Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद, एक्सिस बैंक ने बिगाड़ा माहौल, टूट गए कई इंडेक्स
Closing Bell: आज भारतीय शेयर बाजार नेगेटिव रुख के साथ बंद हुआ. मीडिया और मेटल को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद एक्सिस बैंक के शेयरों में 6% की गिरावट दर्ज की गई.

Closing Bell: एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट के चलते शुक्रवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. यह सुस्त शुरुआत पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद हुई, क्योंकि अमेरिका के लेबर और रिटेल सेक्टर के उत्साहजनक आंकड़ों ने आर्थिक मंदी की चिंताओं को कम करने में मदद की. शुक्रवार को बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स में भारी गिरावट आई. 18 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार कमजोर रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 25,000 के नीचे बंद हुआ.
सेंसेक्स 501.51 अंक या 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 81,757.73 पर और निफ्टी 143.05 अंक या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 24,968.40 पर बंद हुआ. लगभग 1619 शेयरों में तेजी, 2265 शेयरों में गिरावट और 153 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट एक्सिस बैंक, श्रीराम फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी लाइफ, भारती एयरटेल में आई. जबकि बढ़त विप्रो, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, ओएनजीसी और नेस्ले इंडिया में रही.
सेक्टोरल इंडेक्स
मीडिया और मेटल को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिनमें फार्मा, निजी बैंक, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, ड्यूरेबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टेलीकॉम 0.5-1 फीसदी नीचे रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6-0.6 फीसदी की गिरावट रही.
शेयर बाजार में गिरावट के 5 प्रमुख फैक्टर्स
- जुलाई में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का रुख नेगेटिव रहा.
- एक्सिस बैंक की आय में गिरावट से फाइनेंशियल सेक्टर में टेंशन.
- सिटी ने भारत की रेटिंग घटाकर ‘न्यूट्रल’ कर दी.
- अमेरिकी फेड के अगले कदम को लेकर अनिश्चितता.
- तेल की बढ़ती कीमतें.
शेयर मार्केट टॉप ट्रेड
- पहली तिमाही के टैक्स के बाद लाभ में 9% की वार्षिक गिरावट के बाद सीएट के शेयरों में 2% की गिरावट.
- पहली तिमाही का लाभ 11% वार्षिक वृद्धि के साथ 3,330 करोड़ रुपये होने के बाद विप्रो के शेयरों में 4% की तेजी.
- पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद एक्सिस बैंक के शेयरों में 6% की गिरावट.
Latest Stories

दिवालिया घोषित होने से बाल-बाल बची अनिल अंबानी की ये कंपनी, NCLAT ने पलटा फैसला; फोकस में रखें शेयर

BEML को रक्षा मंत्रालय से मिला 185 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक स्प्लिट पर होगा फैसला; जानें क्या है ऑर्डर बुक का हाल

रिप्लेसमेंट डिमांड और स्थिर लागत के दम पर सरपट दौड़े Tyres Stocks, आगे भी जारी रह सकती है रैली
