टाटा-अडानी को सर्विस देती है ये कंपनी, शेयर बना रॉकेट, लगा अपर सर्किट
इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन मुहैया करने वाली कंपनी त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिजल्ट पॉजिटिव आने से इसके शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. तो कितने फीसदी उछला शेयर और निवेशकों को कितना हुआ फायदा जानें पूरी डिटेल.
Trishakti Industries Share Price: इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को जबदरस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 10 फीसदी उछलकर 141.15 रुपये पर पहुंच गए. इसी के साथ इसमें अपर सर्किट लग गया. कंपनी के शेयरों में आए इस शानदार उछाल के पीछे कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजों के ऐलान के बाद देखने को मिला. इसके अलावा कुछ और कारणों से भी कंपनी के शेयर रॉकेट की स्पीड से फर्राटा भरते नजर आए.
माइक्रो-कैप कंपनी त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ने अपनी चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी कर बताया कि कंपनी ने 2,883 प्रतिशत की शानदार सालाना (YoY) मुनाफा वृद्धि दर्ज की है. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 228.63 करोड़ रुपये हो गया है. नतीजों के पॉजिटिव रहने की वजह से ही मंगलवार को कंपनी के शेयर 128.35 रुपये के पिछले बंद भाव से बढ़कर 141.15 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए.
कंपनी को मिला नया ऑर्डर
त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज ने हाल ही में तुआमन इंजीनियरिंग लिमिटेड से 25 मिलियन यानी करीब 2.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया था. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी स्टील प्लांट की स्थापना और कमीशनिंग के लिए अपग्रेडेड अर्थ-मूविंग मशीनें सप्लाई करेगी. यह काम दो सप्ताह में शुरू होगा और 12 महीने की अवधि में पूरा होगा. यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी की बड़े पैमाने के बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में बढ़ती मौजूदगी को दर्शाता है. इसका आने वाली तिमाहियों में इसके वित्तीय प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा.
कैसा रहा Q4 का प्रदर्शन?
त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज ने Q4FY25 में ऑपरेशनल रेवेन्यू में 95 प्रतिशत की सालाना कमी दर्ज की, जो Q4FY24 में 42.4 करोड़ रुपये से घटकर 2.20 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, तिमाही आधार (QoQ) पर राजस्व 94 प्रतिशत बढ़ा, जो Q3FY25 में 1.13 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.20 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का शुद्ध मुनाफा Q4FY24 में 0.06 करोड़ रुपये से 2,883 प्रतिशत बढ़कर Q4FY25 में 1.79 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही आधार पर मुनाफा 1,277 प्रतिशत उछला, जो Q3FY25 में 0.13 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.79 करोड़ रुपये रहा. प्रति शेयर आय (EPS) इस तिमाही में 1.10 रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 0.08 रुपये और पिछले साल की समान तिमाही में 0.04 रुपये थी.
क्या करती है कंपनी?
त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी है. इसकी स्थापना 1985 में हुई थी. कंपनी के पास हाईटेक मशीनों की ढेरों वैरायटी है जो स्टील, सीमेंट, रेलवे और निर्माण जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने की परियोजनाओं को समर्थन देता है.
यह भी पढ़ें: इन 3 कंपनियों पर नहीं है एक रुपये का भी कर्ज, 1350 फीसदी तक कमाया मुनाफा, शेयर पर रखें नजर
ये दिग्गज हैं क्लाइंट्स
त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज ने टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, RVNL, ONGC, ITD सीमेंटेशन, जिंदल ग्रुप, अडानी ग्रुप, KEC इंटरनेशनल, NCC लिमिटेड जैसे बड़े नामों के साथ साझेदारी की है, जो भारी उपकरणों की आपूर्ति के लिए कंपनी पर भरोसा करते हैं.