इस सोलर कंपनी की NHPC के साथ बड़ी डील, लगाएगी बैटरी स्टोरेज प्लांट, 14 हजार करोड़ है कमाई
ACME Solar ने NHPC के साथ 275 मेगावाट/550 मेगावाट घंटे की बैटरी एनर्जी स्टोरेज परियोजनाओं के लिए समझौता किया है. यह परियोजना आंध्र प्रदेश में स्थापित होगी और Viability Gap Funding योजना के तहत है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 15,752 करोड़ रुपये रहा और ऑपरेटिंग लाभ 11,182 करोड़ रुपये पहुंचा.
ACME Solar Holdings ने NHPC के साथ एक अहम डील की है, जिसके तहत आंध्र प्रदेश में दो बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट लगाए जाएगे. इनका कुल क्षमता 275 मेगावाट और 550 मेगावाट प्रति घंटे होगी. यह करार भारत सरकार की Viability Gap Funding योजना के तहत हुआ है. इन परियोजनाओं से ग्रिड की स्थिरता बेहतर होगी और रिन्यूएबल एनर्जी को सपोर्ट मिलेगा. कंपनी का यह कदम भारत के एनर्जी सेक्टर में एक नया मॉडल पेश कर रहा है.
दो प्रोजेक्ट के लिए हुआ कॉन्ट्रैक्ट
ACME Solar ने दो बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए NHPC के साथ BESPA पर साइन किए. 50 मेगावाट और 100 मेगावाट घंटे की पहली प्रोजेक्ट के लिए 2 लाख 10 हजार रुपये प्रति मेगावाट प्रति माह की रेट तय हुई है. दूसरी 225 मेगावाट और 450 मेगावाट घंटे की परियोजना के लिए 2 लाख 22 हजार रुपये प्रति मेगावाट प्रति माह की टैरिफ रेट तय की गई है.
आंध्र प्रदेश में बनेगी साइट
यह स्टोरेज सिस्टम आंध्र प्रदेश में ग्राहक की साइट पर लगेगी. कस्टमर और ट्रांसमिशन की सुविधा ग्राहक की ओर से दी जाएगी. इससे परियोजनाओं के शुरू होने में तेजी आने की उम्मीद है. LOA यानी लेटर ऑफ अवार्ड 8 जुलाई को जारी हुआ था और समझौते पर जल्दी साइन हो गए.
ग्रिड की स्थिरता में मिलेगी मदद
बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम बिजली को ऑफ पीक समय में स्टोर करेगा और डिमांड के समय सप्लाई करेगा. इससे ग्रिड की स्थिरता बेहतर होगी और सोलर और विंड एनर्जी जैसे सोर्स को आसानी से जोड़ा जा सकेगा. यह BESS as a Service मॉडल पर आधारित परियोजना है जिसमें ग्राहक से क्षमता शुल्क लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- HDB Financial Services पर ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार, शेयर में आएगी तेजी, जानें ताजा टारगेट प्राइस
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत
ACME Solar ने वित्त वर्ष 2025 में 14 हजार 51 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू दर्ज किया है. इसके अलावा अन्य इनकम मिलाकर कुल रेवेन्यू 15 हजार 752 करोड़ रुपये पहुंचा है. कंपनी का ऑपरेशनल प्रॉफिट भी 11 हजार 182 करोड़ रुपये रहा जो बीते सालों से बेहतर है. खर्च और डिप्रेसिएशन में कमी से मुनाफा बढ़ा है.
शेयर बाजार में स्थिति कैसी है
ACME Solar का शेयर 18 जुलाई को 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 275 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप 16 हजार 664 करोड़ रुपये है. पिछले 52 सप्ताहों में इसका उच्चतम स्तर 304 रुपये और न्यूनतम 168 रुपये रहा है. स्टॉक का P/E अनुपात 62.6 और बुक वैल्यू 74.5 रुपये है. इसके शेयर ने पिछले 1 साल में निवेशकों के 9.67 फीसदी का रिटर्न दिया है.
क्या करती है ACME Solar
ACME Solar एक अग्रणी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है जिसकी कुल क्षमता 6 हजार 970 मेगावाट और 550 मेगावाट घंटे है. इसका पोर्टफोलियो सोलर, विंड, स्टोरेज, एफडीआरई और हाइब्रिड परियोजनाओं से बना है. कंपनी की चालू क्षमता 2 हजार 890 मेगावाट है और 4 हजार 80 मेगावाट की परियोजनाएं अभी चल रही हैं.