दोस्त से उधार लेकर खरीदा लॉटरी टिकट, लगा 11 करोड़ का जैकपॉट; सब्जी बेचने वाले की चमक गई किस्मत

Punjab Lottery: मोगा की यात्रा के दौरान अपने और अपनी पत्नी के लिए दो टिकट खरीदने के लिए अपने एक दोस्त से 1,000 रुपये उधार लिए थे. पंजाब राज्य लॉटरी विभाग के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि सेहरा 11 करोड़ रुपये का इनाम लेने के लिए आगे आए हैं.

सब्जी बेचने वाली की चमकी किस्मत. Image Credit: ANI Video Grab

Punjab Lottery: जयपुर जिले के कोटपुतली गांव के निवासी अमित सेहरा के लिए पंजाब की एक यात्रा जिंदगी बदल देने वाली साबित हुई है. उन्होंने पंजाब में दिवाली बंपर लॉटरी में 11 करोड़ रुपये जीते हैं. सेहरा ने मोगा की यात्रा के दौरान अपने और अपनी पत्नी के लिए दो टिकट खरीदने के लिए अपने एक दोस्त से 1,000 रुपये उधार लिए थे. उनकी पत्नी का टिकट तो सिर्फ 1,000 रुपये में बिका, लेकिन उनका टिकट जैकपॉट विनर निकला. एक टिकट ने सेहरा की पूरी किस्मत ही पलट दी है.

दूर हो गया सारा दुख

सेहरा ने एएनआई को बताया कि मैं अपनी खुशी बयां नहीं कर सकता. मैं पंजाब सरकार और लॉटरी एजेंसी का शुक्रिया अदा करता हूं. आज मेरा सारा दुख दूर हो गया. उन्होंने आगे कहा कि वह ‘भगवान हनुमान के भक्त हैं. कृतज्ञता और करुणा के भाव से सेहरा ने कहा कि वह अपने दोस्त की दोनों बेटियों को 50-50 लाख रुपये देंगे. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी मां को खोया है, इसलिए मैं बेटियों का दर्द समझता हूं. बाकी पैसे मेरे बच्चों की शिक्षा और घर बनाने में लगेंगे.’

बठिंडा में खरीदा था टिकट

पंजाब राज्य लॉटरी विभाग के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि सेहरा 11 करोड़ रुपये का इनाम लेने के लिए आगे आए हैं. अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने बठिंडा से टिकट खरीदा था. विजेताओं को अपनी बैंक और पर्सनल जानकारी के साथ ओरिजनल टिकट पंजाब सरकार के ऑफिस में जमा करना होगा. क्लेम जमा करने के लिए कोई शुल्क नहीं है.’

अधिकारी ने लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से भी आगाह किया और स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार कोई ऑनलाइन लॉटरी योजना नहीं चलाती. उन्होंने आगे कहा, ‘हम केवल पेपर की लॉटरी चलाते हैं, जिन्हें अधिकृत काउंटरों से खरीदा जा सकता है. पंजाब राज्य दिवाली बंपर लॉटरी के नतीजे 31 अक्टूबर को घोषित किए गए.

सब्जी बेचते हैं सेहरा

सेहरा ने बताया कि मैं अपने बच्चों का पेट पालने के लिए सड़कों पर आलू, प्याज और टमाटर बेचता हूं. लेकिन मैं उन्हें अफसर बनाने का सपना देखता था. मुझे विश्वास था कि भगवान एक दिन मेरी प्रार्थना सुनेंगे. सब्जी बेचते समय कई बार मुझे ताने सुनने पड़ते थे, पुलिसवाले अक्सर मेरे साथ बदसलूकी करते थे, लेकिन मुझे ये सब सहना पड़ता था. बजरंग बली ने मुझे अपने बेटों को अच्छी जिंदगी देने की शक्ति दी है.

ऐसे खरीदा टिकट

35 वर्षीय सेहरा ने बताया कि वह अपने दोस्त मुकेश के साथ राजस्थान से मोगा में अपने चाचा से मिलने आए थे. मोगा जाते समय वे बठिंडा में चाय पीने के लिए रुके थे, तभी उन्हें लॉटरी टिकट की एक दुकान दिखाई दी और अपने दोस्त के कहने पर उसने दो टिकट खरीद लिए. 1 नवंबर को मुकेश ने उन्हें फोन करके बताया कि उन्होंने उन दो टिकटों पर 11 करोड़ रुपये और 1,000 रुपये जीत लिए हैं. उन्होंने बताया कि वह पिछले दो-तीन साल से इस दृढ़ विश्वास के साथ लॉटरी खरीद रहे थे कि एक दिन जरूर जैकपॉट लगेगा.

यह भी पढ़ें: नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! AICPI-IW में बढ़ोतरी, 8वें वेतन आयोग पर क्या पड़ेगा असर?