इन 4 वजहों से टूटा बाजार, Nifty 25,000 के नीचे फिसला, निवेशकों में मची खलबली!
भारतीय शेयर बाजार इन दिनों लगातार दबाव में है. तीन हफ्तों में Sensex 2,400 अंक से ज्यादा टूटा है, यानी करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है. Nifty 50 में भी लगभग 3 फीसदी की गिरावट देखी गई है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी शुक्रवार को बिकवाली देखने को मिली. दोनों इंडेक्स करीब 1 फीसदी तक गिरे हैं.

Why Share Market Crashed Today: भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लगातार तीसरे हफ्ते बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को, बाजार ने निवेशकों को एक बार फिर झटका दिया, जब Sensex में 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई और Nifty 50 अहम सपोर्ट लेवल 25,000 के नीचे फिसल गया. पिछले तीन हफ्तों में Sensex करीब 2,400 अंक और Nifty 50 लगभग 3 फीसदी गिर चुका है. इसके साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव रहा, दोनों इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तक की गिरावट देखी गई. इससे निवेशकों में चिंता बढ़ी है कि क्या यह गिरावट अस्थायी है?
बाजार में शुक्रवार की बड़ी गिरावट
- Nifty 50 शुक्रवार को गिरकर 24,925.25 के निचले स्तर पर पहुंच गया.
- Sensex 600 अंक टूटकर 81,628.26 पर आ गया.
कमजोर Q1 नतीजे
इस बार की पहली तिमाही यानी Q1FY26 के रिजल्ट ने बाजार की उम्मीदों को झटका दिया है. निवेशकों को उम्मीद थी कि वित्त वर्ष 2024-25 के कमजोर नतीजों के बाद इस बार कंपनियां दमदार प्रदर्शन करेंगी. लेकिन अभी तक जो रिपोर्ट सामने आई हैं, वो कमजोर कमाई वाली दिखा रही हैं. इससे निवेशकों का भरोसा डगमगाया है. पिछले तिमाही नतीजों के बाद एक्सपर्ट्स ने ऐसा बोला भी था कि अगर इस तिमाही भी नतीजे कमजोर रहे तो सीधा असर बाजार पर देखने को मिलेगा, कहीं ना कहीं ऐसा दिख रहा है.
भारत-अमेरिका ट्रेड डील में देरी
भारत और अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील को लेकर उम्मीदें बनी हुई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समझौता नहीं हुआ है. Bloomberg की रिपोर्ट बताती है कि भारत इंडोनेशिया और वियतनाम की तुलना में बेहतर टैरिफ दरों की मांग कर रहा है, और यह डील 1 अगस्त से पहले पूरी होनी चाहिए. लेकिन जब तक यह साफ नहीं होता, बाजार में अनिश्चितता बनी रहेगी.
वैल्यूएशन के मुकाबले महंगा बाजार
इस वक्त भारतीय बाजार वैल्यूएशन वाइज महंगा नजर आता है. निफ्टी का अभी का पीई रेश्यो 22.6 है, जो थोड़ा महंगा है. अर्निंग का कमजोर होना सीधा इस पर देखने को मिल रहा है. कोई भी बाजार या शेयर तभी एक रफ्तार से आगे बढ़ता है जब उसका भाव और अर्निंग समान्तर चले. अब समस्या ये है कि अर्निंग कमजोर है और बाजार लगातार चढ़ रहा है. इसका असर सीधा असर इसके शेयरों पर देखने को मिला है.
टेक्निकली वीक चार्ट

टेक्निकल लेवल की बात करें तो निफ्टी वीक नजर आता है. वीकली चार्ट पर निफ्टी अपने 5 दिन के EMA को तोड़ दिया है, वही, 1 D के चार्ट पर निफ्टी अपने 20 दिन के मूविंग एवरेज के नीचे कारोबार कर रहा है, जिससे बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है. हालांकि निफ्टी अभी 50 DMA के ऊपर कारोबार कर रहा है. अब देखना होगा कि निफ्टी अपने इस लेवल 24,890 को होल्ड करता है या नहीं. अगर ये लेवल टूटा तो गिरावट और भी आ सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

21 जुलाई से पहले पोर्टफोलियो में शामिल करें यह सीमेंट स्टॉक, देगा 60 रुपये का डिविडेंड

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद, एक्सिस बैंक ने बिगाड़ा माहौल, टूट गए कई इंडेक्स

दुनिया की 272 कंपनियों ने Bitcoin में लगाया पैसा, जानें भारत से कौन; जिसने एक साल में दिया 300% रिटर्न
