टाटा का ये शेयर बना रिटर्न मशीन! 5 साल में 880% रिटर्न, FII और म्यूचुअल फंड्स ने जताया भरोसा!
टाटा समूह की इस कंपनी ने निवेशकों को खूब कमवाया है. बीते 5 वर्षों में कंपनी के शेयरों ने 880 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है. इस शेयर में म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेशकों ने खूब पैसा लगाया है.

Indian Hotels Company Share Price: टाटा ग्रुप की होटल कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 296 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा 248 करोड़ रुपये था. कंपनी के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. गुरुवार को IHCL का शेयर NSE पर 755.10 रुपये पर बंद हुआ. बीते 5 वर्षों में कंपनी के शेयरों ने 880 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है. इस शेयर में म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेशकों ने खूब पैसा लगाया है.
32 फीसदी बढ़ा है कंपनी का रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने मजबूत ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर ₹2,102 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की पहली तिमाही में 1,596 करोड़ रुपये था.
ऑपरेटिंग लेवल पर, कंपनी का EBITDA 29 फीसदी की बढ़त के साथ 637 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो कि पिछले साल जून तिमाही में 496 करोड़ रुपये था. हालांकि, इस दौरान EBITDA मार्जिन थोड़ा गिरकर 30.3 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 31 फीसदी था.
पांच साल में 880 फीसदी उछले हैं होटल कंपनी के शेयर
पिछले पांच वर्षों में इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. टाटा ग्रुप की इस जानी-मानी होटल कंपनी के शेयर 17 जुलाई 2020 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 76.99 रुपये पर थे, जो 17 जुलाई 2025 को बढ़कर 755.10 रुपये पर बंद हुए. इस दौरान शेयरों में कुल 880 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. चार साल की अवधि में कंपनी के शेयरों ने 409 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले तीन वर्षों में इनमें 201 फीसदी की तेजी आई है. दो साल की बात करें तो शेयरों में करीब 92 फीसदी का उछाल देखा गया है.

इंडियन होटल्स के शेयरों ने बीते 52 हफ्तों में 894.90 रुपये का हाई और 571.05 रुपये का निचला स्तर छुआ है. 17 जुलाई 2025 तक कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,06,935 करोड़ रुपये रहा.ॉ
Dolat Capital ने किया REDUCE
ब्रोकरेज हाउस Dolat Capital ने इसके शेयरों पर REDUCE रेटिंग दिया है, साथ ही इसके शेयरों का टारगेट प्राइस 800 बताया है.
विदेशी निवेशक और म्यूचुअल फंड ने जमकर लगाया पैसा
इस शेयर में विदेशी निवेशकों ने खूब पैसा लगाया है. विदेशी निवेशकों की इसमें हिस्सेदारी करीब 27 फीसदी है. इसके अलावा म्यूचुअल फंड ने इसमें भरोसा दिखाते हुए 14.04 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद, एक्सिस बैंक ने बिगाड़ा माहौल, टूट गए कई इंडेक्स

दुनिया की 272 कंपनियों ने Bitcoin में लगाया पैसा, जानें भारत से कौन; जिसने एक साल में दिया 300% रिटर्न

AWL से अडानी का फाइनल एक्जिट, ICICI सिक्योरिटीज ने दी Buy रेटिंग, बोला 37 फीसदी कराएगा कमाई
