NSE पर लिस्टिंग की तैयारी में 53 रुपये वाला ये स्टॉक, 5 साल में दिया 1350% रिटर्न; FII ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
Tiger Logistics (India) Limited ने 16 जुलाई 2025 को NSE के मेन बोर्ड में डायरेक्ट लिस्टिंग के लिए आवेदन किया. बीते पांच सालों में कंपनी ने निवेशकों को 1,352 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी में FII की हिस्सेदारी में भी इजाफा हुआ है.

Multibagger Stock: Tiger Logistics (India) Limited के शेयर शुक्रवार को करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 55 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया था. लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी ने हाल ही में कई नए और रणनीतिक कदम उठाए हैं, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है. इनमें सबसे अहम है कंपनी का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में डायरेक्ट लिस्टिंग के लिए किया गया आवेदन. कंपनी ने बुधवार, 16 जुलाई को NSE के मेन बोर्ड में डायरेक्ट लिस्टिंग के लिए आवेदन दाखिल किया है. इससे पहले 2 जुलाई 2025 को भी कंपनी ने NSE लिस्टिंग की योजना के बारे में जानकारी दी थी. माना जा रहा है कि इस लिस्टिंग से Tiger Logistics के शेयरों में लिक्विडिटी बढ़ेगी और रिटेल व इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की भागीदारी में इजाफा होगा.

FII ने बढ़ाई हिस्सेदारी
Trendlyne स्टैटिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में Foreign Institutional Investors (FIIs) ने Tiger Logistics में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. उनका निवेश 9.41 फीसदी से बढ़कर 9.76 फीसदी हो गया है. यह हिस्सेदारी लगभग 99.5 लाख शेयरों से बढ़कर 1.03 करोड़ शेयरों तक पहुंची है. कंपनी का कहना है कि NSE लिस्टिंग के बाद यह शेयरधारकों के लिए और भी अधिक वैल्यू क्रिएशन पर ध्यान देगी और भारतीय कैपिटल मार्केट में अपनी मजबूत पहचान बनाएगी.
पांच साल में दिया 1,352 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न
शुक्रवार, 18 जुलाई को कंपनी के शेयर लाल निशान में कारोबार करते हुए 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 53.51 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. Tiger Logistics का प्रदर्शन निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद रहा है. बीते पांच सालों में इसने अपने शेयरधारकों को 1,352 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 1 साल के दौरान कंपनी के स्टॉक का भाव 46.59 फीसदी तक चढ़ चुका है. कंपनी की मौजूदा मार्केट कैप 575 करोड़ रुपये है और यह पहले से ही बीएसई पर लिस्टेड है.
लॉजिस्टिक्स सेक्टर में मजबूत उपस्थिति
Tiger Logistics भारत की प्रमुख एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक कंपनियों में शामिल है. कंपनी एयर और ओशन फ्रेट फॉरवर्डिंग, डिफेंस और प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक्स, इनलैंड ट्रांसपोर्टेशन और कस्टम क्लीयरेंस जैसी सेवाएं देती है. 2023 में इसने SMEs और MSMEs के लिए FreightJar नाम की एक डिजिटल फ्रेट-बुकिंग और मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया था. कंपनी पिछले 24 सालों से लॉजिस्टिक्स सेक्टर में कार्यरत है और ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी, इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल, फार्मा, एफएमसीजी सहित कई क्षेत्रों में सेवाएं दे रही है.
ये भी पढ़ें- FIIs ने जमकर की बिकवाली, 5 दिन में शेयर बाजार से निकाले 10169 करोड़ रुपये; DII अब भी मेहरबान
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

दिवालिया घोषित होने से बाल-बाल बची अनिल अंबानी की ये कंपनी, NCLAT ने पलटा फैसला; फोकस में रखें शेयर

BEML को रक्षा मंत्रालय से मिला 185 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक स्प्लिट पर होगा फैसला; जानें क्या है ऑर्डर बुक का हाल

रिप्लेसमेंट डिमांड और स्थिर लागत के दम पर सरपट दौड़े Tyres Stocks, आगे भी जारी रह सकती है रैली
