डिफेंस स्टॉक में खलबली, HAL और BDL समेत ये शेयर धड़ाम; इन वजहों से निवेशकों ने बनाई दूरी

18 जुलाई को डिफेंस सेक्टर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. HAL, BDL, Cochin Shipyard, और Data Patterns जैसे प्रमुख शेयरों में 2 फीसदी से 4 फीसदी तक की गिरावट हुई. Nifty India Defence Index भी 2 फीसदी गिरकर 8186 पर पहुंच गया. पिछले तीन महीने में जहां इन शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई थी, वहीं अब निवेशकों की सतर्कता और बाजार की कमजोरी से दबाव बना है.

डिफेंस स्टॉक्स Image Credit: Freepik.com

Defence stocks: शुक्रवार यानी 18 जुलाई को भारतीय डिफेंस स्टॉक्स में तेज गिरावट देखने को मिली. इसके चलते Nifty India Defence Index 169 अंक (2.03 फीसदी) लुढ़ककर 8186.50 के स्तर पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह और एक महीने में इस इंडेक्स में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इस गिरावट के बावजूद साल की शुरुआत में डिफेंस स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई थी. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी सैन्य कार्रवाइयों से इस सेक्टर में निवेशकों का भरोसा बढ़ा था. इसके अलावा, रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-ईरान तनाव ने भी इन शेयरों को समर्थन दिया. हालांकि अब वैश्विक स्तर पर जियोपॉलिटिकल टेंशन में कमी आने से इन शेयरों पर दबाव बना हुआ है. आइए जानते हैं, आज किन-किन डिफेंस शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

कौन-कौन से शेयर हुए प्रभावित

आज कई डिफेंस कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई. इसमें Bharat Dynamics (BDL) और Data Patterns में सबसे अधिक गिरावट रही. वहीं Hindustan Aeronautics (HAL) और Cochin Shipyard के शेयर भी गिरे हैं. इसके अलावा BEML, Astra Microwave, Mazagon Dock, Bharat Electronics (BEL) और Solar Industries के शेयरों में भी लगभग 2 फीसदी तक गिरावट देखी गई.

कितने गिरे शेयर

Bharat Dynamics (BDL) का शेयर इंट्रा डे में 3.55 फीसदी गिरकर 1680 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Data Patterns का शेयर 4.10 फीसदी गिरकर 2777 रुपये पर पहुंच गया है. Hindustan Aeronautics (HAL) में 2.49 फीसदी और Cochin Shipyard में 2.48 फीसदी की गिरावट हुई है.

BEML में 2.45 फीसदी, Astra Microwave में 1.39 फीसदी, Mazagon Dock में 1.71 फीसदी, Bharat Electronics (BEL) में 1.81 फीसदी और Solar Industries में 1.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

कंपनीगिरावट (%)शेयर मूल्य (रुपये में)
Bharat Dynamics (BDL)3.55 फीसदी1,680
Data Patterns4.10 फीसदी2,777
Hindustan Aeronautics (HAL)2.49 फीसदी4,658
Cochin Shipyard2.48 फीसदी1,865
BEML2.45 फीसदी4,413
Astra Microwave1.39 फीसदी974
Mazagon Dock1.71 फीसदी2,994
Bharat Electronics (BEL)1.81 फीसदी396
Solar Industries1.35 फीसदी14,937

निफ्टी इंडिया डिफेंस में लगातार गिरावट

Nifty India Defence Sectoral Index में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. आज यह इंडेक्स 169.05 अंक (2.02 फीसदी) लुढ़ककर 8,188.15 अंक पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह में इसमें 3.82 फीसदी और एक महीने में 7.57 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले तीन महीनों में यह इंडेक्स 23.99 फीसदी चढ़ा है.

यह भी पढ़ें: इस तेल कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान, इतने दिनों में 19 फीसदी चढ़ा है शेयर, जान लीजिए रिकॉर्ड डेट

क्यों हो रही है गिरावट

  • मुनाफावसूली: हालिया रैली के बाद निवेशक ऊंचे स्तरों पर मुनाफा बुक कर रहे हैं.
  • वैल्यूएशन को लेकर चिंता: विश्लेषकों का मानना है कि डिफेंस स्टॉक्स अब अधिक वैल्यूएशन की स्थिति में हैं.
  • जियोपॉलिटिकल टेंशन में कमी: भारत-पाकिस्तान और इजरायल-ईरान जैसे तनावों के कम होने से सेक्टर को पहले जितना समर्थन नहीं मिल रहा.
  • बाजार का सुधार: कुछ बड़े सेक्टर्स (जैसे बैंकिंग में करीब 1 फीसदी की गिरावट) में कमजोरी का असर डिफेंस शेयरों पर भी पड़ा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.