कंसाई नेरोलैक पेंट्स पर बुलिश है ब्रोकरेज, बढ़ा दिया टारगेट प्राइस; कंपनी ने कमाया इतना मुनाफा

Kansai Nerolac Paints Share: दूसरी तिमाही के दौरान भारी और लंबे मानसून के कारण सजावटी वस्तुओं की कुल मांग प्रभावित हुई. हालांकि, कंपनी कंस्ट्रक्शन केमिकल, वॉटरप्रूफिंग, लकड़ी की फिनिशिंग और परियोजनाओं के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

कंसाई नेरोलैक पेंट्स शेयर आउटलुक. Image Credit: Getty image

Kansai Nerolac Paints Share: कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 26 की सितंबर तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 11.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और यह 133.31 करोड़ रुपये हो गया. कंसाई नेरोलैक पेंट्स ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में 119.76 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. हालांकि, वित्त वर्ष 26 की सितंबर तिमाही में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 1,954.18 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,951.37 करोड़ रुपये था. मजबूत आंकड़े बाद ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल (PL Capital) कंसाई नेरोलैक पेंट्स के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहा है.

शॉर्ट टर्म भविष्य आउटलुक

ब्रोकरेज फर्म ने अपने ताजा नोट में लिखा, ‘कंसाई का शॉर्ट टर्म भविष्य आउटलुक आशावादी है, क्योंकि औद्योगिक पेंट्स में मजबूत ग्रोथ, ऑटोमोटिव और सामान्य औद्योगिक दोनों में इसकी बिक्री का 45 फीसदी उद्योग में सबसे अधिक योगदान है. इसके अलावा शादी और त्योहारों के मौसम और पेंट+ इनोवेशन से निरंतर लाभ के कारण तीसरी/चौथी तिमाही में डेकोरेटेड वॉल्यूम में वृद्धि की संभावना है. साथ ही बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और अनुकूल मैक्रो वातावरण में बेहतर मांग परिदृश्य के कारण 13-14 फीसदी का लगातार मार्जिन गाइडेंस है.’

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंसाई नेरोलैक पेंट्स अपने डोकोरेटेड मार्केट में हिस्सेदारी बनाए रखने की योजना बना रहा है.

  • इनोवेशन और पेंट+ पहलों के तहत नए लॉन्च (सेल्स का 10%)
  • नेक्स्टजेन नेरोलैक शॉप में वितरण सुधार
  • बढ़ते पैमाने और परियोजनाओं व्यवसाय पर फोकस
  • नॉन-ऑटो औद्योगिक क्षेत्रों में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश (इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, समुद्री आदि) और पाउडर कोटिंग्स (टिकाऊ वस्तुओं के लिए पॉजिटिव आउटलुक) के कारण दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है.

टारगेट प्राइस

पीएल कैपिटल ने कहा,’हमें वित्त वर्ष 26-28 के दौरान 8/9% की वॉल्यूम ग्रोथ और 70 बेसिस प्वाइंट के मार्जिन विस्तार की उम्मीद है. हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 26-28 के दौरान बिक्री में 7% की कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ (CAGR) और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 8.2% रहेगा. हम इस शेयर का वैल्यूएशन 26xसितंबर27 प्रति शेयर आय (कोई बदलाव नहीं) पर करते हैं और 265 रुपये (पहले ₹272) का टारगेट प्राइस सेट करते हैं. Accumulate को बनाए रखें.

प्रभावित हुई डिमांड

दूसरी तिमाही के दौरान भारी और लंबे मानसून के कारण सजावटी वस्तुओं की कुल मांग प्रभावित हुई. कंपनी कंस्ट्रक्शन केमिकल, वॉटरप्रूफिंग, लकड़ी की फिनिशिंग और परियोजनाओं के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कंसाई नेरोलैक ने अपनी इनकम डिटेल्स में कहा, ‘दिवाली का छोटा मौसम और लगातार मानसून शॉर्ट टर्म में ग्रोथ को प्रभावित कर सकता है.’

जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितता के साथ-साथ विदेशी करेंसी मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव के बावजूद कच्चे माल की कीमतें स्थिर रहीं. कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 249 रुपये पर बंद हुए.

यह भी पढ़ें: दोस्त से उधार लेकर खरीदा लॉटरी टिकट, लगा 11 करोड़ का जैकपॉट; सब्जी बेचने वाले की चमक गई किस्मत

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.