ये सीमेंट स्टॉक देगा 60 रुपये का डिविडेंड, 21 जुलाई है रिकॉर्ड डेट
देश की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 60 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 जुलाई तय की गई है और भुगतान 5 अगस्त 2025 या उसके बाद किया जाएगा. जानें कैसा है इस स्टॉक का परफार्मेंस.
Dividend Stock: देश की प्रमुख सीमेंट निर्माता कंपनियों में से एक Shree Cement Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने 60 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है. यह डिविडेंड कंपनी के बोर्ड की ओर से सिफारिश के बाद 4 अगस्त 2025 को होने वाली 46वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के लिए रखा जाएगा. AGM में मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का भुगतान 5 अगस्त 2025 या उसके बाद किया जाएगा.
क्या है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दी है. कंपनी के मुताबिक 21 जुलाई 2025 को जिन निवेशकों के पास श्री सीमेंट के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे. यह जानकारी कंपनी ने 11 जुलाई 2025 को अपने एक्सचेंज फाइलिंग में दी. श्री सीमेंट ने इस साल मई में वित्तीय नतीजों के साथ डिविडेंड की घोषणा की थी. कंपनी ने कहा कि यह डिविडेंड 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर दिया जाएगा.
कैसा रहा वित्तीय नतीजा?
वित्तीय नतीजों की बात करें तो मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा गिरा है. श्री सीमेंट का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 14.9 फीसदी की गिरावट के साथ 575 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 675.75 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. हालांकि, कंपनी की बाजार में मजबूत स्थिति बरकरार है और वह भारत की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है.
कंपनी की ओर से दिए गए पुराने डिविडेंड पर नजर डालें तो श्री सीमेंट ने फरवरी 2025 में भी 50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था. पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 50 रुपये का अंतरिम और 55 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था. इस तरह कंपनी निवेशकों को नियमित रूप से लाभांश देती रही है, जिससे यह शेयरधारकों के लिए भरोसेमंद कंपनी मानी जाती है.
क्या है शेयरों का हाल?
शुक्रवार, 18 जुलाई को कंपनी के शेयरों में गिरावट दिखी. श्री सीमेंट के शेयर BSE पर 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 30,773.10 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. इस दौरान निवेशकों को एक दिन में 78.60 रुपये का नेगेटिव रिटर्न मिला. पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयरों में 3.27 फीसदी की तेजी आई. यानी इस दौरान स्टॉक का भाव 973.15 रुपये बढ़ा है. वहीं 1 साल के दौरान शेयर का भाव 10.34 फीसदी चढ़ा है. पिछले 52 हफ्तों में इस शेयर ने 31,924.55 रुपये का उच्चतम स्तर और 23,500.15 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 1,11,315 करोड़ रुपये है, जिससे यह अपने सेगमेंट में सबसे महंगा शेयरों में से एक माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Tata Steel vs JSW Steel: कौन है इस सेक्टर की असली दिग्गज, ब्रोकरेज ने बताया कहां होगी कमाई
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.