Closing Bell: सरकारी बैंक और ऑटो सेक्टर में तेजी, सेंसेक्स 746 और निफ्टी 222 अंक उछाल के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी का रुख रहा. ज्यादातर ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल मार्केट इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. खासतौर पर सरकारी बैंक और ऑटो सेक्टर में आई जोरदार तेजी की वजह से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तेजी में बंद हुए.

शेयर बाजार में तेजी Image Credit: freepik

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 746 अंक और निफ्टी 222 अंक तेजी के साथ बंद हुए. खासतौर पर निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी ऑटो में आई जोरदार तेजी की वजह से जहां बेंचमार्क इंडेक्स में जोरदार उछाल देखने को मिला. वहीं, बाजार में चौतरफा खरीदारी से ज्यादातर ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स में भी तेजी का रुख रहा.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

सोमवार को सेंसेक्स की ओपनिंग 79,885.36 अंक पर हुई. इसके बाद 79,772.46 अंक के इंट्रा डे लो तक गिरा. इसके बाद 80,636.05 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. दिन के आखिर में 0.93% तेजी के साथ 746.29 अंक बढ़कर 80,604.08 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 27 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. वहीं, 3.24 फीसदी तेजी के साथ Tata Motors टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, BEL 0.20 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

निफ्टी का क्या हाल रहा?

सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी करीब 1 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ. निफ्टी की ओपनिंग 24,371.50 अंक पर हुई. इसके बाद 24,347.45 अंक के इंट्रा डे लो और 24,600.85 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. दिन के आखिर में 0.91% की तेजी के साथ 221.75 अंक उछलकर 24,585.05 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में 4.23 फीसदी तेजी के साथ अडानी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर रहा.

सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट का हाल

सेक्टोरल मार्केट में सबसे ज्यादा 2.20% की तेजी PSU Bank में देखने को मिली. इसके अलावा Realty में 1.86%, Healthcare 1.17% तेजी रही. इसके अलावा ऑटो सेक्टर और फाइनेंशियल सर्विसेज में भी करीब 1-1 फीसदी तेजी रही. सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में गिरावट सिर्फ हुई. यह इंडेक्स 0.72% की गिरावट के साथ बंद हुआ.

सेक्टोरल इंडेक्सक्लोजिंग% बदलाव
PSU Bank7,032.70+2.20%
Realty890.40+1.86%
Healthcare14,301.20+1.17%
Auto23,723.75+1.06%
Financial Services Ex-Bank29,175.85+1.06%

वोलैटिलिटी इंडेक्स

भारतीय बाजार में अस्थिरता को दिखाने वाला India VIX सोमवार को 1.53% की बढ़ोतरी के साथ 12.22 पर पहुंच गया है. इससे पता चलता है कि भारतीय बाजार में हल्की वोलैटिलिटी बढ़ी है. लेकिन अब भी यह लो रेंज में है, जो बुलिश सेंटीमेंट को सपोर्ट करता है.

मार्केट सेंटिमेंट

डाटा के हिसाब से PSU बैंक और रियल्टी सेक्टर में तेजी short-to-mid term में भी जारी रह सकती है. वहीं, स्मॉलकैप्स में underperformance दिख रही है, जो profit booking या selective buying का संकेत है.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

HDFC सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदिश शाह ने कहा कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में तेजी का जोर रहा और निफ्टी 221 अंक यानी 0.91% उछलकर 24,585 पर बंद हुआ, जिससे शुक्रवार के सभी नुकसान की भरपाई हो गई. दिनभर में इंडेक्स लगातार ऊपर चढ़ा, जिसमें अडानी एंटरप्राइजेज, टाटा मोटर्स और इटर्नल टॉप गेनर्स रहे, जबकि हीरो मोटोकॉर्प, बीईएल और भारती एयरटेल पर दबाव रहा. निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. पीएसयू बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी रही, जिसने निवेशकों के आत्मविश्वास की वापसी का संकेत दिया.

13 दिन बाद 5DEMA से ऊपर क्लोजिंग

इसके साथ ही शाह ने आगे बताया कि ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी का रुख रहा, जहां निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.85% और स्मॉलकैप 0.36% चढ़ा. बीएसई पर एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो 1.18 रहा, जो चार दिन बाद मार्केट ब्रेड्थ के पॉजिटिव होने का संकेत है. उन्होंने आगे बताया कि तकनीकी दृष्टि से निफ्टी ने 13 सत्रों बाद पहली बार 5-दिवसीय DEMA (24,553) के ऊपर क्लोज़ दिया है, जिससे शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है. 24,340 का स्तर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है, जबकि 20-दिवसीय DEMA (24,793) और 50-दिवसीय DEMA (24,841) निकट अवधि के अहम रेजिस्टेंस होंगे.