, छिपा हो सकता है साइबर ठग!

Online matrimony Scam Image Credit: @AI/Money9live

Online matrimony Scam: ऑनलाइन मैट्रिमोनी ऐप्स पर प्यार की तलाश अब महंगी पड़ रही है. साइबर ठग मैट्रिमोनी प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ये ठग ज्यादातर खुद को आर्मी ऑफिसर, NRI या हाई-सैलरी प्रोफेशनल बताते हैं. पहले प्यार का नाटक, फिर भावनात्मक जाल और अंत में पैसों की मांग. यही इनका पूरा खेल है. साइबर दोस्त (Cyber Dost) ने भी इस खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है.

ये ठगी होती कैसे है?

ठग सबसे पहले किसी असली आर्मी ऑफिसर, डॉक्टर या विदेश में बसे प्रोफेशनल की चोरी की या मॉर्फ की हुई फोटो से आकर्षक प्रोफाइल बनाते हैं. प्रोफाइल में लिखते हैं पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में है, लंदन में सेटल हूं, अर्जेंट शादी करनी है. चैट शुरू होते ही तेजी से भावनाएं जोड़ते हैं. रोज गुड मॉर्निंग-गुड नाइट मैसेज, वॉइस कॉल, तुम स्पेशल हो, मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूं जैसे मीठे-मीठे शब्द बोलकर पीड़ित को झांसे में ले लेते हैं. कुछ हफ्तों में ही शादी कर लो तक बात पहुंच जाती है. फिर अचानक कोई इमरजेंसी, पार्सल कस्टम में अटक गया, आर्मी कैंप से छुट्टी के लिए पैसा चाहिए, क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट में डबल रिटर्न दूंगा जैसे बहाने बनाकर पैसे ट्रांसफर कराते हैं. जैसे ही पैसा ट्रांसफर होता है, प्रोफाइल गायब हो जाता है. साइबर दोस्त के मुताबिक यह पूरी तरह प्लान ऑपरेशन होता है.

इन ठगों से बचें कैसे?

सबसे पहला नियम किसी भी फोटो पर भरोसा मत करें. रिवर्स इमेज सर्च (Google Lens या TinEye) जरूर करें. अगर फोटो कहीं और मिल जाए तो समझ जाइए फर्जी है. दूसरा कभी भी इतनी जल्दी पर्सनल या फाइनेंशियल डिटेल्स शेयर न करें. तीसरा अगर कोई कहे “मुझे तुरंत पैसों की जरूरत है” या “ये इन्वेस्टमेंट स्कीम बहुत प्रॉफिट देगी” तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. कोई भी असली आर्मी ऑफिसर या NRI इतनी जल्दी शादी के लिए दबाव नहीं डालेगा और न ही पैसों की मांग करेगा. वीडियो कॉल मांगें ज्यादातर ठग वीडियो कॉल से बचते हैं. साइबर दोस्त की सलाह है Too-good-to-be-true प्रोफाइल और इन्वेस्टमेंट ऑफर हमेशा स्कैम ही होते हैं.

ठगी हो जाए तो शिकायत कैसे करें?

पहला कदम उठाएं और तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करें. दूसरा cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत करें या नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें. ट्रांजैक्शन डिटेल्स, चैट स्क्रीनशॉट, प्रोफाइल आईडी, UPI आईडी सब कुछ सेव करके रखें. ये सबूत बाद में बहुत काम आएंगे. जितनी जल्दी शिकायत करेंगे, उतना ज्यादा चांस है कि बैंक ट्रांजेक्शन रोका जा सके और पैसा वापस आए. आपकी एक शिकायत से कई जिंदगियां बच सकती हैं.

प्यार ढूंढना गलत नहीं, लेकिन सावधानी जरूरी है. अगली बार कोई मैट्रिमोनी प्रोफाइल परफेक्ट लगे तो एक बार रुककर सोचिए. क्या ये सचमुच परफेक्ट मैच है या परफेक्ट स्कैम?