BEML को रक्षा मंत्रालय से मिला 185 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक स्प्लिट पर होगा फैसला; जानें क्या है ऑर्डर बुक का हाल
BEML लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से बुलडोजर की सप्लाई के लिए 185.65 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी 21 जुलाई 2025 को होने वाली बोर्ड बैठक में शेयरों के सब-डिवीजन (स्टॉक स्प्लिट) पर विचार करेगी. तिमाही नतीजों में कंपनी का मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा है.
BEML Bags Defense Order: पब्लिक सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक BEML Ltd. ने शुक्रवार, 18 जुलाई को शेयर बाजार को जानकारी दी कि उसे रक्षा मंत्रालय (E-in-C) से बुलडोजर की सप्लाई के लिए करीब 185.65 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह डील कंपनी के कारोबार को और मजबूती देने वाली मानी जा रही है. कंपनी ने आगे बताया कि उसका बोर्ड 21 जुलाई 2025 को बैठक करने वाला है जिसमें स्टॉक स्प्लिट यानी शेयरों के सब-डिवीजन पर विचार किया जाएगा. स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य आमतौर पर कंपनी के शेयरधारकों के लिए शेयर की कीमत को किफायती बनाना और बाजार में शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना होता है.
मजबूत तिमाही नतीजे
BEML ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 287.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 257 करोड़ रुपये से 12 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 9.1 फीसदी बढ़कर 1,652.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछली तिमाही में 1,514 करोड़ रुपये था. इस ग्रोथ में सभी कारोबार सेगमेंट्स का बेहतर प्रदर्शन अहम रहा.
BEML का EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और अमूर्त परिसंपत्तियों की कटौती से पहले की कमाई) 422.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 371 करोड़ रुपये से 13.9 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा, कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी बढ़कर 25.57 फीसदी हो गया, जो पहले 24.5 फीसदी था.
ऑर्डर बुक का क्या है हाल?
BEML ने FY25 में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर बुक और मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी का ऑर्डर बुक 14,610 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. FY25 में कंपनी ने 12×12 हाई मोबिलिटी व्हीकल (HMV) को डिजाइन और विकसित किया, जिसका इस्तेमाल स्ट्रैटेजिक वेपन सिस्टम के लिए होगा. इसके अलावा, कंपनी ने पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की सप्लाई की और उनके ट्रायल को सफलतापूर्वक पूरा किया. BEML को बेंगलुरु मेट्रो और चेन्नई मेट्रो के लिए मेट्रो ट्रेनों के डिजाइन, निर्माण और सप्लाई के ऑर्डर भी मिले हैं. इसके साथ ही, कंपनी को भारतीय रेलवे के लिए हाई-स्पीड ट्रेन बनाने का काम भी मिला है.
शेयरों में हलचल
शुक्रवार, 18 जुलाई को BEML के शेयर BSE पर 3.16 फीसदी गिरकर 4,401.95 पर ट्रेड कर रहे थे. हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक यह स्टॉक तकरीबन 7 फीसदी तक ऊपर है. स्टॉक स्प्लिट और नए ऑर्डर की खबर से आने वाले दिनों में शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है. हालांकि पिछले 1 साल के दौरान शेयर में 11.38 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं पिछले 5 साल के दौरान शेयर का भाव 574.06 फीसदी तक चढ़ा है. कंपनी अपनी लिस्टिंग के बाद से (फरवरी, 2003) अब तक शेयर में 4,608 फीसदी तक की तेजी आई है. BEML का मार्केट कैप 18,930 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- NSE पर लिस्टिंग की तैयारी में 53 रुपये वाला ये स्टॉक, 5 साल में दिया 1350% रिटर्न; FII ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.