डाटा, तेल या रिटेल, मुकेश अंबानी की तिजोरी में कहां से आ रही सबसे ज्यादा दौलत, हैरान कर देगी ये रिपोर्ट!
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली RIL ने Q1FY25 के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने रिकॉर्ड 30,783 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. मोटे तौर पर रिलायंस को इसके ऑयल और गैस कारोबार के लिए जाना जाता है. लेकिन, यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि अंबानी की तिजोरी में सबसे ज्यादा दौलत किस सेगमेंट से आ रही है?

RIL Q1 FY26 Result Analysis: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की पहचान इसका ऑयल एंड गैस और ऑयल टू केमिकल बिजनेस है. लेकिन, बदलते दौर के साथ रिलायंस की पहचान भी बदल रही है. अब रिलायंस ऑयल एंड गैस से ज्यादा टेक्नोलॉजी ड्रिवन कंपनी बन गई है. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही RIL के तिमाही नतीजे बताते हैं कि कंपनी ने परंपरागत ऊर्जा कारोबार से आगे बढ़कर अब डिजिटल और रिटेल सेक्टर में भी अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया है. जानते हैं, रिलायंस की कमाई का बड़ा हिस्सा कहां से आ रहा है?
किस सेक्टर का कितना EBITDA ?
देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में रिकॉर्ड 58,024 करोड़ रुपये का EBITDA और 30,783 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. पिछले कई क्वार्टर से कंपनी की कमाई के पैटर्न में लगातार बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, इस बार यह बदलाव और स्पष्ट हो गया है. क्योंकि तेल और गैस जैसे पारंपरिक कारोबार की तुलना में रिलायंस को इसके टेलीकॉम, रिटेल और डिजिटल सेवाओं से ज्यादा कमाई हो रही है.
सेगमेंट | EBITDA (₹ करोड़) | YoY बदलाव (%) |
---|---|---|
डिजिटल सर्विसेज (Jio) | 18,312 | +22.6% |
तेल से रसायन (O2C) | 14,511 | +10.8% |
रिटेल (RRVL) | 6,381 | +12.7% |
तेल और गैस | 4,996 | -4.1% |
अन्य | 2,589 | +29.2% |
टेलिकॉम का दबदबा
रिलायंस का टेलीकॉम और डिजिटल सर्विस प्लेटफॉर्म Jio Platforms Ltd ने कुल 18,312 करोड़ का EBITDA दर्ज किया, जो कंपनी के कुल EBITDA का करीब 32 फीसदी है. कंपनी के 5G सब्सक्राइबर्स की संख्या 20 करोड़ पार हो गई है. इसके अलावा और होम कनेक्ट्स ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या भी 2 करोड़ हो गई है. Jio का ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू पर यूजर भी बढ़कर 208.8 रुपये हो गया है, इसमें सालाना आधार पर 14.9% की वृद्धि हुई है.
रिटेल ने भी दिया दम
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) का EBITDA 6,381 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12.7% ज्यादा है. रिटेल कारोबार ने 84,171 करोड़ के रेवेन्यू के साथ 388 नए स्टोर्स की शुरुआत की है. इसके अलावा ग्राहकों का बेस बढ़कर 35.8 करोड़ हो गया है.
ऑयल टू केमिकल स्थिर
लंबे समय तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के रेवेन्यू और प्रॉफिट में सबसे अहम योगदान देने वाले O2C यानी ऑयल टू केमिकल सेगमेंट का EBITDA 14,511 करोड़ रुपय रहा है. सालाना आधार पर इसमें 10.8% की वृद्धि हुई है. हालांकि इस सेगमेंट के रेवेन्यू में 1.5% की गिरावट हुई है. हालांकि, इस दौरान Jio-bp के जरिये डोमेस्टिक फ्यूल की बिक्री बढ़ने से मार्जिन में सुधार हुआ है.
तेल और गैस में गिरावट
रिलायंस इंडस्ट्रीज की पहचान रहे ऑयल एंड गैस सेगमेंट का EBITDA 4,996 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 4.1% कम है. कंपनी को KGD6 गैस उत्पादन में गिरावट और CBM गैस की कीमतों में कमी की वजह से नुकसान हुआ है. इस सेक्टर के रेवेन्यू में भी 1.2 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, सेगमेंट का EBITDA मार्जिन 81.9% रहा.
सेगमेंट | EBITDA (₹ करोड़) | YoY बदलाव (%) | EBITDA मार्जिन (%) | मुख्य कारण |
---|---|---|---|---|
Jio Platforms | 18,312 | +22.6% | 51.8% | ARPU में ग्रोथ, 5G सब्सक्राइबर्स में उछाल |
Oil to Chemicals | 14,511 | +10.8% | 9.4% | फ्यूल सेल्स और क्रैक मार्जिन में बढ़त |
Retail | 6,381 | +12.7% | 8.7% | ग्रॉसरी, फैशन, स्टोर नेटवर्क में तेजी |
Oil & Gas | 4,996 | -4.1% | 81.9% | KGD6 में उत्पादन गिरावट, CBM कीमतों में कमी |
Jio Financial Services | 1,511 | NA (New Entity) | ~46%* | कंज्यूमर फाइनेंस, इंश्योरेंस वितरण, NBFC ऑपरेशन |
डाटा बना न्यू ऑयल
RIL के लिए अब डाटा नया ऑयल बन गया है. इस सेगमेंट से RIL की आय में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यह कंपनी की बदली हुई रणनीति को दिखाता है, जिसमें अब कंपनी टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर सेंट्रिक बन रही है.
कंपनी के भविष्य को लेकर क्या बोले मुकेश अंबानी?
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने तिमाही नतीजों के बाद एक बयान में कहा कि रिलायंस समावेशी विकास, तकनीकी नवाचार और एनर्जी ट्रांसफॉर्मेशन के माध्यम से भारत की विकास यात्रा में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारे व्यवसायों का प्रदर्शन देखकर मुझे विश्वास है कि रिलायंस हर 4-5 साल में दोगुना होने के अपने शानदार ट्रैक रिकॉर्ड को बरकरार रखेगा.
Latest Stories

FDI में गिरावट से चिंतित सरकार, Niti Aayog ने चीनी कंपनियों को निवेश में छूट का दिया प्रस्ताव

Jio का ‘5G Formula’ हिट! मुकेश अंबानी की JPL का प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़ा, मुनाफे की हुई बारिश

Reliance Retail Q1 FY26: मुनाफे में 28% उछाल, जानें फैशन-फूड या इलेक्ट्रॉनिक्स, किसने कराई कमाई
