विदेशी मुद्रा भंडार में आई 3 अरब डॉलर से ज्यादा की कमी, लगातार दूसरे सप्ताह हुई गिरावट
RBI के आंकड़ों के अनुसार, 11 जुलाई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.064 अरब डॉलर घटकर 696.672 अरब डॉलर रह गया. फॉरेन करेंसी एसेट्स और सोने के मूल्य में कमी इस गिरावट का प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 3.064 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 696.672 अरब डॉलर पर आ गया है. यह लगातार दूसरा सप्ताह है, जब विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट हुई है. रिवर्ज बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 11 जुलाई को समाप्त सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व के अहम हिस्से FCA यानी फॉरेन करेंसी एसेट्स में सबसे ज्यादा गिरावट हुई. इसके अलावा सोने के दाम में आई कमजोरी का असर भी कुल मुद्रा भंडार के आकार पर देखने को मिला है. इससे पहले 4 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 3.049 अरब डॉलर की कमी आई थी.
रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में क्या?
रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 11 जुलाई को समाप्त सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे बड़ी गिरावट FCA में देखने को मिली, जो 2.477 अरब डॉलर घटकर 588.81 अरब डॉलर पर आ गया है. FCA में डॉलर के मुकाबले अन्य मुद्राओं जैसे यूरो, पाउंड और येन के उतार-चढ़ाव का असर होता है. इसके अलावा, गोल्ड रिजर्व में भी 49.8 करोड़ डॉलर की गिरावट आई, जिससे इसका मूल्य 84.348 अरब डॉलर पर सिमट गया. इसी तरह, स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDRs) का आंकड़ा 6.6 करोड़ डॉलर घटकर 18.802 अरब डॉलर रह गया, जबकि IMF में भारत की रिजर्व स्थिति भी 2.4 करोड़ डॉलर कम होकर 4.711 अरब डॉलर पर आ गई.
अब तक का उच्चतम स्तर
भारत का फॉरेक्स रिजर्व 27 सितंबर, 2024 को 704.885 अरब डॉलर के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इसके बाद लगातार 8 सप्ताह गिरावट का दौर चला. फिलहाल, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार इसके ऑल टाइम हाई से महज 8.2 अरब डॉलर कम है.
क्या है गिरावट का कारण?
विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के दो प्रमुख कारण रहे. पहला कारण FCA के मूल्य में 2.477 अरब डॉलर की कमी रही. यह घटकर 588.81 अरब डॉलर रहा. इसके अलावा गोल्ड रिजर्व में सोने की कीमत में आई कमी का आर भी देखने को मिला.
Latest Stories

डाटा, तेल या रिटेल, मुकेश अंबानी की तिजोरी में कहां से आ रही सबसे ज्यादा दौलत, हैरान कर देगी ये रिपोर्ट!

Jio का ‘5G Formula’ हिट! मुकेश अंबानी की JPL का प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़ा, मुनाफे की हुई बारिश

Reliance Retail Q1 FY26: रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11% की ग्रोथ, लेकिन QoQ में गिरावट, जानें डिटेल
