Tata Steel vs JSW Steel: कौन है इस सेक्टर की असली दिग्गज, ब्रोकरेज ने बताया कहां होगी कमाई

स्टील के सेक्टर के दो दिग्गज कंपनी JSW Steel और Tata Steel की तुलना करने वाले हैं. जानेंगे कि किसका परफॉर्मेंस कैसा रहा है. चूंकि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा स्टील उत्पादक देश है. इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, रियल एस्टेट की मांग ने इसमें नई एनर्जी ला दी है. आइए इनकी तुलना करते हैं.

JSW Steel Vs Tata Steel Image Credit: Canva

JSW Steel Vs Tata Steel: पिछले एक महीने में निफ्टी मेटल इंडेक्स में जोरदार तेजी रही. इस दौरान यह इंडेक्स 2.32 फीसदी चढ़ा है. ये तेजी तब आई जब जियो पॉलिटकल टेंशन अपने चरम पर रहा. भारत की स्टील इंडस्ट्री देश के विकास इंजन का अहम हिस्सा भी है. यह सेक्टर हर साल तेजी से प्रोडक्शन बढ़ा रहा है. इसका कारण है इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट की मांग, और सरकारी पहल, मेक इन इंडिया और स्मार्ट सिटी मिशन. इन सब के बीच आज इस सेक्टर के 2 दिग्गज शेयर JSW Steel और Tata Steel की तुलना करने वाले हैं

शेयरों का हाल

JSW Steel

  • JSW स्टील के शेयर 18 जुलाई ( 1 PM ) तक शेयर 1,028.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
  • शेयर ने 1 साल में 9.83 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • कंपनी के शेयरों ने 5 साल में 395 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है.
सोर्स-TradingView

Tata Steel

  • टाटा स्टील के शेयरों का भाव 18 जुलाई ( 1 PM ) तक 161.70 रुपये था.
  • इस स्टॉक में 1 साल में -3.53 फीसदी की गिरावट रही है.
  • वहीं, 5 साल में 360 फीसदी का अच्छा रिटर्न दिया है.
सोर्स-TradingView

JSW Steel का प्रोडक्शन कैपेसिटी

  • करेंट कैपेसिटी: 35.7 MTPA (भारत में 34.2, अमेरिका में 1.5)
  • 2027 तक टारगेट: 43.4 MTPA, जिसमें 41.9 भारत में शामिल है.

टाटा स्टील

टाटा स्टील लिमिटेड ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का कुल EBITDA 25,802 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा है. यह बढ़त भारत में अब तक के सबसे ज्यादा क्रूड स्टील प्रोडक्शन 2.17 करोड़ टन जो 4 फीसदी की बढ़ोतरी थी. भारत में हुई डिलीवरी कुल बिक्री का 68 फीसदी रही. कंपनी ने 2.2 मिलियन टन की कोल्ड रोल मिल से पहली स्टील शीट भी तैयार कर ली है, जो खासतौर पर ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री के लिए अहम है. इसने FY25 में भारत में रिकॉर्ड 21.7 MTPA प्रोडक्शन किया. जो 4 फीसदी की बढ़त रही.

वित्तीय स्थिति

JSW स्टील (FY25):

  • कुल रेवेन्यू: 1,68,824 करोड़ रुपये जो FY24 से 3.54 फीसदी कम रहा.
  • नेट प्रॉफिट: 3,491 करोड़ रुपये, जो पिछले साल के 8,973 करोड़ रुपये से 61.07 फीसदी कम रहा.

इसे भी पढ़ें- टाटा का ये शेयर बना रिटर्न मशीन! 5 साल में 880% रिटर्न, FII और म्यूचुअल फंड्स ने जताया भरोसा!

टाटा स्टील (FY25):

  • टोटल रेवेन्यू: 2,18,543 करोड़ रुपये. जो FY24 से 4.62 फीसदी कम रहा.
  • नेट प्रॉफिट: 3,174 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY24 में 4,910 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

किसका कितना टारगेट प्राइस

Emkay Global ने टाटा स्टील पर पर Buy रेटिंग दी है साथ ही इसका टारगेट प्राइस 185 रुपये प्रति शेयर बताया है. वहीं Motilal Oswal Financial Services ने JSW स्टील के शेयरों के लिए BUY रेटिंग दी है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस 1,150 रुपये बताया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.