Monika Alcobev IPO: 4.08 गुना हुआ सब्सक्राइब, 23 जुलाई को होने वाली है लिस्टिंग; जानें क्या है GMP का हाल
Monika Alcobev का 165.63 करोड़ रुपये का SME IPO 4.08 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी ने 271-286 रुपये के प्राइस बैंड पर ऑफर पेश किया था. इसकी संभावित लिस्टिंग 23 जुलाई 2025 है. खुदरा निवेशकों और NII श्रेणी से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. कंपनी भारत सहित कई देशों में लग्जरी अल्कोहल ब्रांड्स की डिस्ट्रीब्यूटर है. 70 से अधिक प्रीमियम ब्रांड्स के साथ मोनिका Alcobev का पोर्टफोलियो मजबूत है.

Monika Alcobev IPO: मोनिका अल्कोबेव का आईपीओ शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया है. यह 165.63 करोड़ रुपये का आईपीओ है, जिसमें 137.03 करोड़ रुपये के नए शेयर और 28.60 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) का संयोजन है. ये आईपीओ 16 जुलाई को खुला था और 18 जुलाई, शुक्रवार को बंद हुआ. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसे कितना सब्सक्राइब किया गया है और GMP का क्या हाल है.
IPO डिटेल्स
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 271–286 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, जिसमें निवेशकों को 400 शेयरों के लॉट या उसके गुणकों में आवेदन करना था. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश दो लॉट यानी 2,16,800 रुपये था. कंपनी आईपीओ से प्राप्त पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, कुछ बकाया लोन को चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. इस आईपीओ का अलॉटमेंट 21 जुलाई को होने की उम्मीद है, जबकि संभावित लिस्टिंग 23 जुलाई 2025 को हो सकती है.
कितना हुआ सब्सक्राइब
सब्सक्रिप्शन के तीसरे और आखिरी दिन तक, मोनिका अल्कोबेव आईपीओ 4.08 गुना सब्सक्राइब हो चुका था, जो निवेशकों के बीच मजबूत दिलचस्पी को दिखा रहा है. खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.92 गुना, NII कटेगरी में 8.86 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कटेगरी में 2.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
क्या है GMP का हाल
Monika Alcobev SME IPO के GMP में आज गिरावट देखी गई है. investorgain.com के अनुसार इसका GMP शून्य है, जिसे अंतिम बार 18 जुलाई को शाम 7:01 बजे अपडेट किया गया था. GMP के मुताबिक इसके फ्लैट लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, पिछले दो दिनों तक इसका GMP 10 रुपये रहा है.
यह भी पढ़ें: 22 जुलाई से खुलेगा ये SME IPO, अभी से ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम; लिस्टिंग पर 60% मुनाफे का संकेत
क्या करती है कंपनी
मोनिका अल्कोबेव लिमिटेड की स्थापना 2015 में हुई थी. यह भारत और भारतीय उपमहाद्वीप में लग्जरी अल्कोहलिक पेय पदार्थों की एक प्रमुख आयातक और वितरक कंपनी है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 70 से अधिक प्रीमियम ब्रांड्स शामिल हैं, जिनमें Jose Cuervo, Bushmills और Onegin Vodka जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं.
यह कंपनी भारत, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका और बांग्लादेश में HORECA, रिटेल और ट्रैवल रिटेल सेक्टर को अपनी सर्विस प्रदान करती है. 250 से अधिक पेशेवरों की टीम के साथ, मोनिका अल्कोबेव लॉजिस्टिक्स, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग सेवाएं देती है. 31 मार्च 2025 तक, कंपनी के पास 191 फुलटाइम कर्मचारी थे.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

22 जुलाई से खुलेगा ये SME IPO, अभी से ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम; लिस्टिंग पर 60% मुनाफे का संकेत

लैपटॉप और डेस्कटॉप रिपेयर करने वाली कंपनी ला रही IPO, अमेरिका-यूरोप तक करोबार, जानें- प्राइस बैंड

23 जुलाई को खुलेगा 700 करोड़ का ये IPO, प्राइस बैंड तय; Myntra और Zerodha जैसे हैं दिग्गज क्लाइंट्स
