सोमवार को 50 रुपये के इस शेयर पर रहेगी नजर, कंपनी ने की है बड़ी डील; कई सेक्टर में फैला है कारोबार

One Point One Solutions Share: अपने रणनीतिक प्रयासों के बावजूद वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयर को हाल के महीनों में गिरावट का सामना करना पड़ा है. कंपनी बैंकिंग, बीमा, टेलीकॉम, ई-कॉमर्स और स्वास्थ्य सेवा सहित कई उद्योगों में काम करती है.

कंपनी ने अधिग्रहण के लिए बड़ी डील की है. Image Credit: Getty image

One Point One Solutions Share: सोमवार 21 जुलाई को बाजार खुलने पर स्मॉल-कैप कंपनी वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयरों पर नजर रहेगी, क्योंकि कंपनी ने एक रणनीतिक अंतरराष्ट्रीय अधिग्रहण की घोषणा की है. बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) सर्विस प्रोवाइडर ने कहा है कि वह सिंगापुर बेस्ड आईटीएनिटी प्राइवेट लिमिटेड (ITNITY PTE. LTD.) का 7.6 मिलियन डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यू पर अधिग्रहण करेगी. यह कदम आईटीक्यूब सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के हालिया अधिग्रहण के बाद, कंपनी द्वारा अपनी वैश्विक उपस्थिति और सेवाओं का विस्तार करने की दिशा में निरंतर प्रयास को दर्शाता है.

अधिग्रहण के लिए टर्म शीट पर साइन

वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, वन पॉइंट वन सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड ने आईटीएनिटी प्राइवेट लिमिटेड में 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक टर्म शीट पर साइन किए हैं. सिंगापुर की यह कंपनी डिजिटल ग्राहक जुड़ाव सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है और इस डील से ओपीओ की टेक-बेस्ड कंज्यूमर सर्विस कैपेसिटी में इजाफा होने की उम्मीद है.

कंपनी की रणनीति

कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण भारतीय सीमाओं से परे अपने ऑपरेशन का विस्तार करने की उसकी लॉन्ग टर्म रणनीति के अनुरूप है. इसका उद्देश्य ऑपरेशनल इंटीग्रेशन के माध्यम से तालमेल को बढ़ावा देना और अपने डिजिटल जुड़ाव और कॉन्टैक्ट सेंटर पोर्टफोलियो का विस्तार करना है, जिससे खुद को एक पूर्ण-स्तरीय ग्लोबल सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में स्थापित किया जा सके.

वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस का कारोबार

वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड, बीपीओ, केपीओ, आईटी, टेक्नोलॉजी एंड ट्रांसफॉर्मेशन तथा एनालिटिक्स में व्यापक सेवाएं प्रदान करता है. कंपनी बैंकिंग, बीमा, टेलीकॉम, ई-कॉमर्स और स्वास्थ्य सेवा सहित कई उद्योगों में काम करती है. इसके ग्राहकों में कई हाई डेलपल्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ-साथ पारंपरिक व्यवसाय भी शामिल हैं.

शेयर में गिरावट

अपने रणनीतिक प्रयासों के बावजूद वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयर को हाल के महीनों में गिरावट का सामना करना पड़ा है. पिछले एक साल में शेयर में 25 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. जून में 19.5 फीसदी की भारी गिरावट के बाद, अकेले जुलाई में ही इसमें 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.

इससे पहले मई में शेयर में 6 फीसदी और अप्रैल में 26.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी. हालांकि, यह गति स्थिर नहीं रही है. मार्च में 5.3 फीसदी, फरवरी में 6.7 फीसदी और जनवरी में 2.3 फीसदी की गिरावट आई. निवेशक अब इस बात पर कड़ी नजर रखेंगे कि क्या प्रस्तावित अधिग्रहण शेयर में निरंतर सुधार के लिए जरूरी गति प्रदान करता है या नहीं.

शुक्रवार 1 जुलाई के कारोबार में वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयर 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 50.12 रुपये पर बंद हुए.

यह भी पढ़ें: लैपटॉप और डेस्कटॉप रिपेयर करने वाली कंपनी ला रही IPO, अमेरिका-यूरोप तक करोबार, जानें- प्राइस बैंड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.