इस तेल कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान, इतने दिनों में 19 फीसदी चढ़ा है शेयर, जान लीजिए रिकॉर्ड डेट
Chennai Petroleum Dividend: चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार की एंटरप्राइज और IOCL की एक ग्रुप कंपनी है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयरों में हाल के दिनों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. .

Chennai Petroleum Dividend: चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि वो 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल इक्विटी डिविडेंड देगी. इसके लिए शुक्रवार 1 अगस्त की तारीख को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर द्वारा 25 अप्रैल 2025 को इस डिविडेंड को प्रस्तावित किया गया था. प्रस्तावित डिविडेंड को आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में सदस्यों की स्वीकृति की प्रतीक्षा है. इसे स्वीकृति मिल जाती है, तो डिविडेंड एजीएम के बाद 30 दिनों के भीतर पात्र सदस्यों को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
डिविडेंड पर टैक्स
जैसा कि एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि आयकर अधिनियम 1961 के तहत, शेयरधारकों द्वारा प्राप्त डिविडेंड टैक्सेशन के अधीन हैं. चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को डिविडेंड भुगतान के समय सोर्स पर टैक्स (TDS) काटना आवश्यक है. सदस्यों से अनुरोध है कि वे बुधवार 13 अगस्त 2025 तक या उससे पहले संबंधित दस्तावेज जमा करें ताकि कंपनी लागू टीडीएस दर निर्धारित कर सके. डिविडेंड पर टीडीएस के बारे में अधिक जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
IOCL ग्रुप की कंपनी
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार की एंटरप्राइज और IOCL की एक ग्रुप कंपनी है. चेन्नई पेट्रोलियम के शेयर की कीमत शुक्रवार को 751.40 रुपये प्रति शेयर पर ओपन हुई. शेयर ने 768.15 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे हाई और 744.55 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे लो लेवल को छुआ.
शेयरों में आई है तेजी
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयरों में हाल के दिनों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. पिछले एक महीने में चेन्नई पेट्रोलियम के शेयर 19 फीसदी के करीब चढ़े हैं. ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में उबाल आया, जिसकी वजह से चेन्नई पेट्रोलियम के शेयर रॉकेट हो गए.
दरअसल, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से चेन्नई पेट्रोलियम जैसी रिफाइनरियों को फायदा होता है, क्योंकि इससे उनके ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) में बढ़ोतरी की उम्मीद बढ़ जाती है. वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के दौरान तेल की ऊंची कीमतों ने तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) के मुनाफे पर असर डाला था.
यह भी पढ़ें: 3 गुना उछल सकता है इस सीमेंट कंपनी का शेयर, 11% की तेजी से धूम; कीमत 50 रुपये से कम
Latest Stories

सीमेंट स्टॉक्स में तेजी, सागर और JK समेत इन कंपनियों के शेयर उछले; जानें क्या है कारण

NSE पर लिस्टिंग की तैयारी में 53 रुपये वाला ये स्टॉक, 5 साल में दिया 1350% रिटर्न; FII ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी

FIIs ने जमकर की बिकवाली, 5 दिन में शेयर बाजार से निकाले 10169 करोड़ रुपये; DII अब भी मेहरबान
