दुनिया की 272 कंपनियों ने Bitcoin में लगाया पैसा, जानें भारत से कौन; जिसने एक साल में दिया 300% रिटर्न

दुनिया की 272 कंपनियों ने बिटकॉइन में निवेश किया है, जिनमें से भारत की एक कंपनी Jetking Infotrain लिमिटेड भी शामिल है. अमेरिका, कनाडा और यूके जैसे देशों की संस्थाएं सबसे आगे हैं. Jetking ने दिसंबर 2024 से बिटकॉइन खरीदा और अब उसके पास 21 BTC हैं. कंपनी को निवेश में बड़ा मुनाफा हुआ है. इसके साथ ही कंपनी के शेयर ने भी जबरदस्त रिटर्न दिया है.

क्रिप्टोकरेंसी Image Credit: money9live.com

Crypto holding companies: क्रिप्टो मार्केट में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी ने इसे और मजबूती दी है, जिससे बिटकॉइन समेत अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसीज में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. अब सिर्फ इंडिविजुअल निवेशक ही नहीं, बल्कि सरकारें और प्राइवेट सेक्टर की बड़ी-बड़ी कंपनियां भी क्रिप्टोकरेंसी में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही हैं. हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न संस्थाओं की बिटकॉइन होल्डिंग्स में पिछले 30 दिनों में 2.62 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इनमें सार्वजनिक कंपनियों, ETFs, DeFi प्रोजेक्ट्स और यहां तक कि सरकारी संस्थाओं की भागीदारी शामिल है. तो चलिए आपको बताते हैं कि दुनिया भर की कितनी कंपनियां और संस्थान इसमें निवेश कर रहे हैं, कौन सा देश बाजी मार रहा है. भारत की कितनी कंपनियां हैं और कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है.

बिटकॉइन ट्रेजरी होल्डिंग्स में 30 दिनों में इतनी बढ़ी

bitcointreasuries.net आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न संस्थाओं की बिटकॉइन ट्रेजरी होल्डिंग्स में पिछले 30 दिनों में 2.62 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कुल होल्डिंग्स 3.54 मिलियन बिटकॉइन (BTC) तक पहुंच गई हैं. इन होल्डिंग्स में सार्वजनिक कंपनियां, निजी कंपनियां, ETFs/अन्य फंड्स, एक्सचेंज/कस्टोडियन, सरकारी संस्थाएं और DeFi/स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

bitcointreasuries.net

बिटकॉइन होल्डिंग्स में सरकारी कंपनियां सबसे आगे

bitcointreasuries.net आंकड़ों के अनुसार, बिटकॉइन (BTC) होल्डिंग में प्राइवेट कंपनियों की संख्या 47 है, जबकि सार्वजनिक कंपनियों ने 154 बिटकॉइन होल्डिंग्स की रिपोर्ट की है. कुल मिलाकर, पिछले 30 दिनों में 272 संस्थाओं ने बिटकॉइन को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. इनमें ETFs/अन्य फंड्स (44), डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स (11), एक्सचेंज/कस्टोडियन (4), और सरकारी संस्थाएं (12) शामिल हैं.

कौन सा देश है सबसे आगे

क्रिप्टो होल्डिंग में टॉप 5 देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे आगे है जहां 90 संस्थाएं हैं, जो दिखाता है कि यह देश व्यापार और निवेश के लिए एक प्रमुख केंद्र है. कनाडा दूसरे स्थान पर है जहां 40 संस्थाएं हैं, जबकि यूनाइटेड किंगडम तीसरे स्थान पर 18 संस्थाओं के साथ है. जर्मनी और चीन दोनों ही 9-9 संस्थाओं के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. इसमें भारत की एक कंपनी शामिल है.

कौन है भारत की कंपनी

इस लिस्ट में शामिल भारत की एकमात्र कंपनी Jetking Infotrain लिमिटेड है. भारत की कंपनी जेटकिंग इंफोट्रेन लिमिटेड ने बिटकॉइन में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाया है. कंपनी ने 9 दिसंबर 2024 से बिटकॉइन खरीदना शुरू किया था. अभी कंपनी के पास कुल 21 बिटकॉइन हैं, जिनकी कीमत 2.49 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) है. वहीं औसत खरीद प्राइस 75,801 डॉलर प्रति बिटकॉइन है.

कैसा है शेयर का हाल

Jetking Infotrain लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को 2 फीसदी की तेजी के साथ 240 रुपये पर कारोबार हो रहा है. कंपनी ने पिछले एक महीने में 44 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक साल की बात करें तो 309 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: डिफेंस स्टॉक में खलबली, HAL और BDL समेत ये शेयर धड़ाम; इन वजहों से निवेशकों ने बनाई दूरी

क्या करती है कंपनी

जेटकिंग इंफोट्रेन (JETKINGQ.BO) भारत की एक प्रमुख कंपनी है जो आईटी और डिजिटल स्किल्स की ट्रेनिंग देने के लिए जानी जाती है. दशकों से यह कंपनी छात्रों को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जरूरी स्किल्स सिखा रही है. इसके ट्रेनिंग प्रोग्राम्स इंडस्ट्री के अनुकूल हैं, जिससे छात्रों को नौकरी और ग्लोबल अवसर मिलते हैं. हाल के वर्षों में, जेटकिंग ने अपने निवेश पोर्टफोलियो में बिटकॉइन को शामिल किया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, बिटकॉइन , आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.