Radico Khaitan Vs United Spirits: कौन अल्कोहल स्टॉक बनेगा बाजीगर, 617% रिटर्न के साथ ये भारी

जहां United Spirits ने ऑपरेटिंग मार्जिन और स्केल के मामले में मजबूती दिखाई है, वहीं Radico Khaitan ने रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ में शानदार प्रदर्शन किया है. कुल मिलाकर, इस तिमाही में Radico Khaitan की ग्रोथ रफ्तार ज्यादा दमदार रही, जबकि United Spirits स्थिर और लाभदायक स्थिति बनाए रखने में सफल रही.

Radico Khaitan Vs United Spirits Image Credit: Radico Khaitan, United Spirits website, canva

Radico Khaitan Vs United Spirits: देश की दो दिग्गज शराब बनाने वाली कंपनियां, Radico Khaitan और United Spirits ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं. निवेशकों के बीच यह जानने की उत्सुकता है कि दोनों में से किस कंपनी का प्रदर्शन ज्यादा दमदार रहा. रेवेन्यू, मुनाफे और मार्जिन के आधार पर. आइए दोनों कंपनियों के आंकड़ों की तुलना करके जानते हैं कि किस स्टॉक निवेशकों को ज्यादा मुनाफा दिया है और नतीजों में किसने बाजी मारी है.

रेवेन्यू: Radico Khaitan ने दिखाई तेज रफ्तार

Radico Khaitan ने Q2 FY26 में कुल ऑपरेशनल रेवेन्यू 1,494 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही (1,116 करोड़ रुपये) से 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर इसमें 0.8 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

दूसरी ओर, United Spirits का Q2 FY26 में ऑपरेशनल रेवेन्यू 3,173 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल (2,844 करोड़ रुपये) से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 5 प्रतिशत बढ़कर 3,021 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया.

EBITDA (ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस)

Radico Khaitan का EBITDA 236 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही (162 करोड़ रुपये) से 45 प्रतिशत ज्यादा है. QoQ आधार पर भी कंपनी का EBITDA 2.4 प्रतिशत बढ़कर 231 करोड़ रुपये हुआ. कंपनी के EBITDA मार्जिन में 130 बेसिस पॉइंट (bps) का सुधार देखा गया.

वहीं, United Spirits का EBITDA 659 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल (500 करोड़ रुपये) से 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. QoQ आधार पर भी यह 3 प्रतिशत बढ़कर 638 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंचा. कंपनी के EBITDA मार्जिन में 300 bps की बढ़ोतरी हुई.

नेट प्रॉफिट: Radico Khaitan ने सबसे ज्यादा छलांग लगाई

Radico Khaitan का नेट प्रॉफिट 139 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही (82.2 करोड़ रुपये) से 69 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी है. QoQ आधार पर कंपनी का मुनाफा 4 प्रतिशत बढ़कर 133 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंचा.

दूसरी ओर, United Spirits ने नेट प्रॉफिट 464 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले साल (341 करोड़ रुपये) से 36 प्रतिशत ज्यादा है. QoQ आधार पर कंपनी का मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़ा, जो 417 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया.

स्टॉक का हाल: कौन किस पर भारी

United Spirits: स्टॉक मंगलवार को 1,450.9 रुपये पर 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. बीते एक हफ्ते में शेयर 7.33 प्रतिशत चढ़ा है. पिछली तिमाही में 8.3 प्रतिशत और पिछले एक साल में 1.03 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. पिछले 5 सालों में स्टॉक 176 प्रतिशत उछला है.

Radico Khaitan: शेयर मंगलवार को 3,199.6 रुपये पर 0.19 प्रतिशत ऊपर रहा. पिछले एक हफ्ते में 0.35 प्रतिशत, पिछली तिमाही में 14.34 प्रतिशत और पिछले एक साल में 33.34 प्रतिशत की बढ़त रही. पिछले 5 सालों में यह शेयर 617 प्रतिशत तक उछल चुका है.

इसे भी पढ़ें- भारतीय नौसेना की फेवरेट बनी यह कंपनी, शेयरधारकों की हुई चांदी! भाग रहा शेयर

किसने मारी बाजी?

जहां United Spirits ने ऑपरेटिंग मार्जिन और स्केल के मामले में मजबूती दिखाई है, वहीं Radico Khaitan ने रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ में शानदार प्रदर्शन किया है. कुल मिलाकर, इस तिमाही में Radico Khaitan की ग्रोथ रफ्तार ज्यादा दमदार रही, जबकि United Spirits स्थिर और लाभदायक स्थिति बनाए रखने में सफल रही.

इसे भी पढ़ें- इस पेनी स्टॉक पर विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव, खरीदे करोड़ों शेयर, अभी 36% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.